ओला इलेक्ट्रिक के बाजार में एक से बढ़कर एक कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है। पोर्टफोलियो के प्रसार की रणनीति के साथ कंपनी ने 6 अगस्त 2024 को OLA S1 X Electric Scooter का 3Kwh वैरियंट बाजार में उतारा था। जिसको लेकर ग्राहकों की प्रतिक्रिया और रिव्यू सामने आ रहे है। स्कूटर के लुक और डिजाइन में कोई खास अंतर देखने को नहीं मिलता। मगर यह परफॉर्मेंस के नजरिए से पुराने वेरियंट की तुलना में काफी बेहतरीन है।
Table of Contents
OLA S1 X 3Kwh Electric Scooter
स्कूटर 3Kwh लिथियम आयन बैटरी के साथ तैयार किया गया है। जिसमें Hub Motor लगाई गई है। जो 2.7Kw की पॉवर देती हैं। स्कूटर अधिकतम 6Kw का पॉवर देता है। जिसके रियर और फ्रंट ब्रेक ड्रम देखने को मिलते हैं। स्कूटर में कुल कर्ब वेट 108 किलोग्राम है।
OLA S1 X Range & Charging
यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने में लगभग 7.4 घंटे का समय लेता है। जबकि एक बार फुल चार्ज होने के बाद 143 किलोमीटर की अधिकतम रेंज देता है। जिसकी टॉप एंड हाई स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह स्कूटर महज 3.3 सेकंड्स में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ता है।
OLA S1 X 3Kwh Electric Scooter Features & Specifications
इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलता है. इसके अलावा USB चार्जिंग पॉइंट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रेस्कोमीटर, रोड साइड असिस्टेंस, एंटी थेफ़्ट अलार्म, क्रूज कण्ट्रोल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 4.3 इंच LCD डिस्पले और पैसेंजर फुटरेस्ट जैसी अनेकों सुविधाएँ दी गई है।
Application features: कंपनी की ओर से डेडीकेटेड मोबाईल एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है। जो इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ वायरलेस कनेक्शन बनाने के बाद एंटी थेफ्ट अलार्म, कॉल & मैसेजिंग और इसके अलावा लॉ बैटरी अलर्ट की अतिरिक्त सुविधा देता है।
बैटरी पर मिलेगी 8 साल की वारंटी और सब्सिडी
कंपनी की ओर से ग्राहकों को संतुष्ट करने के लिए इस स्कूटर की बैटरी पर लगभग 8 साल लंबी अवधि की वारंटी दी जा रही है। जो ग्राहक को के भरोसे को मजबूत करती है। इसके अलावा स्कूटर पर गवर्नमेंट की ओर से मिलने वाली सब्सिडी ग्राहकों को संतुष्ट करती है। यह स्कूटर 74,999 एक्स शोरूम कीमत के साथ मौजूदा समय में उपलब्ध है।
OLA S1 X 3Kwh Electric Scooter Review in Hindi
ओला S1X 3Kwh काफी किफायती कीमत में बेहतरीन फीचर्स की पेशकश करता है। जिसके चलते यह मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड में है। कस्टमर्स की ओर से स्कूटर को लेकर कोई बड़ी शिकायत फिलहाल सामने नहीं आई है। ओवरऑल बाजार में यह स्कूटर शानदार प्रतिक्रिया का भागीदार रहा है। जो दैनिक जीवन के कामों के लिए एक शानदार विकल्प है।