New TVS Jupiter 110 Scooter लॉन्च, पुराने मॉडल की तुलना में मिलेगा ज्यादा माइलेज

TVS ने हाल ही में अपने सबसे पॉपुलर स्कूटर TVS Jupiter 110 का नया अपडेटेड मॉडल New TVS Jupiter 110 Scooter लांच कर दिया है। जो पुराने मॉडल की तुलना में काफी बेहतरीन प्रदर्शन और तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। आकर्षक डिजाइन और किफायती कीमत ग्राहकों का ध्यान खींच रही है। यह स्कूटर 113.3 सीसी क्षमता के सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ तैयार किया गया है। जो 5.9 किलोवाट की पावर और 9.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। आईए इसकी खूबियों के बारे में जानते हैं।

New TVS Jupiter 110 Scooter Features

फीचर्स की बात करें तो, इसमें इनफिनिटी LED लैंप, फाइंड माई व्‍हीकल, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, मेटल मैक्‍स बॉडी, LED लाइट्स, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, डिस्‍टेंस टू एंपटी, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, एवरेज फ्यूल इकोनॉमी, 33 लीटर अंडरसीट स्‍टोरेज, वॉयस असिस्‍ट, फॉलो मी हेडलैंप, USB मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट फ्यूल फिलिंग, हजार्ड लाइट्स, टर्न सिग्‍नल लैंप रीसेट, 2 हेलमेट रखने की जगह, पियानो ब्‍लैक फिनिश, दो लीटर का ग्‍लोव बॉक्‍स और बैग हुक जैसी अनेकों सुविधाएं मिलती है।

स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए अलग से डेडीकेटेड एप्लीकेशन की सुविधा उपलब्ध है। जिसके माध्यम से स्कूटर की हेल्थ स्टेटस और अन्य कई प्रकार की जानकारी देख सकते हैं। इसके अलावा सर्विस बुकिंग भी एप्लीकेशन के माध्यम से की जा सकती है।

New TVS Jupiter 110 Mileage and Top Speed

टीवीएस का यह नया स्कूटर 4 वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जिसका एवरेज माइलेज 62 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया हैं। IGO Assistant फीचर की मदद से यह पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर माइलेज देता है। इसकी टॉप एंड हाई स्पीड 83 किमी प्रति घंटे तक पहुंचती हैं। यह स्कूटर ग्रे, व्हाइट, ब्लैक और रेड विकल्प में उपलब्ध है।

New TVS Jupiter 110 Scooter Price

स्कूटर के बेस वेरिएंट की कीमत 73,700 एक्स शोरूम से शुरू होती है। जबकि टॉप वैरियंट 87,250 एक्स शोरूम तक पहुंचता है। 

मॉडल एक्स शोरूम प्राइस 
DRUM₹ 73,700
DRUM ALLOY₹ 79,200
DRUM SXC₹ 83,250
DISC SXC₹ 87,250
New TVS Jupiter 110 Scooter all model price

यह स्कूटर 1148mm लंबाई, 665mm चौड़ाई,1158mm ऊंचाई और 1275mm व्हीलबेस के डाइमेंशन में तैयार किया गया है। जिसमें 5.1 लीटर की फ्यूल टंकी देखने को मिलती है। जिसके सहित इसका कुल वजन 105 किलोग्राम है। जुपिटर भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्कूटर में से एक है। इसकी पापुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं, कि मौजूदा समय में भारतीय सड़कों पर 50 लाख से भी ज्यादा टीवीएस जूपिटर स्कूटर उतर चुके हैं।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment