वाशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते ही दिखाया अपना जलवा

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आज चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के तीन टेस्ट मैचों का स्कोर 1-1 की बराबरी के साथ जारी है। वर्ल्ड स्टेट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों ही टीमों के लिए अगले दो टेस्ट मैच काफी महत्वपूर्ण है। जिनमें बढ़त के लिए दोनों ही टीमें बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी।

IND vs AUS 4th Test Match Live Updates

चौथे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमों के प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए गए हैं। जिसमें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से शुभमन गिल को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। उनकी जगह ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को खेलने का मौका मिला है।

  • ऑस्ट्रेलिया ने पारी की कमजोर शुरुआत की है। जिसमें 6 ओवर खेलने के बाद तक केवल 12 रन ही बना पाई है।
  • मेजबान टीम के आक्रामक बल्लेबाज सैम कोनस्टास का यह डेब्यू मैच है। सैम ने मैदान में कदम रखते ही जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 89 रन बना दिए। यहां तक की सैम ने बुमराह की बोलिंग पर भी चौका और छक्का लगाया है। इसके बाद मेजबान टीम के स्कोर में तेजी आई है।
  • लंच ब्रेक के तुरंत बाद जडेजा ने सैम का विकेट उड़ाते हुए मेजबान टीम को पहला झटका दिया।
  • इसके बाद उस्मान ख्वाजा मैदान में उतरे और उन्होंने भी धुआंधार पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ दिया।
  • ऑस्ट्रेलिया को उस्मान ख्वाजा के रूप में दूसरा झटका लगा अब तक टीम ने 176 रन बना लिए थे।
  • तीसरा विकेट मार्नस लाबुशेन का गिरा। जो वाशिंगटन सुंदर ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया। 
  • चौथे विकेट के तौर पर ट्रेविस हेड शून्य रनों पर मैदान से बाहर हुए। जिनका विकेट जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड करके लिया है।
  • मेजबान टीम ने पांचवें विकेट के नुकसान के साथ ही 291 रनों का बड़ा स्कोर बना लिया है। इस दौरान एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ क्रीज पर मौजूद है।
  • छठे विकेट के तौर पर एलेक्स कैरी को पंथ ने आउट किया है। एलेक्स में 31 रन बनाए हैं। अब तक मेजबान टीम का कुल स्कोर 299 हो चुका है।

वाशिंगटन सुंदर की शानदार वापसी 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वाशिंगटन सुंदर ने चौथे टेस्ट मैच में दोबारा वापसी की है। इससे पहल उन्होंने पहले टेस्ट मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया था। पिछले तीन मैचों में शुभमन गिल के निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया ने उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को मैदान में उतारना ज्यादा फायदेमंद समझा। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment