Baby John Movie Box Office Collection: बेबी जॉन का पलटा पासा, पहले ही दिन औंधे मुँह गिर पड़ी फिल्म

वरुण धवन की बेबी जॉन फिल्म साल की मोस्ट अवेंटेड फिल्म है। फिल्म को फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस से कुछ खास कमाई नहीं की है। चलिए जानते हैं Baby John Movie Box Office Collection कितना हुआ है? और शानदार कहानी, जबरदस्त एक्शन और सलमान खान के कैदियों के बावजूद फिल्म क्यों कमजोर पड़ गई?

वरुण धवन की बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर फिसली 

एटली कुमार द्वारा निर्मित बेबी जॉन फिल्म को दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। बावजूद इसके फिल्म ने बहुत कम कमाई के साथ खाता खोला है। सैकनिल्क की ओर से फिल्म की कमाई के आंकड़े आ चुके हैं। जो उम्मीद के एकदम विपरीत है। दरअसल बेबी जॉन का पहले दिन,  पुष्पा 2 के 21वें दिन के साथ क्लेश हुआ है। तीसरे सप्ताह भी पुष्पा 2 फिल्म का रुतबा बरकरार है। जिसने बुधवार को भी 19.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। पुष्पा 2 के कारण बेबी जॉन फिल्म का प्रदर्शन काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है।

Baby John Movie Box Office Collection

बेबी जॉन फिल्म ने ओपनिंग डे पर मात्र 12.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि यह भी एक शानदार ओपनिंग मानी जा सकती है। मगर फिल्म की कहानी और तगड़ी स्टार कास्ट के बाद फिल्म की कमाई इससे भी बेहतर होनी चाहिए थी।

वही फिल्म के बजट की बात करें तो यह फिल्म लगभग 85 करोड़ के बजट में तैयार की गई है। जो विजय की तमिल फिल्म थेरी का हिंदी वर्जन है। यह फिल्म सामाजिक मुद्दों, महिला सुरक्षा और बाल तस्करी जैसे संवेदनशील मुद्दों को करीब से दिखाने का काम करती है। जिसमें वरुण धवन और कीर्ति सुरेश ने मुख्य भूमिका निभाई है। जैकी श्रॉफ ने विलेन का किरदार निभाया है। इनके अलावा फिल्म में सलमान खान, पंकज त्रिपाठी और सनाया मल्होत्रा जैसे कलाकार नजर आए हैं।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment