Who is Priya Mishra: वनडे में प्रिया मिश्रा का जलवा, 20 साल की उम्र में डेब्यू कर बनाई पहचान

Who is Priya Mishra: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को जीत मिली है। तीन टेस्ट मैचों की इस सीरीज के दूसरे मैच में युवा महिला खिलाड़ी प्रिया मिश्रा को मौका दिया गया। यह मैच 27 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में प्रिया मिश्रा काफी चर्चा में रही। उन्होंने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान खींचा है। 20 साल की प्रिया मिश्रा बाएं हाथ की लेग स्पिनर गेंदबाज के रूप में जानी जाती है। आईए जानते हैं प्रिया मिश्रा कौन है? और इन्होंने इतनी कम उम्र में यह सफर कैसे पूरा किया।

प्रिया मिश्रा कौन हैं? Who is Priya Mishra

प्रिया मिश्रा का जन्म 4 जून 2004 को हुआ था। 20 वर्षीय प्रिया मिश्रा को इंडिया-ए में भी खेलने का मौका मिला। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले गए मैच में 6 विकेट लिए थे। जबकि वनडे मैच में प्रिया ने 14 रन के बदले पांच विकेट लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद उन्हें सीनियर नेशनल टीम के लिए चुना गया था। आगे चलकर प्रिया मिश्रा ने साल 2023-24 के सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में 23 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज के रूप में पहचान हासिल की। इसके बाद उन्हें रेणुका ठाकुर की जगह प्लेइंग इलेवन में चुना गया।

लड़कों साथ खेलती थी क्रिकेट

Priya Mishra अपने गांव के लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थी। तब उन्हें भी यही लगता था कि क्रिकेट केवल लड़कों का खेल है। मगर उन्हें यह खेल काफी पसंद था। गांव के लोग उनके परिवार को ताना मारते थे। कि लड़की होकर भी यह लड़कों का खेल क्यों खेलती है। हालांकि प्रिया के क्रिकेट खेलने से उनके घर वालों को कोई दिक्कत नहीं थी। और उन्होंने कभी उन्हें रोका भी नहीं। प्रिया के पिता दिल्ली मेट्रो में इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं। वे अपनी बेटी को दिल्ली ले आए और उनके क्रिकेट सफर की सही शुरुआत यहीं से हुई।

प्रिया स्कूल में भी क्रिकेट खेलना पसंद करती थी। उन्हें सलवान गर्ल्स स्कूल के एक शिक्षक प्रिया चंद्र ने क्रिकेट एकेडमी में दाखिला दिलवाया। उनके शिक्षक को उनकी काबिलियत पर पूरा-पूरा यकीन था। और प्रिया मिश्रा ने भी क्रिकेट में ही जड़े मजबूत करने की ठान ली। वह उन सभी लोगों को जवाब देना चाहती थी। जो उसके क्रिकेट खेलने पर विरोध जताते थे। प्रिया ने केवल 1 साल की मेहनत के बाद ही सफलता का स्वाद चखा। उन्हें दिल्ली के अंडर-15 और इसके बाद अंडर-19 टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला।

न्यूजीलैंड के खिलाप मैदान में उतरी

Priya Mishra ने न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू किया। पहले ही मैच में उन्होंने 32वें ओवर की तीसरी गेंद में विकेट उड़ा दिया। उनका शिकार ब्रुक हैलीडे बनीं। उन्होंने 32 ओवर की तीसरी गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में डाली थी। जिसके कैच को राधा यादव ने पकड़ा। प्रिया मिश्रा का इंटरनेशनल स्तर पर यह पहला विकेट था।

IND-W Vs NZ-W हाईलाइट्स

महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गई थी। जिन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में वापसी के साथ टीम की कमान संभाली। दूसरा टेस्ट मैच का परिणाम न्यूजीलैंड टीम के पक्ष में रहा। भारत को 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार को होने वाला है। यह आखरी और निर्णायक मैच होगा।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन टीम : सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, सूजी बेट्स, जेस केर, जॉर्जिया प्लिमर, इसाबेला गेज, ईडन कार्सन, लॉरेन डाउन, ली ताहुहू, मैडी ग्रीन, फ्रैन जोनास।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, तेजल हसब्निस, साइमा ठाकोर, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और प्रिया मिश्रा।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment