Bajaj Pulsar N125: बजाज कर रहा है दिवाली के मौके पर बजट सेगमेंट बाइक लांच, जानें कितनी होगी कीमत?

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी एक और नई बजट सेगमेंट बाइक (Bajaj Pulsar N125 New Model 2024) लॉन्च की घोषणा कर दी है। कंपनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बाइक का टीजर जारी किया गया है। जिससे बाइक से जुड़ी काफी कुछ जानकारी सामने आई है। बाइक में जबरदस्त फीचर्स और आकर्षक डिजाइन मिलने वाला है। साथ ही इसकी कीमत भी किफायती है। जिसके चलते मिडिल क्लास लोगों के लिए यह एक शानदार विकल्प बनेगी। आईए बजाज पल्सर एन125 न्यू मॉडल बाइक के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

बाइकBajaj Pulsar N125 New Model 2024
लांच डेट21 अक्टुम्बर 2024
इंजन क्षमता125CC
अनुमानित कीमत90-95K
आधिकारिक वेबसाइटBajajauto.com

Bajaj Pulsar N125 New Model Bike Launch Date

लंबे समय से बजाज की इस नई आगामी बाइक को लेकर अपडेट्स मिल रहे थे। मगर अब कंपनी ने बाइक से पर्दा उठा दिया है। यह नया स्टाइलिश मॉडल 125 सीसी सेगमेंट में जगह बनाएगा। जिसे आधिकारिक रूप से 21 अक्टूबर को लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि कंपनी ने बाइक से जुड़ी काफी कुछ जानकारी सार्वजनिक कर दी है। आईए इसके फीचर्स के बारे में जानकारी लेते हैं।

कैसा है Bajaj Pulsar N125 का डिज़ाइन

N125 बाइक का डिजाइन काफी आकर्षक और प्रीमियम नजर आता है। जो कंपनी की दूसरी बाइक बजाज एनएस 125 से काफी हद तक मिलता-जुलता है। हालांकि NS125 से हटकर रियर मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया है। बाइक में पतली बॉडी और फ्रेम के साथ नुकीले शेफ में फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। इसमें साइड एक्सटेंशन के साथ-साथ एक ट्रायंगुलर एलईडी हेडलाइट भी लगाई गई है।

बाइक के इंडिकेटर को अलॉय-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल के नीचे जगह दी गई है। हार्डवेयर के मामले में यह बाइक बजाज एन125 कवर के साथ पारंपरिक फ्रंट फोर्क्स से सुसज्जित है।

टीजर में बाइक को पूरी तरह से दिखाया गया है। टीजर में बाइक का ग्लौसी कलर वेरिएंट दिखाया गया है। यह बाइक कई कलर विकल्प में लॉन्च की जाएगी।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

यह बाइक 125 cc सेगमेंट में शामिल होगी। जिसमें सामान्य पल्सर 125 से ज्यादा ताकतवर इंजन लगाया गया है। जो लगभग 11.8PS की शक्ति और 10.8Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करेगा।

बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑल-डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ-सक्षम स्मार्ट फीचर्स, सिल्‍वर रंग की ग्रैब रेल, फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक दिया जाएगा। साथ ही ऑल-ब्लैक एलॉय व्हील्स मिलने वाले हैं। फॉक्स कार्बन फाइबर ग्राफिक्स और डुअल-टोन पेंट स्कीम में तैयार यह बाइक स्प्लिट सीट की पेशकश करती है. जिससे राइडर के साथ-साथ सवारी को भी आरामदायक सफर का अनुभव मिलता है।

टॉप स्पीड और माइलेज

बजाज की इस 125cc सेगमेंट बाइक की अधिकतम स्पीड लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटा रहने वाली है। जबकि माइलेज की बात करें, तो यह 46 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर की रेंज में होगा। जो बजाज पल्सर एनएस 125 के लगभग समान है।

Bajaj Pulsar N125 New Model 2024 Price

यह बाइक N-लाइनअप की N-160 और N-250 के बाद तीसरी बाइक है। जिसका मुकाबला टीवीएस रेडर, होंडा शाइन 125 और हीरो एक्सट्रीम 125आर से होना तय है। रेडर के स्प्लिट सीट वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 97,000 से शुरू होती है। जबकि SX ट्रिम वेरिएंट 1,04,000 रुपए तक पहुंचता है। और हीरो एक्सट्रीम 125 आर की शोरूम कीमत 95,000 के करीब है। ऐसे में Bajaj N125 Bike की कीमत लगभग 95,000 के बीच बताई जा रही है। जो बजट सेगमेंट बाइक में सबसे दमदार प्रदर्शन का वादा करती है। कंपनी द्वारा फिलहाल बाइक को पेश किया गया है। यह 21 अक्टूबर को आधिकारिक रूप से लांच की जाएगी। जिसके बाद ही वास्तविक कीमत का भी खुलासा होगा।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment