3 साल बाद वरुण चक्रवर्ती का जबरदस्त कमबैक, वरुण चक्रवर्ती का स्पोर्ट्स करियर

इंडिया टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा T20 इंटरनेशनल मैच हार गई है। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 124 रन बनाकर 125 रनों का लक्ष्य दिया था। मगर मेजबान टीम ने यह लक्ष्य पूरा करते हुए सीरीज में 1-1 की बढ़त कर ली है। बेशक टीम इंडिया यह मैच हार गई है। मगर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया है। उन्होंने टीम इंडिया को जिताने की जीतोड़ कोशिश की है। मगर बाकी के कमजोर गेंदबाजों के कारण हमें हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में हर कोई वरुण चक्रवर्ती की तारीफ कर रहा है। आईए जानते हैं वरुण चक्रवर्ती का क्रिकेट सफर कैसा रहा?

साउथ अफ्रीका से हार कर भी जीते वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती ने कुल चार ओवर करके 17 रन खर्चें हैं। मगर इस दौरान उन्होंने मेजबान टीम के 5 विकेट भी गिरा दिए हैं। T20 इंटरनेशनल मैचों में यह उनका पहला 5 विकेट हॉल माना जा रहा है। इससे पहले भी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान में पांच विकेट हॉल लिए हैं। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती बने हैं।

इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने कमाल की गेंदबाजी की है। साथ ही उन्होंने अब तक के करियर का सबसे बेस्ट स्पेल फेंका है। वरुण ने मेजबान टीम के पांच विकेट उड़ाए हैं. जिनमें मेजबान टीम के कप्तान ऐडन मार्करम का विकट भी शामिल है. इसके आलावा मार्को यानसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन और रीजा हेंड्रिक्स को मैदान से बहार किया है.

टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं सूर्यकुमार ने भी वरुण चक्रवर्ती की जबर्दस्त गेंदबाजी की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि T20 मैच में 5 विकेट लेना कोई मामूली बात नहीं है। वरुण ने अपने आप में काफी सुधार किया है और पहले से काफी बेहतर प्रदर्शन रहा। उनकी कड़ी मेहनत हम सब ने देखी है। हालांकि हम यह मैच नहीं जीत पाए। मगर यह एक अच्छा अनुभव है।

वरुण चक्रवर्ती का अब तक का स्पोर्ट्स करियर

वरुण चक्रवर्ती के क्रिकेट करियर की कहानी असाधारण है। उन्होंने कड़ा संघर्ष और तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए यहां तक का सफर तय किया है। वे पहले एक आर्किटेक्ट थे। मगर आगे चलकर उन्होंने एक मिस्ट्री स्पिनर के रूप में नाम कमाया है।

वरुण चक्रवर्ती ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2015 में क्रांबेस्ट क्रिकेट क्लब में एक मीडियम फास्ट बॉलर के रूप में की थी। मगर उनके घुटने में चोट लगने के कारण लगभग 6 महीने तक खेल से दूर रहे। वापसी के बाद वे चौथे डिवीजन में जुबली क्रिकेट क्लब के लिए खेलने लगे और तमिलनाडु की कराईकुड़ी कलई टीम में भी जगह हासिल की। हालांकि उन्हें वहां खेलने का अवसर नहीं मिला।

वरुण चक्रवर्ती पहली बार चर्चा में तब आए जब उन्होंने साल 2018 में तमिलनाडु प्रीमियर लीग में सीकेम मदुरै पैंथर्स की ओर से खेलते हुए 10 मैचों में कुल 9 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने कुल 240 गेंदे फेंकी थी जिनमें से 125 गेंद डॉट गिनी गई। इसके बाद उन्हें तमिलनाडु की सीनियर टीम में शामिल कर लिया गया।

साल 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उन्हें तमिलनाडु की ओर से लिस्ट ए में डेब्यू का अवसर मिला। 20 सितंबर 2018 को हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 10 ओवर में 41 रन के साथ एक विकेट लिया था। 

अब तक वरुण चक्रवर्ती ने 9 मैचों में 22 विकेट लेकर टूर्नामेंट मैचों में तमिलनाडु के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में पहचान बना ली थी।

इसके तुरंत बाद 12 नवंबर 2018 रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु की ओर से प्रथम श्रेणी में रखा गया। जो उनका एकमात्र रणजी मैच भी है। और उन्होंने एक विकेट लिया था। वरुण चक्रवर्ती ने कुल 17 लिस्ट ए मैचों में भाग लिया है। जिसमें उन्होंने कुल 41 विकेट लिए हैं।

वरुण चक्रवर्ती का IPL करियर 

IPL 2019 की नीलामी के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से 8.4 करोड रुपए की मोटी रकम देखकर वरुण को खरीदा। उन्हें 27 मार्च 2019 को कोलकाता नाइट राइडर्स के विपक्ष में आईपीएल में डेब्यु करने का अवसर मिला। वे इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके। इस मैच में वे एक भी विकेट लेने में असफल रहे। और उल्टा 25 रन लुटा दिए। जो किसी भी IPL खिलाड़ी द्वारा लुटाए गए रनों में सबसे ज्यादा है।

IPL 2020 में किंग्स पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया। मगर KKR की ओर से उन्हें 4 करोड रुपए में खरीदा गया। 24 अक्टूबर 2020 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने अपना पहला पांच विकेट हॉल लिया। 

इसके बाद आईपीएल 2021 में वरुण ने 18 विकेट लेकर KKR के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में प्रसिद्ध हासिल की। कोलकाता फ्रेंचाइजी ने 2022 में वरुण की फीस 4 करोड़ से बढ़कर 8 करोड रुपए कर दी। मगर 2022 में वरुण का प्रदर्शन फिर से कमजोर रहा। बावजूद इसके उन्होंने 11 मैचों में 6 विकेट लिए।

टी20 इंटरनेशनल डेब्यू

साल 2021 में वरुण को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और T20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया था। 25 जुलाई 2021 को वरुण ने मैदान में कदम रखने के साथ ही T20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। और अपना पहला इंटरनेशनल विकेट दासुन शनाका का लिया।

सितंबर 2021 में वरुण चक्रवर्ती को आईसीसी टी-20 विश्व कप खेलने का मौका मिला। हालांकि वर्ल्ड कप में उन्होंने कुल 6 मैच खेलें और सिर्फ दो विकेट लिए थे। इसके बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से दोबारा खेलने का मौका नहीं मिला।

करीब 3 साल बाद सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में एक बार फिर वरुण चक्रवर्ती की किस्मत चमकी और उन्हें टीम इंडिया में एंट्री मिली। जिसमें उन्होंने अपने आप को साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और पांच विकेट जड़ दिए हैं।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment