Java 42 FJ Bike: ज्यादा युवाओं की पहली पसंद है ये बाइक, जाने क्या है इसमें खूबियां

जावा बाइक निर्माता कंपनी द्वारा कई जबरदस्त मिड रेंज किफायती गाड़ियां लॉन्च की गई है। मगर जावा 42 का ग्राहकों के बीच अलग ही क्रेज देखने को मिला है। इस मिड-साइज आकर्षक डिजाइन वाली बाइक का अपडेटेड मॉडल Java 42 FJ Bike कुछ समय पहले ही बाजार में लॉन्च किया गया था। जो बाजार में आते ही ग्राहकों को खास पसंद आया है। जिसमें पुराने मॉडल की तुलना में 2 HP की ज्यादा शक्ति मिलेगी। आईए इस शानदार स्पोर्टी डिजाइन बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी लेते हैं।

Java 42 FJ Bike 

जावा का यह अपडेटेड मॉडल (Java 42 FJ) 334 सीसी क्षमता के सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन से लैस है। जो 7500 आरपीएम पर 28.75 की अधिकतम पावर जबकि 6000 आरपीएम पर 29.62Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और पहला गियर नीचे जबकि 5 गियर ऊपर पैटर्न के साथ यह बाइक 3 सितंबर 2024 को बाजार में लॉन्च की गई थी। जो खासकर युवाओं का ध्यान खींच रही है।

जावा 42 एफजे बाइक का डिजाइन

इस अपडेटेड वेरिएंट का डिजाइन काफी हद तक पुराने मॉडल की तरह ही अनुभव देता है। हालांकि कुछ छोटे-बड़े बदलाव और ग्राफिक्स एलिमेंट्स नए लगाए गए है। बाइक का डिजाइन मॉडर्न रेट्रो लुक है। जिसमें टियर ड्रॉप आकार में फ्यूल टैंक और साइड में अल्युमिनियम प्लेट लगाई गई है। यह साइड प्लेट पैनल जावा 42 के सभी मॉडल में नजर आती है। जो इसकी पहचान को बरकरार रखती है। जावा 42 एफजे में टेल लाइट रियर फेंडर से बाहर निकलती नजर आती है। जो इसके डिजाइन को और आकर्षक बनाती है। 

यह बाइक 6 वेरिएंट और पांच कलर विकल्प में लॉन्च की गई है। जिसे स्पोर्टी लुक देने के लिए मल्टी स्पोक एलॉय व्हील्स, ब्लैक आउट इंजन, शिफ्ट एग्जास्ट पाइप और कुछ नए प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी एलिमेंट्स लगाए गए हैं। इसके बेस वेरिएंट में वायर स्पोक व्हील देखने को मिलता है।

जावा 42 एफजे फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस 

जावा 42 एफजे बाइक को एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से LED लाइट, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, डुएल चैनल ABS सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 41mm टेलीस्कोप, डिजिटल स्पीडोमीटर,।फ्यूल गैज, डिजिटल ओडोमीटर, एसएमएस और कॉल अलर्ट, लो फ्यूल अलर्ट, गियर इंडिकेटर और लॉ बैटरी अलर्ट जैसे 42 से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी की ओर से बाइक पर 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी अथवा 24,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दी जा रही है।

जावा 42 एफजे बाइक में कुल 194 किलोग्राम वजन है। जो 800mm सीट ऊंचाई, 1440mm व्हील बेस और 178mm ग्राउंड क्लीयरेंस डाइमेंशन में तैयार की गई है। जिसके चलते कम कद काठी वाले ग्राहक भी बाइक को आराम से हैंडल कर सकते हैं।

अधिकतम स्पीड और माइलेज 

जावा का यह नया अपडेटेड मॉडल 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार पकड़ता है। जो शहरी सड़कों पर 80 से 90 किलोमीटर की औसत स्पीड देगा। माइलेज के नजर से भी यह बाइक कभी शानदार विकल्प बनती है। इसमें 12 लीटर क्षमता का बड़ा फ्यूल टैंक लगाया गया है। जो 40-45 किलोमीटर प्रति लीटर का औसत माइलेज देगी।

Java 42 FJ Bike Price 

यह बाइक 6 वेरिएंट में लॉन्च की गई है। जिसके बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1,99,000 से शुरू होती है। जबकि टॉप वेरिएंट 2,19,000 तक पहुंचता है। यानी नया वेरिएंट पुराने वेरिएंट की तुलना में लगभग 25,000 रुपए अधिक महंगा है। इसके सभी वेरिएंट की कीमतों का विवरण नीचे दिया गया है।

जावा 42 एफजे डुअल चैनल औरोरा ग्रीन मैट स्पोक₹1,99,142
जावा 42 एफजे डुअल चैनल मिस्टिक कॉपर₹2,15,142
जावा 42 एफजे डुअल चैनल औरोरा ग्रीन मैट₹2,10,142
जावा 42 एफजे डुअल चैनल कॉस्मो ब्लू मैट₹2,15,142
42 एफजे डीप ब्लैक – मैट रेड और मैट ब्लैक₹2,21,942
जावा 42 एफजे डुअल चैनल डीप ब्लैक मैट ब्लैक क्लैड₹2,20,142
Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment