Paris Olympics 2024: भारत की मात्र 14 साल की तैराक धिनिधि देसिंघु ओलंपिक में शामिल

Paris Olympics 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से हो चुकी है। करीब 100 साल बाद फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया है। 1924 में आखरी बार Paris में Olympics का आयोजन हुआ था। 26 जुलाई से शुरू यह Olympics Games अगले महीने 11 अगस्त तक जारी रहेंगे। जिसमें लगभग 206 देश के 10,000 से ज्यादा एथलीट भाग लेने वाले हैं। भारत से भी कई बड़े खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में भाग लेने के लिए कमर कस चुके हैं। जिनमें नीरज चोपड़ा सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं।

पिछली बार टोक्यो 2020 में इंडिया से लगभग 124 एथलीट की एक टीम तैयार की गई थी। जो भारत का अब तक का सबसे बड़ा एथलीट दल था। इसे टोक्यो ओलंपिक संस्करण में भारत ने सात पदक जीते थे। जिसमें नीरज चोपड़ा ने भी भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था।

Paris Olympics 2024 में भारत के एथलीट

खेल का नामखिलाडीस्टेट
तीरंदाजीधीरज बोम्मदेवरापुरुष टीम कोटा
तीरंदाजीतरूणदीप रायपुरुष टीम टीम रैंकिंग
तीरंदाजीप्रवीण जाधवपुरुष टीम टीम रैंकिंग
तीरंदाजीभजन कौरमहिला टीम कोटा
तीरंदाजीअंकिता भकतमहिला टीम टीम रैंकिंग
एथलेटिक्सनीरज चोपड़ाप्रवेश मानक
एथलेटिक्सपरमजीत बिष्टप्रवेश मानक
बैडमिंटनपीवी सिंधुरैंकिंग
बॉक्सिंगनिशांत देवखेल कोटा
बॉक्सिंगजैस्मीन लेम्बोरियाखेल कोटा
रोइंगबलराज पंवारखेल कोटा
शूटिंगअर्जुन चीमाखेल कोटा
रेसलिंगरीतिका हुडाखेल कोटा
टेनिससुमित नागल रैंकिंग

अब Paris Olympics 2024 के लिए भी भारत के एथलीटों को क्वालीफाई किया गया है। जिनमें 16 भारत अनुशासन में और 117 एथलीट भारतीय दल में शामिल है। जिसमें 47 महिलाएं और 70 पुरुष है। जो कुल 69 स्पर्धाओ में भाग लेने वाले हैं। जिसके लिए लगभग 95 पदक दिए जाएंगे।

सबसे बड़े और सबसे छोटे भारतीय एथलीट

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के 44 साल के रोहन बोपन्ना टेनिस स्टार सबसे उम्रदराज एथलीट होंगे। जबकि मात्र 14 साल की तैराक धीनिधि देसिंघु सबसे कम उम्र के प्रतियोगी रहने वाली हैं। इस ओलंपिक में भारत के 29 खिलाड़ियों का एथलीट दल सबसे बड़ा दल होगा।

धिनिधि ने University place qualification system के माध्यम से Paris Olympics 2024 में जगह बनाई है। इन्होंने फिलिपींस में 11वीं एशियाई ग्रुप एक्वाटिक्स चैंपियनशिप में आयोजित की गई 100 मीटर फ्रीस्टाइल इवेंट में “C ग्रुप” में इंडिया रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड 57.33 सेकंड्स का बनाया था।

नीरज चोपड़ा से देश को उम्मीदें

नीरज चोपड़ा ने साल 2020 में स्वर्ण पदक जीत देश को गौरांवित किया है। Olympics 2024 में भी पूरे देश को उनके बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। देशभर के युवा नीरज चोपड़ा को गोल्ड बाय कहकर उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं। नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक फाइनल में 87.58M दूर भाला फेंक कर भारत को गोल्ड मेडल जीताया था।

Google ने किया Paris Olympics 2024 का स्वागत

गूगल ने पेरिस ओलंपिक 2024 का स्वागत करने के लिए गूगल के सर्च बार में ओलंपिक का आइकन लगाया है। अक्सर गूगल किसी बड़े फेस्टिवल या किसी विशेष घटनाक्रम में ऐसा करता है। यह नया आइकन कुछ सीमित समय अथवा 24 घंटे तक रहता है। उसके बाद दुबारा डिफॉल्ट आइकन में तब्दील हो जाता है। Paris Olympics 2024 दुनिया भर के लिए काफी मायने रखता है। जहां दुनिया भर के एथलीट अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हैं।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment