Bajaj Pulsar 125 Neon 2024 Model | सस्ते में मिलेगी शानदार बाइक

बजाज कंपनी ने टू व्हीलर सेगमेंट में काफी मजबूती के साथ पैर जमाये हुए हैं। कंपनी लगातार अपने पोर्टफोलियो का प्रसार कर रही है। बजाज ने हाल ही में अपनी Bajaj Pulsar 125 Neon 2024 Model को लॉन्च किया है। यह मूल रुप से 2019 में लॉन्च की गई थीं। जिसका अब अपडेटेड मॉडल 2024 में पेश किया जायेगा। यह एक सिंगल सीट बाइक होगी। जो बेहतरीन फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च की गई हैं। आईये इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

बाइक ओवरव्यू

कंपनी की यह बाइक 124.4 सीसी क्षमता के 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, ट्विन स्पार्क BSVI कम्प्लीयन्ट (Compliant) DTS-i इंजन के साथ लॉन्च की गई है। जो 12PS की पावर और 11Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। लाइट वेट में तैयार यह बाइक केवल 140 किलोग्राम वजन की है। जिसमें ड्रम ब्रेक्स देखने को मिलते हैं।

स्पीड और माइलेज

यह आगामी बाइक लगभग 91km प्रति घंटे की अधिकतम रफ़्तार देगी है। जो महज 8.10 सेकंड में ही 30 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखेगी। जिसमें 11.5 लीटर क्षमता की बड़ी टंकी देखने को मिलेगी।

यह बाइक माइलेज के मामले में ग्राहकों का दिल जीत जाएगी। जो लगभग 51.46 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। किफायती कीमतों के साथ-साथ काफी कम रनिंग कॉस्ट वाली यह बाइक मिडिल क्लास लोगों के लिए एक शानदार विकल्प बनती है।

फीचर

बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे जिसमें मुख्य रूप से कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एलईडी टेल लाइट, हलोजन हेडलैंप, ऑडोमीटर एनालॉग टैकोमीटर, किक एंड सेल्फ स्टार्ट और फ्यूल गैस सहित कई बेहतरीन फीचर्स इंटीग्रेटेड किए गए हैं।

Key Specifications: यह बाइक विड्थ 755mm, ओवरऑल लेंथ 2055mm, हाइट 1060mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm और व्हीलबेस 1320mm के डाइमेंशन में तैयार की गई है।

भारत में कीमत

बजाज पल्सर 125 बाइक का 2024 मॉडल लॉन्च करने को लेकर कंपनी की ओर से फिलहाल कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। इसके चलते बाइक की कीमतों को लेकर जानकारी देना जल्दबाजी होगा। मगर खबरें है कि यह बाइक लगभग 81 हजार से लेकर 1 लाख के बिच बिक्री के लिए लिस्ट की जायेगी। जो लॉन्च होते ही बाइक मार्केट में मौजूद होंडा SP125, हीरो ग्लैमर और टीवीएस राइडर जैसी बाइक्स से मुकाबला करेगी।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment