न्यूजीलैंड से क्लीन स्वीप होकर भी WTC Final में पहुँच सकती है टीम इंडिया ? जानें कितने प्रतिशत हैं सम्भावनाएँ

वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा। भारत क्लीन स्वीप पर खेल से बाहर हुआ है। ऐसे में वर्ल्ड स्टेट चैंपियनशिप (WTC Final) फाइनल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के क्वालीफाई होने की संभावना लगभग न के बराबर हो गई है। तीसरा टेस्ट मैच 3-0 स्कोर के साथ खत्म हुआ है। भारतीय क्रिकेट टीम 147 रनों के लक्ष्य को पार नहीं कर सकी। हालांकि अभी भी भारतीय क्रिकेट टीम के पास संभावनाएं है कि वह अच्छा प्रदर्शन करके WTC फाइनल में जगह बना सकती है। आईए इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

क्या अभी भी WTC Final में पहुँच सकती है टीम इंडिया

इसका जवाब हां दिया जा सकता है। मगर इसकी संभावना भी काफी कम ही नजर आ रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को फिलहाल वर्ल्ड स्टेट चैंपियनशिप 2023-25 के एडिशन में आखिरी टेस्ट सीरीज 22 नंबर को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेलनी होगी। इस दौरान टीम इंडिया को WTC के फाइनल में जगह पक्की करने का मौका मिलेगा। अगर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 4 मुकाबलों में जीत का जश्न मनाती है तो टीम इंडिया सीधे ही WTC फाइनल में जगह पक्की कर लेगी। टीम को दूसरे मैचों के परिणाम की चिंता भी नहीं रहेगी। 

टीम इंडिया का आगे का सफर और भी मुश्किल 

ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरों में भारतीय टीम ने जीत जरूर हासिल की है। मगर मेजबान टीम के जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि टीम इंडिया की आगे की राह काफी मुश्किल होगी। अगर भारतीय टीम आगामी टेस्ट सीरीज में उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती है तो उसकी अन्य टेस्ट सीरीज के परिणाम पर निर्भरता और बढ़ जाएगी। भारत के WTC फाइनल में पहुंचने की रेस में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका मजबूत विरोधी है।

अगर भारत आगामी 5 टेस्ट मैचों में बिना एक भी मैच गंवाए सभी में जीत हासिल करता है। यहां तक की मैच ड्रॉ करने से भी बचता है तो भारत कुल 69.29 पीसीटी पर पहुंचेगा और अधिकतम 158 अंक हासिल करेगा। जबकि 4-0 की बढ़त करता है तो 67.54 PCT पर पहुंचेगा। यानी भारत अब और हार नहीं झेल सकता।

जबकि कम से कम 2 मैच में जीत हासिल करते हुए और तीन मैच ड्रा करने के बाद अन्य मुकाबले के परिणाम पर निर्भरता रखते हुए टीम इंडिया WTC फाइनल में जगह बनाने का दावेदार बन सकता है। जिसमें उसकी 60 से अधिक पीसीटी हो होगी। 

श्रीलंका के पास मौका 

श्रीलंका के पास WTC फाइनल में जगह बनाने का एक शानदार मौका बचा हुआ है। बशर्तें भारत दो अंक खो दे और श्रीलंका अपने सभी 4 शेष मैच जीत ले। जिनमें 2 साउथ अफ्रीका के खिलाप और दो ऑस्ट्रेलिया के खिलाप 2025 में खेले जाएंगे। मौजूदा समय में श्रीलंका 55.56 पीसीटी के साथ तीसरें स्थान पर कायम है। और लगातार चार जीत मुकम्मल करने के बाद 108 अंक हासिल कर सकता है। इसके बाद उसका कुल पीसीटी 69.3 पर पहुंच जाएगा।

न्यूजीलैंड बना मजबूत दावेदार 

न्यूजीलैंड ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए मुंबई में शानदार जीत का जश्न मनाया है। जिसके साथ ही पीसीटी 54.54% पहुंच गया है। न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच और खेलने हैं। तीनों में जीत के बाद कुल PCT 64.28% हो सकता है।

ऑस्ट्रेलिया भी पड़ा कमजोर 

इस बात की संभावना लगभग न के बराबर है कि ऑस्ट्रेलिया भी WTC फाइनल में जगह बना पाएगा। ऑस्ट्रेलिया के पास अभी भी 7 टेस्ट मैचों में बेहतर प्रदर्शन करके WTC फाइनल में जगह बनाने का मौका है। यदि वह चार टेस्ट मैचों में जीत हासिल करता है तो वर्ल्ड स्टेट चैंपियन फाइनल में उसकी जगह पक्की होगी।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment