Pooja Wins Gold in High Jump: एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत ने जीतें एक साथ 2 गोल्ड मेडल, टूटा 10 साल पुराना रिकॉर्ड

By: महेश चौधरी

Last Update: May 30, 2025 1:11 PM

Pooja Wins Gold in High Jump
Join
Follow Us

Pooja Wins Gold in High Jump: एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 भारत के लिए यादगार बनती जा रही है। भारतीय एथलीट्स ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को गर्वान्वित कर दिया है। खासकर पूजा और गुलवीर सिंह की परफॉर्मेंस ने सभी का ध्यान खींचा है। पूजा ने महिलाओं की ऊंची कूद में गोल्ड मेडल (Pooja Wins Gold in High Jump) जीतकर इतिहास रच दिया। चलिए विस्तार से जानते हैं।

Pooja Wins Gold in High Jump (ऊँची कूद में पूजा ने जीता गोल्ड मेडल)

18 वर्षीय भारतीय एथलीट पूजा ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में महिलाओं की ऊंची कूद में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। यह भारत के लिए गर्व का पल था। क्योंकि पूजा ने 1.89 मीटर की ऊंचाई पार करते हुए न सिर्फ गोल्ड जीता, बल्कि अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी दिया। यह पूजा के लिए एक बड़ा मुकाम है और भारत के लिए एक और ऐतिहासिक उपलब्धि। उनकी इस जीत ने भारतीय महिला एथलेटिक्स में भी नई उम्मीदें जगा दी हैं।

पूजा ने 1.89 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाई है। जो उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि के रूप में भी गिनी जा रही है। पूजा पहले प्रयास में 1.83 मी. और 1.86 मीटर की छलांग लगाने में असफल हुई। मगर उसने अगले प्रयास में 1.89 मीटर की छलांग लगाकर यह उपलब्धि हासिल की है। 

वहीं उज़्बेकिस्तान की सफीना सादुल्लाएवा ने 1.86 मीटर की ऊंची छलांग लगाकर रजत पदक पर शिकंजा कसा है। साथ ही कजाकिस्तान की येलिजावेता ने कांस्य पदक जीतकर खुशी जाहिर की है।

गुलवीर सिंह ने भी रचा इतिहास, तोड़ा 10 साल पुराना रिकॉर्ड

भारत के मिड-डिस्टेंस रनर गुलवीर सिंह ने 5000 मीटर और 10,000 मीटर दोनों इवेंट्स में गोल्ड मेडल जीतकर सबको चौंका दिया। यह किसी भी एथलीट के लिए आसान नहीं होता, लेकिन गुलवीर ने लगातार दो दिनों में दो बड़ी रेस जीतकर अपनी फिटनेस, मानसिक मजबूती और दृढ़ संकल्प का शानदार उदाहरण पेश किया। उन्होंने न केवल मेडल जीते, बल्कि एक दशक पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. पिछली चैंपियनशिप का रिकॉर्ड कतर के मोहम्मद अल-गरनी के नाम था, जिन्होंने 2015 के संस्करण में 13:34.47 (5000M) का समय निकाला था। जिसे मात देने के लिए गुलवीर ने केवल 13:24.77 सेकंड का समय लिया। 

Leave a Comment