महिंद्रा & महिंद्रा ने 15 अगस्त के अवसर पर अपनी नई 5 डोर SUV Car Mahindra Thar Roxx लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। Thar Roxx आकर्षक डिजाइन और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ लांच होने वाली है। जिसमें सुरक्षा के लिए 6 एयर बैग्स दिए जाएंगे। कार को पेट्रोल और डीजल दो मॉडल में तैयार किया गया है। Mahindra Thar Roxx के 5 Door वर्जन को कंपनी की पुरानी 3 Door Thar से अपग्रेड किया गया है। इसके कुल 6 वेरियंट्स लॉन्च किए जाएंगे।
Mahindra Thar Roxx Engine
इस नई थार के एंट्री लेवल मॉडल में 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। जो 150 बीएचपी की अधिकतम पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। एंट्री लेवल के बाद हायर वेरिएंट में भी 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। मगर यह 172 बीएचपी की अधिकतम पावर और 370 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की कैपेसिटी रखता है। इसके अलावा थार के मिड और टॉप वैरियंट में 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया जाएगा। जिसमें टॉप वेरियंट में 175 bhp की पावर और 380 Nm का टॉर्क जबकि मीडियम वेरियंट वाले इंजन में 160 bhp की पावर और 330 Nm का टॉर्क देखने को मिलेगा।
Thar Roxx Car Features & Specifications
कार में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लॉकिंग सिस्टम, कॉल स्मार्ट असिस्ट, इंटेलिजेंट टर्न असिस्ट, मल्टीपल टेरेन मोड्स, इंडीपेंडेंट फ्रंट सस्पेंशन, मल्टीलिंक रियर सेटअप और फ्रीक्वेंसी डिपेंडेंट डैम्पिंग टेक्नोलॉजी की सुविधा मिलेंगी। इसके आलावा ऑटोमेटिक एयर कंडीशनर, वायरलेस फोन चार्जर एवं स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रियर AC वेंट्स, फ्रंट-रियर सेंटर आर्मरेस्ट, पुश बटन स्टार्ट, ऑडियो सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, हायर वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ और मिड-लेवल वेरियंट में सिंगल पेन सनरूफ दिया जायेगा।
Mahindra Thar Roxx 5 Door Price
महिंद्रा की इस नई तूफानी SUV कार के बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत लगभग 12.99 लाख से शुरू होकर टॉप मॉडल 23 लाख तक पहुंचती है। जो इसके लग्जरी फीचर्स, प्रीमियम डिजाइन और सुरक्षा को देखते हुए काफी कम है। यह कार लॉन्च होते ही सुजुकी जिम्नी, फोर्स गुरखा और टाटा नेक्सोन से जबरदस्त टक्कर करेगी।