Pushpa 2 Movie Box Office: जवान से लेकर RRR और पठान तक सबके रिकॉर्ड हुए एक झटके में धराशायी, क्या अब तोड़ पाएगी दंगल का 9 साल पुराना रिकॉर्ड

Pushpa 2 Movie Box Office: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंधाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2 द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। जिसने न सिर्फ साल के बल्कि पिछले साल तक की सभी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन के रिकॉर्ड को धराशायी कर दिया है। फिल्म ने एक-एक कर RRR, बाहुबली 2 और कल्कि 2898AD जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं। फिल्म ने वो कारनामा कर दिखाया है, जिसके लिए बॉक्स ऑफिस साल भर तरसता रहा। इस साल बॉक्स ऑफिस काफी कमजोर प्रदर्शन के साथ चल रहा था। मगर साल के आखिरी में पुष्पा 2 ने सारी कसर पूरी कर दी है। आइए पुष्पा 2 फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में डिटेल में जानकारी लेते हैं।

Pushpa 2 Movie Box Office

सुकुमार द्वारा निर्देशित पुष्पा 2 फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अफरा-तफरी मचा दी है। फिल्म ने चार दिनों की एडवांस बुकिंग के साथ 105 करोड़ से भी ज्यादा का एडवांस बुकिंग कलेक्शन कर डाला था। जिसके साथ फिल्म ने ओपनिंग डे पर पांच भाषाओं को मिलाकर 165 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। साथ ही “जीरो डे” पर फिल्म के तेलुगू वर्जन के कुछ पेड़ प्रीमियर भी रखे गए थे। जिनसे फिल्म ने लगभग 10.1 करोड़ की कमाई की थी। जिसके टोटल के बाद फिल्म का ओपनिंग डे नेट कलेक्शन 175 करोड़ से अधिक रहा।

Pushpa 2 The Rule Worldwide Collection 

पुष्पा 2 फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़ों का फिलहाल इंतजार है। मगर शत प्रतिशत फिल्म वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के साथ 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है। भरोसेमंद स्रोतों से मिली जानकारी के मुताबिक पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में ओपनिंग डे पर सभी फिल्मों को पछाड़ कर नए रिकॉर्ड बनाएगी। राम चरण स्टारर RRR फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 156 करोड़ (वर्ल्ड वाइड 217 करोड़) जबकि बाहुबली 2 फिल्म का 153 करोड़ ओपनिंग डे पर रहा था।

जिनके रिकॉर्ड को तोड़ते हुए पुष्पा 2 आगे निकल चुकी है। क्योंकि फिल्म विदेश से केवल 50 करोड़ का कलेक्शन भी कर लेती है, तो भी फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन काफी शानदार होगा। इनके अलावा पुष्पा 2 ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में कल्कि 2898 AD, पठान और जवान जैसी फिल्मों को भी पुष्पा 2 ने पीछे कर दिया है।

Pushpa 2 The Rule Domestic Collection 

फिल्म ने स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान 10.1 करोड़ की कमाई की है और टिकट विंडो पर लगभग 165 करोड़ की ओपनिंग ली है। जिनको मिलाकर फिल्म का 175 करोड़ नेट कलेक्शन भारतीय घरेलू बाजार से पूरा होता है। वही फिल्म के हर एक भाग के आंकड़ों पर गौर फरमाएं तो फिल्म ने सबसे ज्यादा 82% तेलुगू वर्जन से लगभग 95.1 करोड रुपए का कलेक्शन किया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर हिंदी वर्जन से 67 करोड़, तमिल से 7 करोड़, कन्नड़ से 1 करोड़ और मलयालम से 5 करोड रुपए की कमाई की है।

Pushpa 2 Day 2 Box Office Collection: फिल्म ने दूसरे दिन भी कमाई की रफ्तार पकड़ी हुई है और लगभग 28 करोड़ का कलेक्शन खबर लिखें जाने तक कर लिया है। फिल्म वीकेंड पर शानदार कलेक्शन करने वाली है। पुष्पा 2 रिव्यू भी शानदार मिल रहे हैं। दावा किया जा रहा है की फिल्म कमाई के मामले में आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment