OLA Gig Electric Scooter : ओला ने पेश किया देश का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत स्मार्टफोन से भी कम

OLA ने घरेलू बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए एक और नया सस्ता धमाकेदार इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। जिसका नाम OLA Gig Electric Scooter है। जो कई खूबियों के साथ तैयार किया गया है। कथित तौर पर यह स्कूटर देश के सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर भी देखा जा रहा है। जो अपने यूनिक डिजाइन और जबरदस्त प्रदर्शन के चलते सुर्खियों में है। आइए OLA Gig Electric Scooter के बारे में विस्तार से जानकारी लेती हैं।

स्कूटरOla Gig Electric 
लांच डेट26 Nov 2024
बैटरी क्षमता1.5kWh
रेंजबेस मॉडल – 111Km 
प्लस मॉडल – 187Km 
टॉप स्पीड 25km/h
कीमत 39,999/-
प्री-बुकिंगOLA Mobility

OLA Gig Electric Scooter Launched 

कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को आसान बनाने के लिए देश का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया है। जो अपनी किफायती कीमत और हाई रेंज के लिए ऑटोमोबाइल बाजार में खास जगह बनाएगा। यह स्कूटर 2 मॉडल ओला गिग और ओला गिग प्लस में लॉन्च किया गया है। 

OLA Gig Electric Scooter पॉवर ट्रेन

ओला गिग इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम दूरी की राइड्स के लिए तैयार किया गया है। जो एक मजबूत फ्रेम, आकर्षक डिजाइन, रिमूवल बैटरी पैक और अधिक से अधिक पेलोड उठाने की क्षमता के साथ लॉन्च किया है। जिसमें 1.5 kWh क्षमता का रिमूवल बैटरी पैक लगाया गया है। 

डिजाइन कैसा है

स्कूटर देखने में काफी सिंपल और आकर्षक डिजाइन का अनुभव देता है। जिसका हेड और हेंडलबार साधारण तरीके से डिजाइन किया है। ड्राइवर को पैर रखने के अलावा भी काफी बड़ा स्पेस मिलेगा। जहां वह भारी भरकम सामान व्यवस्थित तरीके से जमा कर ले जा सकता है। साथ ही सीट के पिछले हिस्से में भी वजन रखने के लिए अलग से सुविधा दी गई है। स्कूटर में 19 इंच के व्हील्स लगाए गए हैं। जो इसे एक अच्छी गति देते हैं। वजन में काफी हल्का और मध्यम गति से चलने वाला यह स्कूटर खासकर B2B बिजनेस के लिए उपयोगी साबित होगा।

ओला गिग स्कूटर टॉप स्पीड और रेंज

OLA Gig: ओला गिग इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.5 kWh क्षमता की बैटरी से लैस है। जिसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 112 किलोमीटर की रेंज देगा। जिसकी टॉप स्पीड लगभग 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने वाली है। 

OLA Gig Plus: ओला गिग प्लस इलेक्ट्रिक मॉडल लंबी दूरी की यात्रा करने वाले B2B बिजनेस वर्कर्स के लिए डिजाइन किया गया है। जो सिंगल बैटरी में 81 किलोमीटर और 2 बैटरियों के साथ यह लगभग 157 किलोमीटर तक की अधिकतम रेंज देने की क्षमता रखता है। इसकी टॉप एंड हाई स्पीड लगभग 45 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहती है। जो खासकर वर्कर्स का समय बचाने के लिए काफी उपयोगी साबित होगा।

प्राइस कितनी है?

ओला का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 39,999 रुपए एक्स शोरूम में लॉन्च किया गया है। जिसका प्लस वेरिएंट 49,999 रुपए में उपलब्ध है। कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भाविश अग्रवाल कहते हैं कि “गिग इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूदा पोर्टफोलियो के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में  भी नई क्रांति लाएगा” जिनकी डिलीवरी अगले साल अप्रैल से शुरू होगी। ग्राहक कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से मात्र 499 के टोकन के साथ स्कूटर की प्री-बुकिंग कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment