बजाज द्वारा हाल ही में अपना एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया है। जिसका नाम बजाज चेतक 35 है। यह नया स्कूटर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में खास जगह बनाएगा। जिसमें 3.5 kWh क्षमता का बैटरी पैक और 4kw क्षमता की मोटर लगाई गई है। Bajaj Chetak 35 Electric Scooter काफी आकर्षक और बेहतरीन डिजाइन में तैयार किया गया है। आइये इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।
Bajaj chetak 35 Electric Scooter Launch
आज 20 दिसंबर 2024 को देश की दिग्गज में निर्माता कंपनी बजाज द्वारा अपना एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक 35 लॉन्च किया गया है। जो कई अपग्रेड फीचर्स और कनेक्टेड रीडिंग एक्सपीरियंस के साथ कई एडवांस फीचर्स की पेशकश करता है।
बजाज चेतक 35 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
कंपनी का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी तरह से नए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसमें 3.5 kWh क्षमता की अंडरफ्लोर बैटरी पैक इंटीग्रेशन देखने को मिलेगा। जिसके चलते न सिर्फ स्कूटर के वजन में कमी आई है, बल्कि इसे हैंडलिंग (नियंत्रण) करने में भी सुविधाजनक अनुभव मिलेगा। स्कूटर में 35 लीटर तक अंडर सीट स्टोरेज की सुविधा मिलने वाली है। जिसमें राइडर हेलमेट सहित अन्य कई जरूरी चीजें रख सकता है।
नए बजाज चेतक 35 में 5 इंच की FTF टच स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नेवीगेशन सिस्टम, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल मैनेजमेंट, डॉक्यूमेंट स्टोरेज सहित कई स्टैंडर्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा सुरक्षा के लिए स्कूटर में एंटी थेफ्ट अलर्ट, जिओ फेसिंग, एक्सीडेंट डिटेक्शन और ओवर स्पीड अलर्ट जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं।
बजाज चेतक 35 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज और अधिकतम स्पीड
बजाज चेतक 35 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0 से 80% चार्ज होने में मात्र 3 घंटे का समय लगता है। जिसके बाद यह स्कूटर अधिकतम 150 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है। हालांकि स्कूटर की रेंज वास्तविक दुनिया में 125 किलोमीटर के करीब बताई जा रहा है। जिसकी अधिकतम स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचती है।
बजाज चेतक 35 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कितनी है
बजाज चेतक 35 को लॉन्च करने के साथ ही इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इसके लिए ग्राहकों को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करनी होगी। यह स्कूटर मात्र 1 लाख 20 हजार कीमत में लॉन्च किया गया है। जो ग्राहकों के लिए एक शानदार डील साबित होगी।