TVS iQube ST Scooter: दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में चलेगा 150 किलोमीटर

टीवीएस मोटर का टू व्हीलर सेगमेंट में काफी बड़ा नाम है। जिस पर देश के लाखों कस्टमर भरोसा करते हैं। TVS iQube ST Scooter काफी शानदार प्रीमियम डिजाइन में तैयार किया गया। इसकी मार्केट में काफी डिमांड है। कंपनी ने स्कूटर को 2 बैटरी विकल्प 3.4kWh और 5.1kWh के साथ पेश किया है। जो शानदार रेंज और लगभग 118 से ज्यादा कनेक्ट फीचर्स की सुविधा के साथ उपलब्ध है। यह स्कूटर स्कूल और कॉलेज गर्ल्स की पहली च्वाइस बनता है। आईये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

TVS iQube ST Scooter

स्कूटर का 3.4kWh बैटरी वेरियंट 0 से 80% तक चार्ज होने में लगभग 3 घंटे का समय लेता है। इसके बाद यह स्कूटर 70 से 100 किलोमीटर की अधिकतम रेंज देने की क्षमता रखता है। जिसकी टॉप एंड हाई स्पीड लगभग 78 किलोमीटर प्रति घंटा है। स्कूटर में 3kW क्षमता की मोटर दी गई है।

स्कूटर के 5.1kWh बैटरी क्षमता वाले वेरियंट को एक बार फुल चार्ज होने में लगभग 4 घंटे 18 मिनट का समय लगता है। जिसके बाद यह 100 से 150 किलोमीटर की अधिकतम रेंज देता है। इस स्कूटी की टॉप एंड हाई स्पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटा है। जिसमें 3kW की मोटर पावर लगाई गई है। इसमें कुल 129 किलोग्राम वजन है।

TVS iQube ST Scooter Features

स्कूटर के फीचर्स की बात करें, दोनों ही वेरियंट्स में फीचर लगभग एक समान ही है। इनके दोनों ब्रेक डिस्क देखने को मिलते हैं। इसके अलावा USB चार्जिंग पॉइंट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, LED टैल लाइट, डिजिटल ओडोमीटर, घड़ी, डिजिटल स्पीड मीटर और सफर की दूरी मापने के लिए डिजिटल ट्रैक्टर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

Application features: TVS iQube ST Scooter में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। जिसे कनेक्ट करने के बाद कॉल एंड sms, लॉ बैटरी अलर्ट, नेविगेशन एसिस्ट और एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे कई फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

TVS iQube ST Scooter Price 

वेरियंट 3.4kWh5.1kWh
रेंज 100km (max)150km (max)
टॉप स्पीड 78km/h82km/h
प्राइस 1.39L1.85L
स्कूटर का 3.4kWh बैटरी वेरियंट लगभग 1.39 लाख एक्स शोरूम और 5.1kWh बैटरी क्षमता वाला वेरियंट 1.85 लाख एक्स कीमत के साथ बाजार में उपलब्ध है।
Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment