Java 42 FJ Bike Launched: रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए जावा ने लॉन्च की नई बाइक

Java 42 FJ Bike Launched: जावा वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी पॉपुलर टॉप क्लास बाइक JAVA 42 का अपडेटेड मॉडल बाजार में लॉन्च कर दिया हैं। जिसका नाम JAVA 42 FJ है। यह बाइक शानदार प्रीमियम डिजाइन में तैयार की गई है। जिसमें पुराने मॉडल के मुकाबले 2 एचपी की ज्यादा पावर देखने को मिलेगी। इसके बाजार में पांच वेरिएंट और पांच मिक्सड कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। यह बाइक कई शानदार फीचर्स और तगड़ी माइलेज रेंज की पेशकश करती है। जो एक मिड रेंज स्पोर्टी डिजाइन बाइक की तरह अनुभव देगी। आईए इसके फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

बाइक Java 42 FJ Bike
लांच डेट 03/09/2024
इंजन 334cc
फ्यूल टंकी 12L
टॉप स्पीड 100km/H (औसत)
माइलेज 40-45Km/l
प्राइस 1.99L
ऑफिसियल साइट Java

Java 42 FJ Bike Launched

जावा ने जावा 42 एफजे न्यू मॉडल को 3 सितंबर 2024 को बाजार में लॉन्च किया है। जिसे 334 सीसी क्षमता (सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड ) के पावरफुल इंजन के साथ तैयार किया गया है। जो 7500 आरपीएम पर 28.76 bhp की पावर और 6000 आरपीएम पर 29.62 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और “1 Down 5 Up” गियर शिफ्टिंग पैटर्न देखने को मिलता है।

Java 42 FJ Look And Design

बाइक का डिजाइन लगभग पुराने मॉडल की तरह ही है। मगर इसमें कुछ मेजर चेंजेज नजर आते हैं। इसका डिजाइन मॉडर्न रेट्रो लुक हैं। जिसमें साइड में एल्युमिनियम प्लेट के साथ टियर ड्राप शेफ में फ्यूल टैंक लगाया गया है। यह साइड प्लेट पैनल जावा 42 में भी देखने को मिलता है। जो ब्रांड की हिस्ट्री और पहचान को ध्यान में रखकर बरकरार रखा गया है। जावा 42 FJ में टेल लाइट रियर फेंडर से बाहर निकलती है। जो नयेपन का अनुभव देगी।

बाइक को स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें मल्टी स्पोक एलॉय व्हील्स, स्विफ्ट एग्जास्ट पाइप और ब्लैक आउट इंजन जैसे कुछ नए एलिमेंट्स जोड़े गए हैं। इसके बेस मॉडल में वायर स्पोक व्हील्स देखने को मिलते हैं।

JAVA 42 FJ Features

बाइक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स के साथ मैन्युफैक्चर की गई है। जिसमें LED लाइट, सिंगल पॉड, usb मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 41mm टेलिस्कोप, डुअल-चैनल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, फ्यूल गैज, sms और कॉल अलर्ट, गियर इंडिकेटर, लॉ फ्यूल इंडिकेटर, लॉ बैटरी अलर्ट और क्वीन शॉक अब्जॉर्बर जैसे सस्पेंशन फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Java 42 FJ Price

जावा किया यह न्यू अपडेटेड बाइक 6 वेरिएंट में लॉन्च की गई है। जिसका बेस वेरिएंट 1,99,142 एक्स शोरूम कीमत से शुरू होकर टॉप मॉडल 2,21,942 रुपए तक पहुंचता है। बाइक की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है। जिसे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से मात्र ₹942 में बुक किया जा सकता है। यह बाइक पुराने मॉडल की तुलना में लगभग 26 हजार रुपए अधिक महंगी है।

वेरीएंटप्राइस
Jawa 42 FJ Dual Channel Aurora Green Matte SpokeRs.1,99,142
Jawa 42 FJ Dual Channel Aurora Green MatteRs.2,10,142
Jawa 42 FJ Dual Channel Mystique CopperRs.2,15,142
Jawa 42 FJ Dual Channel Cosmo Blue MatteRs.2,15,142
Jawa 42 FJ Dual Channel Deep Black Matte Black CladRs.2,20,142
42 FJ Deep Black – Matte Red and Matte Black₹ 2,21,942
Java 42 FJ Bike Launched All Model Price

Top Speed And Mileage

बाइक की टॉप एंड हाई स्पीड की बात करें, तो यह बाइक हाईवे पर 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा और सिटी में 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ती है। जिसका औसत माइलेज 40 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर रहता है। इसमें लगभग 12 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी दी गई है। जिसके सहित इसका कल कर्ब वजन 194.6  किलोग्राम है। यह बाइक परफॉर्मेंस के आधार पर रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देगी।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment