OLA Move OS 5: ओला इलेक्ट्रिक लगातार अपने प्रोडक्ट की क्षमता और प्रदर्शन को बढ़ाने की योजना के साथ काम कर रही है। इस प्रक्रम में कंपनी द्वारा हाल ही में Move OS 5 की घोषणा की गई है। जो धीरे-धीरे करके सभी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में रोल आउट किया जाएगा। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक OLA OS 5 में लोकेशन शेयरिंग, ग्रुप नेवीगेशन, Eco फ्रेंडली रोड, कृत्रिम एआई और फास्ट चार्जिंग जैसे कई आकर्षक फीचर्स के साथ देखने को मिलेगा। आईये जानते हैं कि OLA Move OS 5 में क्या कुछ नया मिलने वाला है।
Table of Contents
OLA Move OS 5 Updates
यह मानने से इनकार नहीं किया जा सकता कि भारत में टू व्हीलर सेगमेंट के सॉफ्टवेयर काफी उमदा स्तर पर पेश की जा रहे हैं। जिनमें मुख्य रूप से ओला इलेक्ट्रिक और Ather अग्रणी रहा है। ताजा अपडेट के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक द्वारा रीडिंग सॉफ्टवेयर मूव OS5 का अनाउंसमेंट कर दिया गया है। जो दिवाली तक रोल आउट होना शुरू हो जाएगा। कंपनी द्वारा हमेशा ही सभी फीचर्स और आने वाले अपडेट्स के बारे में एक साथ जानकारी अवश्य दी जाती है, मगर इन्हें धीरे-धीरे करके ही रिलीज किया जाता है। ताकि ग्राहकों के बीच सस्पेंस बरकरार रहे और ग्राहकों को समय-समय पर अपडेट्स भी मिलते रहे।
OLA Move OS 5 Feature
जानकारी के लिए बता दे, ओला मूव OS5 में कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिनमें मुख्य रूप से कृत्रिम एआई, वॉइस कमांड, मल्टीपल लैंग्वेज सपोर्ट, स्मार्टवॉच और मोबाइल कनेक्टिविटी, बैटरी रेंज मॉनिटरिंग सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, चार्जिंग स्टेशन की जानकारी, ग्रुप लोकेशन शेयरिंग, ओला मैप्स और ऑटोमेटिक बूट स्पेस अनलॉक जैसी कई सुविधाएं और फीचर्स देखने को मिलेंगे।
- AI वॉयस कमांड: ओला मूव OS 5 में ओला इलेक्ट्रिक का अपना कृत्रिम एआई इंटीग्रेटेड किया जाएगा। जिसके माध्यम से वेदर, स्कूटर की रेंज, पार्किंग स्टेशन, लेटेस्ट न्यूज़ और अपडेट्स जैसी जानकारी रीडिंग के दौरान प्राप्त की जा सकती है। जिसे वॉइस कमांड के द्वारा कम्युनिकेट किया जाएगा।
- स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी: स्कूटर को एप्पल वॉच या एंड्रॉइड वॉच से पेयर करने के बाद उसी से मॉनिटर किया जा सकेगा। जिसमें बैटरी स्टेटस, रेंज और बूट स्पेस लॉक अनलॉक करने की सुविधा मिलेगी।
- OLA Maps में नए फीचर्स: OS 5 में ओला मैप को जोड़ा जाएगा। जो काफी बेहतरीन फीचर्स की सुविधा देगा। मुख्य रूप से ola map की मदद से दोस्तों के साथ ग्रुप नेविगेशन लोकेशन शेयरिंग और EV चार्जिंग स्टेशन जैसी जानकारी स्क्रीन पर ही देखने को मिलेगी। ओला मैप्स खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा। जो एक साथ ग्रुप में राइड करने निकलते हैं।
- टर्बो बूस्ट: इस फिचर के माध्यम से इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुछ समय के लिए अतिरिक्त पॉवर दी जाएगी। जिससे स्कूटर की कुछ समय के लिए लिमिट से ज्यादा स्पीड और परफॉर्मेंस बढ़ जाएगी।
- मेगाफोन: अब आप अपनी स्कूटी को एक मेगाफोन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। आप किसी को आवाज दे सकते हैं या कोई संदेश दे सकते हैं।
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग: अब स्कूटी खुद ही आपके टायरों का प्रेशर चेक करेगी और अगर कोई समस्या होगी तो आपको अलर्ट कर देगी।
- नए थीम्स और कस्टमाइज़ेशन: अब आप अपनी स्कूटी के लुक को अपने हिसाब से कस्टमाइज़ कर सकते हैं। आप अलग-अलग थीम्स, मोटर साउंड्स, और वॉलपेपर चुन सकते हैं।
- वाट्सएप मैसेजेस, क्रिकेट स्कोर और कॉन्टैक्ट्स: अब आप अपनी स्कूटी की स्क्रीन पर वाट्सएप मैसेजेस, क्रिकेट स्कोर, और कॉन्टैक्ट्स देख सकते हैं।
Move OS 5 के सुरक्षा फीचर्स
मूव OS5 में कई सुरक्षा फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिसमें मुख्य रूप से ओवर स्पीड अलर्ट, SOS फीचर जो किसी भी दुर्घटना यानी एक्सीडेंट के दौरान आपातकालीन नंबरों पर कॉल करने का विकल्प और मिनिमम दूरी मेंटेन करने का सुझाव जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। यह सभी फीचर व्हीकल के सिर में लगे सेंसर के माध्यम से काम करेंगे।
OLA Roadster Electric Bike Move OS 5
जानकारी के लिए बता दे, ओला इलेक्ट्रिक की पहली इलेक्ट्रिक बाइक ओला रोडस्टर के तीनों ही मॉडल रोडस्टर, रोडस्टर X और रोस्टर प्रो में OS 5 ऑपरेटिंग सिस्टम इंटीग्रेट किया गया है। यह बाइक लगभग 580 किलोमीटर की अधिकतम रेंज और आकर्षक फीचर्स के साथ तैयार की गई है। जिसके बेस वेरियंट की कीमत 74,999 रुपए से शुरू होती है। इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी अपडेट करके Move OS 5 के साथ स्विच करने की सुविधा उपलब्ध होगी।