वनवास मूवी कलेक्शन: गदर 2 फेम डायरेक्टर अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी वनवास फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ा गई है। इस इमोशनल फैमिली-ड्रामा फिल्म ने वीकेंड पर कमाई में तेजी जरूर दिखाई है। मगर फिल्म अभी भी अपने बजट से बहुत दूर है। दूसरी ओर एनिमेटेड फिल्म मुफासा द लायन किंग ने चार दिनों में ही 41 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज की गई थी। आइये जानते हैं वनवास फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन किया है?
वनवास मूवी कलेक्शन
नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा स्टारर वनवास फिल्म चौथे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। फिल्म को दर्शकों की ओर से शानदार रिव्यू मिल रहे हैं। मगर पुष्पा 2 और डिज्नी की एडमिटेड फिल्म मुफासा द लायन किंग के दबदबें के आगे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिसल चुकी है।
फिल्म की ओपनिंग भी बेहद कमजोर रही थी। जिसने पहले दिन मात्र 73 लाख का कलेक्शन किया। जबकि शनिवार को फिल्म ने कमाई में तेजी दिखाते हुए लगभग 95 लाख का कलेक्शन किया है। तीसरे दिन रविवार को वीकेंड तक आते-आते वनवास मूवी कलेक्शन 1.30 करोड़ पहुंच गया। वही फिल्म के बजट की बात करें तो फिल्म का कुल बजट लगभग 30 करोड़ है। जिसके मुकाबले फिल्म की कमाई नाम मात्र है।
मुफासा द लायन किंग का नहीं कर सकी मुकाबला
मुफासा द लायन किंग फिल्म को फैमिली ऑडियंस की ओर से खास पसंद किया जा रहा है। जिसने पहले दिन बंपर कलेक्शन करते हुए भारत से लगभग 7.16 करोड़ का कलेक्शन किया था। जबकि शनिवार को फिल्म ने तेजी दिखाते हुए 13.70 करोड़ कमा लिए हैं।
फिल्म का अब तक भारत में हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगू और तमिल वर्जन से कुल मिलाकर 41.25 करोड़ नेट कलेक्शन हो चुका है। इस एनिमेटेड फिल्म में शाहरुख खान की आवाज इस्तेमाल की गई है। जिसके चलते फिल्म को दर्शकों की ओर से खूब पसंद किया जा रहा है। वनवास फिल्म के कमजोर प्रदर्शन का मुफासा फिल्म एक बड़ा कारण माना जा रहा है।
बेबी जॉन बढ़ाएगी मुश्किलें
अब क्रिसमस के मौके पर वरुण धवन की बेबी जॉन फिल्म भी रिलीज होने के लिए तैयार है। एटली कुमार के बैनर तले बनी बेबी जॉन फिल्म 25 दिसंबर को इंडियन सिनेमा में रिलीज कर दी जाएगी। जिसके बाद वनवास फिल्म बॉक्स ऑफिस से पूरी तरह गायब हो सकती है।