Festival Offer On Bike: दिवाली का त्योहार सामने है। ऐसे में ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए कई बचत ऑफर्स (Bike Discount Offer) पेश कर रही है। जिसमें होंडा, बजाज और टीवीएस सहित सभी कंपनियों की गाड़ियों पर तगड़ी छुट मिल रही है। अगर आप भी त्योहारी सीजन में मोटरसाइकिल खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके लिए उत्तम समय है। जिसमें आपको Bike पर Discount Offer के साथ-साथ अन्य कई आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं। बजाज हीरो मोटोकॉर्प द्वारा हीरो शुभ मुहूर्त ऑफर्स (Hero Shubh Muhurat Offers) की शुरुआत की गई है। आईए इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।
Hero Shubh Muhurat Offers
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प द्वारा हाल ही में “हीरो शुभ मुहूर्त ऑफर” की शुरुआत की गई है. जिसके मुताबिक ग्राहकों को कंपनी की बजट सेगमेंट की बाइक पर ₹5500 तक का डिस्काउंट और लगभग ₹5000 का तुरंत कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। यह ऑफर कंपनी की Hero Super Splendor XTech और HF Deluxe पर लागू किया गया है। आईए इनके बारे में एक-एक करके विस्तार से जानते हैं।
Festival Offer On Bike | Hero Super Splendor XTech
5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह बाइक 124.7 सीसी क्षमता के सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ तैयार की गई है। जो 10.7 bhp की शक्ति और 10.6 एमएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 90 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ़्तार पकड़ती है। बाइक में i3S टेक्नोलॉजी लगाई गई है। जिससे बाइक में काफी शानदार माइलेज रेंज मिलती है। इसमें 69 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है।
साधारण मगर आकर्षक डिजाइन वाली यह बाइक कई बेहतरीन फीचर्स के साथ उपलब्ध है। इसमें एलईडी हेडलाइट, सिंगल पीस सीट, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL’s), हैलोजन टर्न इंडिकेटर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं।
बाइक के दो वेरिएंट डिस्क और ड्रम पेश किए गए हैं। जिनकी कीमत क्रमशः 89,078 रुपए और 85,178 रुपए एक्स शोरूम है। जो चार कलर विकल्प में उपलब्ध है। हीरो शुभ मुहूर्त ऑफर के तहत दोनों ही वेरिएंट पर ₹5500 तक का डिस्काउंट और ₹5000 तक का कैशबैक दिया जा रहा है।
Splendor Deluxe Bike Festival Offer 2024
Hero Splendor Deluxe Bike में 97.2 सीसी क्षमता का एयरकूल्ड 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर लगाया गया है। जो 8000 आरपीएम पर 5.9kW की पॉवर और 6000 आरपीएम पर 8.05 Nm का अधिकतम आउटपुट देता है। यह बाइक 85 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ़्तार पकड़ती है। जिसका औसत माइलेज लगभग 70 किलोमीटर प्रति लीटर रहता है। माइलेज के लिहाजें से यह बाइक भारत की सबसे ज्यादा माइलेज (High Mileage) देने वाली गाड़ियों की लिस्ट में शुमार है।
बाइक के चार वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। जिसका बेस वेरिएंट 59,998 रुपए से शुरू होकर टॉप वेरिएंट 69,018 रुपए तक पहुंचता है। कंपनी द्वारा इस गाड़ी के सभी वेरिएंट पर ₹5500 तक का डिस्काउंट और ₹5000 तक का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। इस बाइक की ईएमआई पर 5.99% ब्याज दर लागू किया जाएगा।
कितना करना होगा डाउन पेमेंट
शुभ मुहूर्त डिस्काउंट ऑफर्स के तहत हीरो की इन दोनों बजट सेगमेंट गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर के साथ-साथ डाउन पेमेंट पर भी छूट दी जा रही है। जिसमें ग्राहक केवल 1,999 रुपए का डाउन पेमेंट देकर ही गाड़ी अपने घर ले जा सकते हैं। बाइक (केवल Hero Splendor Xtech पर) की किस्तों पर किसी भी प्रकार का ब्याज लागू नहीं किया जा रहा। जो ग्राहकों के लिए एक बड़ा फायदा होगा।
इसके साथ ही गाड़ी खरीदने वाले सभी ग्राहकों को सोने का एक सिक्का भी दिया जा रहा है। हालांकि इस सिक्के की कीमत कितनी होगी अथवा इसका वजन कितना होगा। इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
डिस्काउंट प्राइस | 5,500/- |
केस बैक ऑफर | upto 5,000/- |
डाउन पेमेंट | 19,00/- |
दिवाली गिफ्ट | सोने का सिक्का |
कब तक उठा सकते है ऑफर का फायदा
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुभ मुहूर्त बचत ऑफर कब तक लागू रहेगा। इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। अनुमानित रूप से कहा जा सकता है, कि यह ऑफर दिवाली के सप्ताह तक लागू रह सकता है। अगर आप इसका फायदा उठाना चाहते हैं, तो बिना किसी देरी के अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।