बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच से क्यों हैं बाहर? BCCI को बताई खास वजह

टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह पांच मैचों की सीरीज में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए मैदान में उतरेगी। टीम इंडिया इसके लिए पूरी तरह से तैयार है, मगर कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज रोहित शर्मा के शुरुआती मैच में शामिल न होने की खबरें चर्चा में है। रोहित शर्मा ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि वह अपने निजी कारणों के चलते पहले टेस्ट मैच में का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हालांकि, रोहित शर्मा दूसरी टेस्ट मैच से टीम की कप्तानी संभालने वाले हैं। आइए जानते हैं, आखिर रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में शामिल क्यों नहीं हो रहे हैं? और उनकी अनुपस्थिति में टीम इंडिया के कप्तानी कौन संभालेगा?

पहले मैच में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा

कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के 5 मैचों के पहले मैच में शामिल न होने की जानकारी दी है। वे समय पर ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना नहीं हो पाने के कारण पहले मैच में शामिल नहीं होंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में होने वाला है। दरअसल रोहित शर्मा की पत्नी रितिका बच्चे को जन्म देने वाली थी। जिसके कारण बातें चल रही थी कि वे पहले मैच का हिस्सा नहीं होंगे। 

पत्नी और बच्चे को देंगे समय 

15 नवंबर को रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन चुके हैं। इसके बाद रोहित शर्मा ने बीसीसीआई को जानकारी दी है, कि वे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना नहीं हो पाएंगे। वह अपने बच्चे और पत्नी के साथ समय व्यतीत करना चाहते हैं। उनका रितिका के साथ होना जरूरी है। हालांकि वे वनडे नाइट टेस्ट मैच में शामिल होंगे। जो एडिलेड में होगा। पहले और दूसरे टेस्ट मैच के बीच लगभग 9 दिन का अंतर है। इस दौरान रोहित शर्मा को पर्याप्त समय मिलेगा कि वह अपने परिवार के साथ समय बिताने के बाद मैच के लिए रवाना हो सके।

जसप्रीत बुमराह संभालेंगे कप्तान की कमान

रोहित शर्मा के शेड्यूल में अचानक बदलाव होने के चलते टीम इंडिया की योजना में भी बदलाव हुए हैं। उनकी गैर-मौजूदगी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले हैं। जो मौजूदा समय में टीम इंडिया के उप-कप्तान भी है। रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर मैदान में उतरने वाले थे, मगर अब KL राहुल, और यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत होगी और तीसरे नंबर पर किसी भी दूसरे खिलाड़ी ( संभावित रूप से ऋतु राज गायकवाड़) को मैदान में उतारा जाएगा। 

केएल राहुल को भी टेस्ट मैच के दौरान पैर में चोट लग गई थी। जिसके बाद उनके भी पहले मैच में शामिल न होने की खबर मिल रही थी। मगर हाल ही में मिली ताजा जानकारी के मुताबिक वह अब पूरी तरह से फिट है। और मैदान में उतरने के लिए तैयार है।

शुभमन गिल भी नहीं होंगे शामिल 

रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल भी ऑस्ट्रेलिया मैच नहीं खेलने वाले हैं। उनके बाएं पैर के अंगूठे में फैक्चर होने की खबरें मिली है। यह चोट उन्हें इंट्रा स्क्वॉड मैच के दूसरे दिन स्लिप में फील्डिंग करने के दौरान आई है। जिसके बाद उन्हें लगभग 14 दिनों तक का समय रिकवरी में लग सकता है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया 

रोहित शर्मा (कप्तान दूसरे मैच से ), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यू ईश्वरन,यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर मैदान में उतरेंगे। 

ऐसा रहेगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 मैच शेड्यूल

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर 2024 को सुबह 7:30 बजे से रात 2:30 AM पर्थ स्टेडियम में होने वाली है। ट्रॉफी का पांचवा मैच 3 जनवरी 2025 को होगा। 

पहला टेस्टशुक्र, 22 नवंबर 2024पर्थसुबह 7:50 बजे – 2:20 AM
दूसरा टेस्टशुक्र, 06 दिसम्बर  2024एडिलेडसुबह 9:30 बजे – 4:00 AM
तीसरा टेस्टशनि, 14 दिसम्बर  2024ब्रिस्बेनसुबह 5:50 बजे – 12:20 AM
चौथा टेस्टगुरु, 26 दिसम्बर  2024मेलबर्नसुबह 5:00 बजे – 11:30 PM
पांचवां टेस्टशुक्र, 03 जनवरी 2025सिडनीसुबह 5:00 बजे-11:30 PM
Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment