Revolt RV1 Bike Price and Feature

रिवॉल्ट मोटर्स ने कंप्यूटर सेगमेंट में अपनी पहली Revolt RV1 Bike लॉन्च की है। जो मिड रेंज कीमत के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी। यह बाइक काफी आकर्षक स्पोर्टी डिजाइन में तैयार की गई है। जो सिंगल चार्ज में अधिकतम 160 किलोमीटर की रेंज देगी। बाइक की पेलोड क्षमता भी काफी जबर्दस्त है। आईए इसके बारे में डिटेल में जानकारी लेते हैं।

बाइक Revolt RV1 Bike
लांच डेट 17/09/2024
बैटरी 22.kW / 3.24 kW (top model)
मोटर 2.8kW
चार्जिंग समय 1.30h
अधिकतम स्पीड 75km/h
आधिकारिक वेबसाइट CLICK HERE

Revolt RV1 Bike Launched

रिवॉल्ट मोटर्स द्वारा 17 सितंबर 2024 को अपनी पहली कंप्यूटर सेगमेंट इलेक्ट्रिक बाइक रिवॉल्ट RV1 लांच कर दी गई है। जिसके दो वेरिएंट रिवोल्ट आरवी1 और आरवी1 प्लस (Revolt RV1 and Revolt RV1 Plus) शामिल है। दोनों गाड़ियों के डिजाइन में मामूली सा अंतर है। मगर उनकी परफॉर्मेंस और राइडिंग अनुभव में बड़ा अंतर महसूस होगा।

Revolt RV1 And RV1 Plus Features

बाइक में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी लैस कई फीचर्स दिए गए हैं। जिसमे मुख्य रूप से मल्टीपल स्पीड मोड, LED हैडलाइट और टैललाईट, 6 इंच की डिजिटल एलसीडी डिस्पले, रिवर्स मोड, USB मोबाइल चार्जिग पोर्ट (बिल्ड इन चार्ज स्टोरेज) और लंबी आरामदायक सीट जैसी सुविधाएं मिलती है।

Revolt RV1 Design

कंपनी ने बाइक के डिजाइन पर काफी ध्यान दिया है। यह बाइक देखने में Revolt RV300 मॉडल से मिलती-जुलती नजर आती है। हालांकि इसमें गोल आकार में LED हेडलाइट लगाई गई है। साथ ही LED का इस्तेमाल इंडिकेटर और लाइसेंस प्लेट के साथ भी किया गया है। इसमें ड्यूल डिस्क ब्रेक, चौड़े टायर, वॉटरप्रूफ पोर्टेबल बैटरी और LED डिस्प्ले लगाई गई है। जो इसके लुक और डिजाइन को और भी ज्यादा आकर्षक बनाती है।

Revolt RV1 Battery And Range

जैसा कि रिवॉल्ट RV1 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसका बेस वेरिएंट (RV1) 2.2 kW और टॉप वेरिएंट 3.24 kW के बैटरी पैक के साथ तैयार किया गया है। जिनकी सिंगल चार्ज अधिकतम रेंज क्रमश: 100 और 160 किलोमीटर पहुंचती है। दोनों ही वेरिएंट में 2.8 kW की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है। जो चैन ड्राइव के इस्तेमाल से रियर व्हील को घूमाती है। बाइक को काफी मजबूत फ्रेम पर तैयार किया गया है। जो किसी भी सामान्य कंप्यूटर सेगमेंट बाइक की तुलना में लगभग 100 किलोग्राम ज्यादा पेलोड उठाने में सक्षम है।

दोनों ही गाड़ियां लगभग 70 से 75 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ़्तार पकड़ती है। रिवोल्ट RV1 वेरिएंट की बैटरी 0 से 80% चार्ज होने में लगभग 2.15 घंटे का समय लेती है। जबकि RV1 प्लस वेरिएंट 3.30 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज होती है। साथ ही RV1 PLUS वेरिएंट फास्ट चार्जिंग के साथ केवल 1 घंटे 20 मिनट में ही 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है। कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है, कि यह बाइक रेगुलर पेट्रोल बाइक की तुलना में 95% तक कम रनिंग कॉस्ट देती है।

Revolt RV1 Bike Price and Booking

रिवॉल्ट RV1 बाइक 74,990 एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च की गई है। जबकि प्लस वेरिएंट 87,790 एक्स शोरूम कीमत मे लॉन्च किया गया है। जिन्हें EMI प्लान के साथ खरीदने पर क्रमशः 3,299 और 3,999 मासिक किस्त चुकानी होगी। जानकारी के लिए बता दे, दोनों ही गाड़ियों की बुकिंग प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर मात्र 499 के टोकन के साथ बुकिंग की जा सकती है।

बाइक की डिलीवरी को लेकर कंपनी की ओर से फिलहाल कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। मगर 1 महीने बाद से ही बाइक की डिलीवरी होना शुरू हो जायेगी। यह बाइक बाजार में उतरने के बाद हीरो स्प्लेंडर प्लस, होंडा शाइन, होंडा एसपी 125 और बजाज पल्सर 125 जैसी गाड़ियों से सीधा मुकाबला करेगी।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment