Top 4 New Launched Bikes 2024: दमदार फीचर्स और तगड़े माइलेज के साथ नई बाइक्स लॉन्च  

आए दिन ऑटो बाजार में कई नई बाइक्स बिक्री के लिए लिस्ट हो रही है। अगर आप नई बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है। इस लेख में हाल ही में Latest Launched Bikes की जानकारी देंगे। जो ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया के साथ बाजार में मौजूद है। जो शानदार फीचर्स और तगड़ा माइलेज देने की क्षमता के साथ तैयार की गई है। जिसमें रॉयल एनफील्ड, जावा, ट्रायम्फ़ और अन्य बाइक्स का नाम शामिल है। आईए इनके बारे में एक-एक करके विस्तार से जानते हैं।

बाइक इंजन कीमत 
जावा 42 Bike 294.84 cc1.98 L
BSA Gold Star 650 Bike 652 cc3L
रॉयल एनफ़ील्ड गुरिल्ला 450452 cc2.93 L
सुज़ुकी वी-स्ट्रॉम 800 DE776 cc10.30 L

Java 42 Bike

जावा की यह बाइक 13 अगस्त 2024 को बाजार में लॉन्च की गई थी। जिसे 294.72 सीसी क्षमता के तगड़े इंजन के साथ तैयार किया गया है। जो 26.94 bhp की अधिकतम पावर और 26.84 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। बाइक को कंपनी द्वारा 9 वेरियंट और 9 कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है। जिसके बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 72 हज़ार से शुरू होती है। जबकि टॉप मॉडल 1 लाख 98 हज़ार तक तक पहुंचाता है।

बाइक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिलता है। यह बाइक कुल 184 किलोग्राम वजनी है। जिसमें 13.2 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी देखने को मिलती है। बाइक की टॉप एंड हाई स्पीड 120 से 140 किलोमीटर प्रति घंटा पहुंचती है। जो लगभग 30 से 35 किलोमीटर प्रति लीटर का औसत माइलेज देती है।

BSA Gold Star 650 Bike

यह बाइक 15 अगस्त 2024 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च की गई थीं। जिसमें 652 सीसी का शानदार इंजन लगाया गया है। जो 45.6 bhp की अधिकतम पावर और 55 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। बाइक को चार वेरियंट और 6 कलर ऑप्शन के साथ लांच किया गया है। जिसमें 12 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी दी गई हैं। इस बाइक की टॉप एंड हाई स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा और 29.5 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज माइलेज मिलता है।

बाइक की कीमत की बात करें, तो बाइक का बेस वेरियंट 3 लाख 2 हज़ार एक्स शोरूम कीमत और टॉप वेरियंट 3 लाख 37 हज़ार एक्स शोरूम कीमत के साथ उपलब्ध है।

रॉयल एनफ़ील्ड गुरिल्ला 450

रॉयल एनफील्ड की बाइक्स युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आती है। यह बाइक 17 जुलाई 2024 को लॉन्च की गई थी। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 2.39 लाख से शुरू होती है। बाइक में 452 सीसी क्षमता का इंजन लगाया गया है। जो 39.47 bhp की पावर और 40 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। बाइक टॉप एंड हाई स्पीड की बात करें, तो यह बाइक 170 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ़्तार पकड़ती है। जिसका एवरेज माइलेज 29.5 किलोमीटर प्रति लीटर है।

यह बाइक कई बेहतरीन फीचर से लैस है। जिसमें टेलीस्कोपिक फोर्क्स, ड्यूल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रैक, डिजिटल एनालॉग, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर और सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल सहित लगभग 42 से ज्यादा फीचर्स दिए गए है। बाइक में 11 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी दी गई है. जो लंबे सफर में सुविधाजनक रहती है।

सुज़ुकी वी-स्ट्रॉम 800 DE

यह काफी शानदार प्रीमियम डिजाइन और एक्सपेंसिव बाइक है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 10 लाख 30 हज़ार से शुरू होती है। बाइक में 776 सीसी क्षमता का तगड़ा इंजन लगाया गया है। जो 83 bhp की पावर और 78 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। बाइक की टॉप एंड हाई स्पीड 190 किलोमीटर प्रति घंटा है। जो 22.5 लीटर का एवरेज माइलेज देती है। इसमें लगभग 20 लीटर की फ्यूल टंकी लगाई गई है। यह बाइक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की पेशकश करती हैं।

इसके फीचर से बात करें, तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, डिजिटल फ्यूल गैज, डिजिटल टेकोमीटर, स्टैंड अलार्म, गियर इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर और क्लॉक जैसे कई फीचर्स मौजूदा हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment