एशिया कप 2025 में भारत कब-कब खेलेगा? जानें मैच की तारीख और स्थान!

By: महेश चौधरी

Last Update: July 27, 2025 1:02 PM

asia cup 2025 ind vs pak
Join
Follow Us

क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल अंतिम रूप से जारी कर दिया गया है। यह टूर्नामेंट यूएई की मेजबानी में 9 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें भारत और पाकिस्तान के मैच खास आकर्षण का केंद्र रहने वाले हैं। दोनों टीमें कई बार आमने-सामने हो सकती है। जिससे मैच और ज्यादा रोमांचक बनेगा। चलिए जानते हैं एशिया कप 2025 में भारत कब-कब खेलेगा और भारत-पाकिस्तान की टीम में कब आमने-सामने होगी।

एशिया कप 2025 में भारत कब-कब खेलेगा?

एशिया कप 2025 में भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को UAE टीम के खिलाफ होगा। इसके बाद भारतीय टीम हाईवोल्टेज मैच के लिए 14 सितंबर को मैदान में उतरेगी। यह मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान होगा। तीसरा मुकाबला 19 सितंबर को ओमन के खिलाफ खेला जाएगा। यह तीनों मैच ग्रुप स्टेज के तहत ही खेले जाएंगे। यदि भारत सुपर फोर राउंड में पहुंचता है तो टीम इंडिया और मुकाबलों में भाग लेगी। जिनका शेड्यूल ग्रुप स्टेज के बाद तय किया जाएगा।

एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैचों को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे होगा। इसके अलावा भी भारत और पाकिस्तान की टीमें दोबारा आमने-सामने हो सकती है। यदि दोनों टीमें सुपर-4 में सेलेक्ट हो जाती है तो 21 सितंबर को भी इंडिया बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2025 देखने को मिल सकता है। हालांकि इसकी संभावना काफी कम है।

तारीखमुकाबलास्थानसमय (भारतीय समयानुसार)
10 सितंबर 2025भारत बनाम यूएसई (क्वालिफायर टीम)शारजाह क्रिकेट स्टेडियमशाम 7:30 बजे
14 सितंबर 2025भारत बनाम पाकिस्तानदुबई इंटरनेशनल स्टेडियमशाम 7:30 बजे
19 सितंबर 2025भारत बनाम ओमानअबु धाबी क्रिकेट स्टेडियमशाम 7:30 बजे
21 सितंबर 2025 *भारत बनाम पाकिस्तान (यदि सुपर-4 में भिड़ंत हुई)दुबई इंटरनेशनल स्टेडियमशाम 7:30 बजे

भारत के नाम सबसे ज्यादा जीत

एशिया कप की स्थापना 1983 में हुई थी। जो हर साल 2 साल में एक बार आयोजित किया जाता है। 2025 में खेला जा रहा संस्करण 17वाँ  संस्करण है। जिसमें आठ टीमें भाग लेगी। टीम इंडिया एशिया कप में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम है। जिसने अब तक 8 बार खिताब अपने नाम किया है। जबकि श्रीलंका ने छह बार और पाकिस्तान केवल दो बार विजयी रही।