Budget Range AMT Car: 10 लाख से कम में मिलती हैं ये ऑटोमैटिक गियर वाली कार

Budget Range AMT Car: आजकल ऑटो बाजार में ऑटोमेटिक कार्स का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऑटोमेटिक कार को चलाना काफी सुविधाजनक होता है। और इनमें गियर शिफ्ट करने के लिए क्लच पैडल की आवश्यकता नहीं होती। क्लच पेडल की जगह ट्रांसमिशन देखने को मिलता है। जिसमें P, R, N, D और S विकल्प देखने को मिलते हैं। अगर आप बजट सेगमेंट में Automatic Gear AMT Car खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा।

Budget Range AMT Car

पिछले कुछ सालों से ग्राहकों ने ऑटोमेटिक कार्स में काफी ज्यादा रुचि दिखाई हैं। जिसके चलते इनकी डिमांड बढ़ रही है। भारत में कई पॉपुलर ऑटोमेटिक कार उपलब्ध है। जिनमें मुख्य रूप से टाटा, मारुति और महिंद्रा का नाम मुख्य तौर पर शामिल किया है। आईए इनके बारे में एक-एक करके विस्तार से जानते हैं।

Tata Tiago AMT

टाटा की Tata Tiago XTA AMT के साथ उपलब्ध है। जिसे 1199 cc क्षमता के इंजन के साथ तैयार किया गया हैं। जो 6000 आरपीएम पर 84.48 bhp की पावर और 3300 आरपीएम पर 113Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। जिसके बाजार में लगभग 6 वेरियंट उपलब्ध है।

कार की टॉप एंड हाई स्पीड की बात करें, तो यह कार लगभग 150 किलोमीटर प्रति घंटे की मैक्सिमम स्पीड पकड़ती है। जिसका एवरेज माइलेज 19 किलोमीटर प्रति लीटर रहता है। कार में लगभग 35 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी देखने को मिलती है। इसके अलावा 242 लीटर का बूट स्पेस उपलब्ध है।

यह एक 5 सीटर कार है। जिसकी कीमत 6.95 लाख एक्स शोरूम से शुरू होती है। जिसका टॉप एंड हाई वेरियंट 8.35 लाख तक पहुंचता है।

कार के फीचर्स की बात करें, तो इसमें पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशन, हाई एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, वैनिटी मिरर, एडजेस्टेबल हेड रेस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री, लगेज हुक & नेट, रियर विंडो वाइपर, रियर स्पॉइलर और फॉलो मी होम हेडलैंप्स जैसे कई आकर्षक फीचर्स इसमें उपलब्ध हैं।

Maruti Fronx Delta Plus

मारुति की यह कार 1197 सीसी क्षमता के इंजन के साथ तैयार की गई है। जो 88.50 bhp की अधिकतम पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता हैं। यह कार 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT दोनों ही विकल्पों के साथ उपलब्ध है। जिसकी टॉप स्पीड लगभग 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचती है। इसमें 21.79 किलोमीटर/लीटर का औसत माइलेज देखने को मिलता है।

कीमत की बात करें, तो यह कार 8.78 लाख एक्स शोरूम कीमत से शुरू होकर अधिकतम 12.88 लाख तक पहुंचती है। जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं।

कार के सुरक्षा फीचर्स की बात करें, तो यह कार एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, दो एयर बैग (ड्राइवर + पैसेंजर एयरबैग),  डे एंड नाइट रियर व्यू मिरर, सीट बेल्ट वार्निंग, स्पीड अलर्ट और हिल असिस्ट जैसे कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है। जो ड्राईवर के साथ-साथ सवारी की भी सुरक्षा सुनिश्चित करती है।

Mahindra Scorpio N

महिंद्र स्कॉर्पियो एन कार 1997 और 2198 cc क्षमता के इंजन के साथ तैयार की गई है। जो 130/200 bhp की अधिकतम पावर और 300/400 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसकी टॉप एंड हाई स्पीड लगभग 160 से 170 किलोमीटर प्रति घंटा पहुंचती है। जिसका औसत माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर मिलता है। कार में 57 लीटर क्षमता की डीजल फ्यूल टंकी देखने को मिलती है।

यह एक 7 सीटर कार है। जिसमें पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडो फ्रंट, एयर कंडीशन, पैसेंजर एयरबैग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एलॉय व्हील्स और मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील्स जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Tata Punch Adventure 

टाटा की यह कार 1199 सीसी क्षमता के 3 सिलेंडर इनलाइन इंजन के साथ तैयार की गई है। जो 87 bhp की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। यह कार लगभग 150 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड पकड़ती है। जिसका एवरेज माइलेज 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर रहता है।

कार को ग्लोबल NCPA द्वारा 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग दी गई है। इसके अलावा सीट बेल्ट वार्निंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, चाइल्ड सेफ्टी लॉक और एयरबैग आदि की सुविधा देखने को मिलती है।

कार की कीमत की बात करें, तो यह कार मात्र 7.60 लाख एक्स शोरूम कीमत के साथ उपलब्ध है। जो पेट्रोल, सीएनजी, के साथ-साथ ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ही विकल्पों के साथ पेश की गई है। इसका टॉप एंड हाई वेरिएंट अधिकतम 10.20 लाख एक्स शोरूम कीमत तक पहुंचता है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment