India vs South Africa 1st Match T20I Highlights: संजू सैमसन के बल्ले के आगे नहीं टिक सकी साउथ अफ्रीका, 61 रनों के साथ हार का सामना करना पड़ा

बीते रोज 8 अक्टूबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच पूरा हुआ। यह मुकाबला डरबन के किंग्समीड मैदान में हुआ है। जिसमें भारत ने 1-0 की बढ़त करते हुए साउथ अफ्रीका को कड़ी टक्कर दी है। भारत को मिली इस जीत का जश्न देश भर में मनाया जा रहा है। साउथ अफ्रीका को 61 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। आईए India vs South Africa 1st T20I से जुड़ी हाइलाइट्स पर गौर फरमाते हैं।

India vs South Africa 1st T20I | भारत को मिली जीत

भारत और साउथ अफ्रीका के इस पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की है। दूसरी और भारतीय क्रिकेट टीम के पहले बल्लेबाज संजू सैमसन ने मैच की कमजोर शुरुआत के बावजूद अपने बल्ले का जलवा दिखाया है। टीम इंडिया ने 20 ओवर खेलकर 8 विकेट के साथ 202 रनों की पारी खेली है। और साउथ अफ्रीका को 203 रनों के जीत का टारगेट दिया है। जिसके जवाब में मेजबान टीम ने कुल 17.5 ओवर खेलकर 141 बनाए हैं। इसके बाद उन्हें 61 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।

टीम इंडिया का प्रदर्शन

पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। चौथे ओवर की पहली गेंद पर ही 7 रनों के साथ अभिषेक शर्मा का कैच गेराल्ड कोएट्जी ने कप्तान एडेन मार्करम के हाथों कराया।

अभिषेक शर्मा के आउट होने तक टीम इंडिया का स्कोर 24/1 था। इसके बाद सूर्य कुमार यादव और संजू सैमसन मैदान में उतरे।

दोनों ने जबरदस्त पारी खेलते हुए दूसरे विकेट के साथ 66 रन बनाए। सूर्य कुमार के आउट होने पर भी संजू के बल्ले का जलवा कुछ कम नहीं हुआ। संजू सैमसन की तूफानी बल्लेबाजी जारी रही। कप्तान सूर्यकुमार का कैच पैट्रिक क्रुगर ने एंडिले सिमेलाने के हाथों कराया.

संजू ने 5 छक्के और 3 चौके लगाकर 27 गेंद में ही अपना अर्धशतक जड़ दिया। और 47 गंदे खेल कर अपना शतक पूरा किया। संजू की जबरदस्त शतक पारी में कुल 7 छक्के और 9 चौके लगाए हैं। जो संजू का T20 इंटरनेशनल में दूसरा शतक था।

इसके बाद टीम इंडिया को तीसरे विकेट के साथ झटका लगा। तीसरे विकेट के रूप में तिलक वर्मा मैदान से बाहर हुए। तिलक ने दो छक्के और 3 चौकों की मदद से 18 गेंदे खेल कर कुल 33 रन बनाए हैं।

इसके बाद संजू सैमसंग चौथे विकेट के रूप में मैदान से बाहर हुए। आउट होने तक संजू ने 50 गंदे खेल कर 10 छक्के और 7 चौके लगाते हुए कुल 107 रन बना लिये थे। संजू का कैच नकाबा पीटर द्वारा ट्रिस्टन स्टब्स ने पकड़ा था।

4 विकेट और 175 रनों के बाद हार्दिक पांड्या ने 2 रन, अक्षर पटेल ने 7 रन, रिंकू सिंह ने 11 रन और रवि बिश्नोई ने 1 रन के कमजोर प्रदर्शन के साथ 203 रनों के लक्ष्य के साथ पारी का समापन किया है।

साउथ अफ्रीका T20I Highlights

साउथ अफ्रीका 203 रनों के लक्ष्य को पूरा करने में असफल रही। अर्शदीप सिंह ने विपक्षी टीम के कप्तान एडेन मार्करम को केवल 8 रनों पर ही मैदान से बाहर कर दिया। एडेन मार्करम का कैच संजू सैमसंग ने पकड़ा। दूसरी ओर ट्र‍िस्टन स्टब्स दूसरे विकट के तौर पर बहार हुए. केवल 11 रन पर ही ट्र‍िस्टन स्टब्स का कैच सूर्य कुमार ने पकड़ लिया। तीसरा विकट : यान रिकेल्टन को 21 रनों पर ही वरुण चकवर्ती की गेंद पर त‍िलक वर्मा ने कैच पकड़ा। अब तक मेजबान टीम ने केवल 5.2 ओवर (44/3) ही खेले थे.

इसके बाद डेविड मिलर ने 18 रन, हेनरी क्लाससेन ने 25 रनों के साथ कुल 42 रनों की साझेदारी पारी खेली। पैट्रिक क्रुगर 1 रन, एंडिले सेमीलाने 6 रन, मार्को जनसेना 12 रन, गेराल्ड कोएट्जी 23 रन और केशव महाराज मात्र 5 रन पर निपट गए। टीम ने कुल 141 रनों पर अपनी पूरी पारी खेली और 61 रनों की कमी के साथ हार का सामना करना पड़ा।

दोनों टीमों के प्लेइंग 11

टीम इंडिया के प्लेइंग 11- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, आवेश खान, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती मैदान में उतरें।
साउथ अफ्रीका के प्लेइंग 11 – एडेन मार्करम (कप्तान), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, एंडिले सिमेलाने, मार्को जानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएट्जी और नकाबा पीटर।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment