न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले गए महिला क्रिकेट टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भारत को जीत हासिल हुई है। इसके साथ ही बल्लेबाज Smriti Mandhana ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए भारत की जीत में बड़ा योगदान किया है. स्मृति मंधाना ने इस टेस्ट सीरीज के निर्णायक मैच में शतक लगाते हुए न्यूजीलैंड टीम के छक्के छुड़ा दिए। आईए जानते हैं स्मृति मंधाना का प्रदर्शन कैसा रहा। और उनके नाम अब तक कितने रिकॉर्ड बने है।
Smriti Mandhana ने न्यूजीलैंड के खिलाप जड़ा शतक
स्मृति मंधाना ने मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित न्यूजीलैंड और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के एकदिवसीय मैच में शतक लगाया है। उनके बदौलत ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम यह टेस्ट मैच जीत पाई है। स्मृति मंधाना ने 10 चौकों के साथ 121 गेंदों का सामने करते हुए यह शतक लगाया है। उनके शानदार प्रदर्शन के कारण ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने चार विकेट खोकर 236 रन बनाए हैं। और टीम ने कुल 44.2 ओवर खेले हैं। इस मैच के दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अर्द्धशतक लगाया है. इसके लिए उन्होंने 63 गेंद खेली है। और 6 चौके लगाने के बाद 59 रनों की पारी खेलते हुए नाबाद रही है।
मिताली राज का तोड़ा रिकॉर्ड : Smriti Mandhana
स्मृति मंधाना ने कुल 88 मैच खेलते हुए यह 8वां शतक जड़ा है। इसके बाद उन्होंने महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। मिताली राज का 211 पारियों के साथ 7वें शतक का रिकॉर्ड कायम था। जो अब स्मृति मंधाना ने नाम है।
वनडे मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेग लैनिंग ने बनाया है। उनके नाम 15 शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने एक लंबे और सफल क्रिकेट सफर के बाद साल 2023 में संन्यास ले लिया।
Smriti Mandhana के अन्य क्रिकेट रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई रिकॉर्ड कायम किये हैं।
- स्मृति के नाम सबसे तेज 2,000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड है। जो उन्होंने कुल 51 पारियां खेलते हुए बनाया है।
- स्मृति के नाम सबसे तेज 3,000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। जिसके लिए उन्होंने कुल 76 पारियां खेली थी।
- स्मृति मंधाना इंटरनेशनल क्रिकेट में 8,000 रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी बनने से केवल 113 रन दूर है।
- T20 मैचों में सबसे कम गेंदों में अर्द्धशतक लगाने का कारनामा भी स्मृति मंधाना ने किया है।
- इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज है। जिसके लिए उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में तीन फॉर्मेट में मैच खेलकर कुल 10,868 रन हासिल किए हैं।
स्मृति मंधाना दाएं हाथ की बल्लेबाज है। इसके अलावा वह लेग स्पिन गेंदबाजी भी जबरदस्त करती है। उन्हें उनके प्रदर्शन के चलते फैंस उन्हें महिला क्रिकेट टीम की विराट कोहली भी कहते हैं। उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा रहते हुए देश के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली है।
भारत को मिली जीत
भारत और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का यह मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया है। पहले टेस्ट मैच में भारत ने जीत का स्वाद चखा। मगर दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने जीत के साथ बढ़त करते हुए 1-1 पर बराबरी हासिल की। अब तीसरे और निर्णायक मैच में भारत ने 2-1 के साथ जीत का परचम लहराया है। स्मृति मंधाना ने शतक लगाकर 100 रनों की मदद के साथ भारत के जीतने की संभावना को और ज्यादा मजबूत कर दिया था। इसके साथ ही कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 59 रन बनाकर जीत पर मोहर लगा दी। भारत ने कुल 236 रन के साथ यह जीत हासिल की है।