Bajaj Freedom CNG Bike: कंपनी ने 15 अगस्त के लिए कर दी इतनी बड़ी घोषणा

बजाज कंपनी द्वारा हाल ही में दुनिया की पहली CNG Bike Bajaj Freedom 125 लांच की गई थी। जिसको लेकर अब कंपनी ने एक बहुत बड़ी घोषणा कर दी है। कंपनी ने बाइक को 15 अगस्त के अवसर पर लगभग 77 शहरों में लांच करने की घोषणा की हैं। इससे पहले bike केवल महाराष्ट्र और गुजरात में ही उपलब्ध थी। कंपनी द्वारा की गई यह घोषणा ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित होगी।

Bike Bajaj Freedom 125 CNG
Launch dateJuly 2024
Engine 125 CC
CNG Tank 2KG
Top Speed 93.3km/h
CNG Mileage 102km/kg
Petrol Mileage65km/l
Price95k
Official siteClick here

Bajaj Freedom 125 CNG Bike

जानकारी के लिए बता दे, बजाज फ्रीडम सीएनजी बाइक को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। यह बाइक 125cc सेगमेंट के साथ तैयार की गई थी। जो पेट्रोल के साथ सीएनजी ईंधन से भी चलती है। बाइक का इंजन 9.5 PS और 9. 7Nm का टॉर्च उत्पन करता है। बाइक में 2 लीटर पेट्रोल टैंक और दो किलो सीएनजी सिलेंडर सीट के नीचे फिट किया गया है।

Bajaj Freedom 125 Price

बजाज कंपनी की इसी नई प्रोटोटाइप बाइक की एक्स शोरूम कीमत 95,000 रखी गई है। जिसके top variant  की एक्स शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए से शुरू होती है। जो 3 वेरिएंट और 7 कलर विकल्प में उपलब्ध है। 

Bike Variants Price
NG04 Disk LED1.10L
NG04 Drum LED1.05L
NG04 Drum 95K

Bajaj Freedom 125 CNG Bike Booking

बाइक की booking शुरू कर दी गई है, जिसके लिए online आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। बाइक की डिलीवरी सबसे पहले गुजरात और महाराष्ट्र में शुरू की जाएगी। इसके बाद अगले साल क्वार्टर में भारत के सभी राज्यों में बाइक को उपलब्ध करा दिया जाएगा। 

Bajaj Freedom CNG Bike Review

बाइक को फिलहाल सीमित यूनिट में ही उपलब्ध कराया गया है। जिसके अब तक 11 सेफ्टी टेस्ट किए जा चुके हैं। बाइक के CNG टैंक को काफी मजबूती के साथ तैयार किया गया है। इसपर से full loded ट्रक के गुजरने पर भी यह सीएनजी टैंक सुरक्षित रहेगा। जो किसी बड़े हादसे को टालने के लिए जिम्मेदार है। फिलहाल बाइक को लेकर बाजार में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment