टाटा ने लांच की Tata Curvv Electric Car सिंगल चार्ज में देगी 285km की रेंज

लंबे समय से टाटा मोटर्स अपनी नई Tata Curvv Electric Car को लेकर चर्चा में था। जिसे 7 अगस्त 2024 को आधिकारिक रूप से लांच कर दिया गया है। यह कार मिड रेंज किफायती कीमत में उपलब्ध कराई जाएगी। जो आकर्षक डिजाइन और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स के साथ तैयार की गई है। यह एक 5 सीटर कार है। जिसमें 6 एयरबैग और कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। आईए इसके बारे में विस्तार से बात करते हैं।

कार टाटा कर्व ईवी 45टाटा कर्व ईवी  55
मोटर 45kWh55kWh
रेंज 502km585km
टॉप स्पीड 160km/h160km/h
कीमत 17.49L21.99L
डिलीवरी डेट 23 अगस्त 2024 23 अगस्त 2024 

Tata Curvv Electric Car Launched

टाटा की हाल में लांच हुई यह इलेक्ट्रिक कार दो बैटरी पैक विकल्प के साथ तैयार की गई है। जिसमें tata curvv.ev 45 में 45Kwh क्षमता की बैटरी देखने को मिलती है। जबकि tata currv.ev55 में 55Kwh क्षमता की बैटरी लगाई गई है। इसके आलावा ev55 में 165 bhp पॉवर की अतिरिक्त इलेक्ट्रिक मोटर भी लगाई गई है।

Tata Curvv ev.45 : 55Kwh क्षमता वाले बैटरी पैक के साथ तैयारी यह गाड़ी 502 किलोमीटर की अधिकतम रेंज देने की क्षमता रखती है। जबकि कंपनी द्वारा रियल वर्ल्ड रेंज लगभग 350 किलोमीटर बताई गई है।

Tata curvv ev.55 : 55Kwh की बैटरी के साथ तैयार की गई यह कार 585 किलोमीटर की ARAI प्रमाणित रेंज देती है। जिसकी कम्पनी द्धारा रियल वर्ल्ड रेंज 425 किलोमीटर बताई गई है।

Tata Curvv EV इंटीरियर एंड फीचर्स

कंपनी ने कार में काफी प्रीमियम इंटीरियर और स्मार्ट फीचर्स देने की कोशिश की है। जो फीचर्स के मामले में टाटा नेक्सोन ईवी से काफी मिलती-जुलती है। इसमें मल्टीपल स्टीयरिंग व्हील, एक इल्यूमिनेटेड ब्रांड लोगो, 12.3 इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम उपलब्ध है। इसके अलावा JBL साउंड सिस्टम, 9 स्पीकर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेयर्ड डैशबोर्ड, सफर के दौरान मनोरंजन के लिए यूट्यूब , प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, OTT प्लेटफॉर्म, स्पॉटिफाई और अमेजॉन म्यूजिक इस्तेमाल करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। गाड़ी में 10.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है।

एकॉस्टिक व्हीकल वार्निंग सिस्टम

Tata Curvv EV में दिया गया एकॉस्टिक व्हीकल वार्निंग सिस्टम यह एक ऐसा स्मार्ट फीचर होगा, जो गाड़ी की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटे से कम होने पर एक अलर्ट अलार्म बजाएगा। मौजूदा समय में एकॉस्टिक व्हीकल वार्निंग सिस्टम फीचर किसी भी व्हीकल में नहीं दिया गया है।

Tata Curvv EV Top Speed कितनी है

टाटा की यह कार केवल 8.6 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। जिसकी टॉप एंड हाई स्पीड लगभग 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक होने का दावा किया जा रहा है। जो स्पीड के मामले में टाटा नेक्सोन ईवी को टक्कर देगी।

Tata Curvv EV Price

टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 17.49 लाख रुपए निर्धारित की गई है। जिसका टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 21.99 लाख रुपए पहुंचेगी। जानकारी के लिए बता दे, गाड़ी की डिलीवरी 23 अगस्त 2024 से शुरू की जाएगी। जिसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है। बुकिंग के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें या अपने नजदीकी डीलरशिप में संपर्क करें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment