Mahindra XUV E9 एलेक्ट्रिक कार एक चार्ज पर करेगी 450 किलोमीटर पार

Mahindra XUV E9: महिंद्रा आने वाले समय में अपने पोर्टफोलियो में 7 Luxury Cars को शामिल करने जा रही है। जिसमें Mahindra XUV E9 सबसे पहले लॉन्च हो सकती है। हाल ही में XUV e9 कार के कई SPY PHOTOS सामने आए हैं। यह कार सेडान की तरह बड़े बूट स्पेस के साथ लॉन्च की जाएगी। Mahindra की इस Upcoming Electric Car में 60-80 Kwh क्षमता की बैटरी लगाई जाएगी। जो एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 450 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखती है। इस कार को INGLO प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। जो शानदार रेंज के साथ-साथ कई बेहतरीन फीचर्स और बड़ा बूट स्पेस के साथ लॉन्च की जाएगी।

Car name Mahindra XUV E9 (electric)
Launch Date15 April 2025
Battery60-80Kwh
Range450km/charge
Seater5
Air bagsupto 6
Price38L (expected)

Mahindra XUV E9 में मिलेगा लग्जरी इंटीरियर

यह Car Luxury Interior के साथ तैयार की गई है. जिसके केबिन में सीट लेदर मटेरियल से कवर की गई है,  इसके आलावा ऑटोमैटिक गियर लीवर, ऑटो-होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 2-कप होल्डर कार के अंदर के डिज़ाइन और लुक को आकर्षक बनाता है।

Mahindra XUV E9 Range 

इलेक्ट्रिक व्हीकल में कस्टमर को हमेशा से ही कम रेंज की शिकायत रही है। जो इस कार के साथ नहीं होने वाली।  जानकारी के लिए बता दे, यह कार एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 435 से 450 किलोमीटर तक की रेंज देने की क्षमता रखती है। इस नई दमदार इलेक्ट्रिक कार की Top & high speed लगभग 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक बताई जा रही है। 

कब तक होगी लॉन्च

Mahindra की यह Electric Car फिलहाल टेस्टिंग प्रक्रिया से गुजर रही है। खबरों के मुताबिक यह कार 15 अप्रैल 2025 तक इंडियन ऑटो बाजार में नजर आने वाली है। हालांकि इससे पहले भी Mahindira Auto द्वारा कई गाड़ियों को लॉन्च करने की खबरें है। 

Mahindra XUV E9 Price in India

यह Luxury Electric Car लगभग 38 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत के साथ बाजार में लॉन्च की जाएगी। यह 5 Seater SUV Car है। जो driver के साथ-साथ सवारियों की सुरक्षा के लिए भी एयरबैग की पेशकश करती है। 

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment