OLA Roadster Electric Bike 15 अगस्त को होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज में देगी 140km की रेंज

OLA कंपनी लंबे इंतजार के बाद बाजार में अपनी पहली OLA Roadster Electric Bike लॉन्च करने जा रहा है। ताजा अपडेट के मुताबिक कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने हाल ही में एक टीजर शेयर किया है। जिसमें कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक OLA Roadster की झलक देखने को मिलती है। बाइक की डिलिवरी की टाइमलाइन सामने आ चुकी है। यह बाइक 15 अगस्त को तीन वैरिएंट में लॉन्च की जाएगी। OLA Roadster Electric Bike काफी आकर्षक और प्रीमियम डिजाइन में तैयार की गई है। ऐसा डिजाइन मौजूदा समय में किसी बाइक का नहीं है। 

OLA Roadster Electric Bike Teaser

ओला इलेक्ट्रिक की पहली इलेक्ट्रिक बाइक OLA Roadster का हब माउन्टेड मोटर के साथ तैयार किया गया है। जो 125cc क्षमता वाली बाइक और रिवॉल्ट RV400 जैसी बाइक्स के समान परफॉर्मेंस देने की क्षमता रखती है। खबरों के मुताबिक यह बाइक सिंगल चार्ज में लगभग 200 किलोमीटर की रेंज देगी। इस बाइक को कई बेहतरीन फीचर्स के लांच किया जाने वाला है।

OLA Roadster EV Features & Specifications

Ola Roadster के फीचर्स की बात करे, तो इसमें कनेक्टेड फीचर्स, मोबाइल ऐप के माध्यम से कण्ट्रोल, नेविगेशन सिस्टम, सस्पेंशन सिस्टम, डुअल डिस्क ब्रेक, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, LED लाइटिंग, रिवर्स मोड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, पतली हेडलाइट डिज़ाइन और मजबूत बाइक स्टैंड सहित और भी बहुत कुछ मिलने वाला है। बाइक को मॉनिटर करने के लिए कंपनी द्वारा स्पेशली डेडीकेटेड एप्लीकेशन दिया जाएगा। जिसके माध्यम से मोबाइल की बैटरी और अन्य कई प्रकार की जानकारी को मोबाइल ऐप के माध्यम से ही मॉनिटर किया जा सकेगा। जो ग्राहकों के लिए एक फायदेमंद सुविधा साबित होगी।

Ola Roadster Electric Bike Price

कंपनी की इस बाइक के तीन वैरिएंट लॉन्च किये जायेंगे। जिसका बेस वैरिएंट 1.40 लाख, जबकि दूसरा वैरिएंट 1.70 और टॉप वैरिएंट 1.8 लाख एक्स शोरुम कीमत के साथ लांच किया जाएगा। यह बाइक नियमित रूप से सफर करने वाले लोगों के लिए एक शानदार विकल्प बनेगी।

Ola Roadster Electric Bike Speed

मौजूदा समय में ओला इलेक्ट्रिक के इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर है। जिससे संकेत मिलते हैं, कि कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक की परफॉर्मेंस भी जबरदस्त होने वाली है। खबरों के मुताबिक बाइक की टॉप एंड हाई स्पीड लगभग 130 से 140 किलोमीटर प्रति घंटा रहने वाली है। हालांकि कंपनी की ओर से बाइक की स्पीड को लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया।

OLA Electric Upcoming Bikes

जानकारी के लिए बता दे, OLA Electric कंपनी 2025 तक अपनी कई इलेक्ट्रिक बाईक्स को लॉन्च करने की योजना के साथ काम कर रही है। जिसमें OLA Roadster सबसे पहले लांच होने वाली बाइक है। इसके बाद OLA Diamondhead, Adventure और Cruiser बाइक्स भी जल्द ही मार्केट में लॉन्च कर दी जाएगी। जो फिलहाल टेस्टिंग प्रक्रिया से गुजर रही हैं।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment