New Dzire 2024 Price List: दमदार फीचर्स और सनरूफ के साथ किफायती दामों में लॉन्च हुई मारुती डिजायर

New Dzire 2024 Price List: दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति द्वारा हाल ही में अपनी टॉप सेलिंग कार मारुति सुजुकी डिजायर का चौथा जेनरेशन बाजार में लॉन्च किया गया है। यह कार काफी आकर्षक डिजाइन और प्रीमियम लुक के चलते ग्राहकों का ध्यान खींच रही है। यह सब-4 कंपैक्ट कार दमदार फीचर्स और किफायती कीमत में पेश की गई है। जिसके चलते मिडिल क्लास लोगों के लिए यह एक शानदार विकल्प बनेगी। आईए New Dzire 2024 Price और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Maruti Suzuki Dzire 2024 Launch 

मारुति की यह नई कार कॉन्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में शामिल हुई है। जिसमें चार वेरिएंट LXI, ZXI, ZXI+, VXI और 7 कलर विकल्प मिलते हैं। यह कंपनी की दूसरी कार होगी। जिसमें जेड-सीरीज इंजन लगाया गया है। साथ ही इसमें सिंगल पैन सनरूफ के साथ एक नई शुरुआत की गई है।

कार में पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर माइलेज रेंज मिलेगी। जो ग्राहकों के लिए एक बड़ी बचत का काम करेगी। कंपनी के दावे के मुताबिक कार का मैन्युअल वेरिएंट 24.79 किलोमीटर प्रति लीटर, जबकि ऑटोमेटिक वेरिएंट 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वेरिएंट 34 किमी प्रति किलो का औसत माइलेज देगा।

कार के CNG और पेट्रोल दोनों ही वेरिएंट लॉन्च किये गए हैं। इसके सभी वेरिएंट नेचुरल रेस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ तैयार किये गए हैं। मगर सीएनजी का विकल्प सिर्फ ZXI और VXI में ही मिलने वाला है।

New Dzire 2024 Price 

कंपनी की यह कार किफायती दामों में लॉन्च की गई है। इसका एंट्री लेवल मॉडल 6.79 लाख से शुरू होता है। जबकि टॉप मॉडल 10.14 लाख तक पहुंचता है। कार में पैट्रोल (मैन्युअल और एएमटी) और सीएनजी विकल्प मिलते हैं। जिनकी कीमतों का सटीक विवरण नीचे दिया गया है।

कार का वेरियंट कीमत 
पेट्रोल AMT 
VXi AMT8.24 लाख 
ZXi AMTRs 9.34 लाख 
ZXi Plus AMTRs 10.14 लाख 
पेट्रोल मैन्युअल वेरियंट 
LXiRs 6.79 लाख 
VXiRs 7.79 लाख 
ZXiRs 8.89 लाख 
ZXi PlusRs 9.69 लाख 
CNG वेरियंट 
VXi CNGRs 8.74 लाख 
ZXi CNGRs 9.84 लाख 

New Dzire 2024 Features

मारुति सुजुकी की नई Dzire कार 1.2 लीटर 3 सिलेंडर जेड-सीरीज इंजन से लैस है। जो 80 bhp की पावर और 112 Nm का आउटपुट मिलता है। इसमें मैनुअल और AMT दोनों ही विकल्प दिए गए हैं। वही फीचर्स की बात करें तो इसमें नए अपग्रेड मॉडल में पुराने मॉडल की तुलना में कई बेहतर फीचर्स देखने को मिलते हैं। एग्रेसिव डिजाइन में फ्रंट बंपर, रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, एलईडी हेडलाइट, होरिजेंटल DRLs, फॉग-लैंप हाउसिंग, होरिजेंटल प्लेट्स के साथ एक जोड़ी ग्रिल, क्रोम स्ट्रिप से जुड़ी Y-आकर की LED लाइट, बूट लीटर स्पॉइलर जैसे मुख्य फीचर्स दिए गए है।

New Dzire 2024 Security Features

सुरक्षा फीचर्स के मामले में भी कंपनी ने बारीकी से काम किया है। यह कार सबसे ज्यादा फैमिली कार के रूप में इस्तेमाल की जा सकती है। NCAP द्वारा कार क्रैश टेस्ट में नई डिजायर को 5 स्टार रेटिंग दी गई है। यानी यह कार एक्सीडेंट जैसी स्थिति में बच्चों की सुरक्षा के लिए बेहतर मानी गई है। साथ ही इसमें 6 एयरबैग की सुविधा मिलने वाली है। जो ड्राइवर के साथ-साथ सवारी की भी सुरक्षा पक्की करती है।

इसके अलावा इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो अंदर का डिजाइन काफी प्रीमियम फील करवाता है। जिसमें ब्लैक थीम के साथ डैशबोर्ड का फ़ॉक्स वुड एक्सेंट देखने को मिलता है। साथ ही एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो, एनालॉग ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस कंपैटिबिलिटी से लैस 9 इंच की टच स्क्रीन, एयर कंडीशनिंग, सिंगल पैन सनरूफ, और रियर वेंट्स जैसे खास फीचर्स मिलते हैं। सभी दरवाजों में बोतल स्टोरेज और तगड़ा बूट स्पेस दिया गया है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment