एलन मस्क ने दिखाया वर्ल्ड लीडर्स का AI फैशन शो बिल गेट्स को फिर किया टारगेट, एलन मस्क ने हाल ही में एक ऐसा फैशन AI वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वर्ल्ड के टॉप लीडर्स जिनमें पॉलिटिकल लीडर्स और बिजनेसमैन को रैंप वॉक करते दिखाया है। विडियो में सभी ने काफी यूनिक पोशाक पहनी हुई है, तो कईयों के ब्रांडिंग लोगो आइकन भी नजर आया है।
X पर शेयर किया वीडियो
एलन मस्क के द्वारा एक ai जनरेटेड वीडियो X पर शेयर किया गया। जो काफी सुर्खियों में आ गया है। जिसमें दुनिया भर के बिजनेसमैन और राजनेता एक अजीबो गरीब अंदाज में रैंप वॉक करते नजर आए हैं। वीडियो में इनका ड्रेसिंग सेंस भी काफी मजेदार लग रहा है। इस वीडियो में मोदी, डॉनल्ड ट्रंप, किम जॉन, एलन मस्क, जो बाइडन, व्लादिमीर पुतिन, टिम कुक और पोप फ्रांसिस भी जबरदस्त अवतार में नजर आए हैं। इस वीडियो के अंत में एलोन मस्क ने माइक्रोसॉफ़्ट के संस्थापक बिल गेट्स को भी अनोखे अंदाज में टारगेट किया है। आइये इस बारे में विस्तार से पढ़ते हैं
प्रधानमंत्री मोदी का AI अवतार
इस एआई जेनरेटेड वीडियो में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी पारंपरिक वेशभूषा में दिखाया गया है। जो उनकी धार्मिकता का प्रतीक है। मोदी जी को भगवे रंग से मिलती-जुलती पोशाक में रैंप वॉक करते वीडियो में दिखाया गया है। दूसरी और व्लादिमीर पुतिन एक लग्जरी ब्रांड “LV” के आइकन वाली जबरदस्त ड्रेस में नजर आए। जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को व्हीलचेयर पर स्टाइलिस्ट कोर्ट और चश्मा पहने हुए दिखाया है।
एलोन मस्क खुद एस्ट्रोनॉट वाले एक सूट में नजर आए. शुरुआत में उन्होंने अपने आप को अर्धनग्न तस्वीर में दिखाया और फिर एनिमेशन के जरिए एस्ट्रोनॉट सूट पहनते हुए दिखाया है। जिस पर टेस्ला का लोगो प्रिंट किया हुआ है।
जिनपिंग का टेडी बियर अवतार
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को टेडी बेयर प्रिंटेड पोशाक में दिखाया है। जबकि दूसरी ओर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो को काफी मजेदार पोशाक में रैंप वॉक करते दिखाया है। दुनिया के तानाशाह शासक किम जॉन उन भी काफी बड़ी और हास्यास्पद पोशाक में फूट फॉरवर्डिंग करते दिखे हैं।
बराक ओबामा को दिए मल्टीपल अवतार
बराक ओबामा को लॉन्ग ब्लैक कोट और ब्लैक चश्मा में सजाया हुआ है। जबकि उनका दूसरा अवतार बॉस्केटबॉल जर्सी में भी तैयार किया गया है। उनके कई मल्टीप्ल अवतार वीडियो में दिखाए गए हैं, जिसमें वह कभी फाइटर तो कभी फुटबॉलर नजर आए हैं। हालांकि सभी अवतार में एक बड़ी कॉमन चीज देखने को मिली है। बराक ओबामा के कपड़ों पर होप (HOPE) शब्द हाईलाइट किया गया है। अब एलन मस्क के होप लिखने का क्या अर्थ है, और वह ऐसा करके किसी ओर ध्यान खींचना चाहते हैं। यह समझना बाकी रह गया है।
एलन ने बिल गेट्स की चुटकी ली
इस वीडियो में अमेजॉन के सीईओ जेफ़ बेजोस और एप्पल के मालिक की टीम भी अनोखे अवतार में नजर आए. एलन ने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बिल गेट्स को भी इस वीडियो में जगह दी है. जिसमे बिल गेट्स को ब्लैक कलर के शूट में दिखाया गया है।
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक पर बिल गेट्स कुछ समय रैंप वॉक करते हैं, उनके हाथ में एक बोर्ड होता है जिस पर लिखा होता है “रनवे ऑफ पावर” मगर जैसे-जैसे बिल गेट से आगे बढ़ते हैं, वह रनवे ऑफ पावर से एक प्ले कार्ड ब्लू स्क्रीन ऑफ़ डेथ में तब्दील हो जाती है। यह वही ब्लू स्क्रीन है जो हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट में आए क्राउड स्ट्राइक एरर के बाद दुनिया भर के लगभग 95% कंप्यूटर पर डिस्प्ले हो रही थी।
एलोन मस्क के माइक्रोसॉफ्ट में आए इस एरर को लेकर पहले भी बिल गेट्स की चुटकी ले चुके हैं. वह लगातार इस मुद्दे को ट्विटर पर हाईलाइट कर रहे हैं और उन्होंने इस AI जेनरेटेड वीडियो में भी बिल गेट्स की फिरकरी लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
एलन बताते है AI को खतरनाक
एलन मस्क ने शुरू से ही एआई को काफी खतरनाक बताते आए हैं। उनकी यह बातें काफी हद तक सही साबित होती हुई नजर आ रही है। एआई के दुरुपयोग से क्या कुछ नहीं हो सकता इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है। एआई से फेस स्वैपिंग, डीप फेक और कई अन्य प्रकार के साइबर खतरों को बढ़ावा मिल रहा है। एआई इतना सटीक परिणाम देता है कि किसी भी फोटो अथवा वीडियो में यह पहचान करना काफी मुश्किल हो जाता है, कि इनमें से कौन सा रियल है और कौन सा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से तैयार किया हुआ। एलन मस्क के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में Ai Power एक छोटा नमूना दिखाया गया है।
वीडियो को देखने के बाद है यह कहना मुश्किल होगा कि यह कोई एआई जेनरेटेड वीडियो है। वीडियो के बैकग्राउंड में डार्क लाइट और दर्शकों के इंप्रेशन इंसानों से अलग नहीं है। इससे यह साबित होता है कि एआई का मिसयूज काफी घातक साबित हो सकता है।