Bandish Bandits Season 2 Cast: रोमांचक संगीत, साजिशों का खेल, जाने सीरीज की कहानी और दिलचस्प ट्विस्ट

Bandish Bandits Season 2 Cast: 2020 में रिलीज हुई म्यूजिकल ड्रामा सीरीज बंदिश बैंडिट्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया। सीरीज के गाने खास तौर पर दर्शकों को पसंद आए थे। अब 4 साल बाद सीरीज का दूसरा भाग बंदिश बैंडिट्स सीजन 2 रिलीज हो चुका है। जिसने एक बार फिर दर्शकों को संगीत की धुन की गहराइयों में होने का रोमांचक अनुभव कराया है। सीरीज के दूसरे भाग में भी पारंपरिक संगीत कला को बचाने की जंग लड़ी गई है। साथ ही राधे और श्रेया एक बार फिर अपने प्यार को साबित करने की जी तोड़ कोशिश करेंगे।

Bandish Bandits Season 2 Cast Name

बंदिश बैंडिट्स सीरीज के पहले भाग के किरदार ऋत्विक भौमिक (राधे राठौड़), शिव चड्ढा (मोहिनी चड्ढा) श्रेया चौधरी ( तमन्ना शर्मा), अतुल कुलकर्णी (दिग्विजय), राजेश तैलंग (राजेंद्र) और कुणाल रॉय कपूर (अर्घ्य) के किरदारों की वापसी हुई है। इनके अलावा सीरीज में कुछ नए कलाकारों की भी एंट्री हुई है। जिनमें दिव्या दत्ता, रोहन गुरबक्सानी और अश्विनी दायमा का नाम शामिल है।

सीरीज का डायरेक्शन आनंद तिवारी ने किया है. जबकि अमृतपाल सिंह बिंद्रा प्रोडूसर है. जिसे लियो मीडिया कलेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले तैयार किया है. सीरीज की कहानी अत्मिका डिडवानिया, करण सिंह त्यागी और दिगांत पाटिल की देन है.

Bandish Bandits Season 2 की कहानी

बंदिश बैंडिट्स सीजन 2 की कहानी भाग 1 के अंतिम बिंदु से शुरू होती है। जिसमें दिखाया जाता है कि संगीत घराने के मुखिया पंडित राधे मोहन राठौर की मृत्यु हो जाती है। इसके बाद उनकी संगीत कला को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उनके पोते राधे पर आ जाती है। आगे दिखाया जाता है कि पंडित जी के खिलाफ एक किताब में काफी गलत उल्टा-सीधा लिखकर प्रसारित कर दिया जाता है. जिससे राजघराने का नाम और इज्जत खराब हो जाती है।

अब यह किसने छपवाया? इसके पीछे उसके क्या मनसा रही होगी और क्या राधे अपने दादाजी की संगीत कला को आगे बढ़ाने में सफल रहेगा? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए आप यह सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Bandish Bandits Season 2 Review in Hindi

यह सीरीज काफी बेहतरीन ढंग से फिल्माई गई है। जिसे देखने से साफ पता चलता है कि डायरेक्ट आनंद तिवारी ने सीरीज को काफी मेहनत से बनाया है। बारीक से बारीक चीजों पर ध्यान दिया गया है। जिसमें खासकर सीरीज के म्यूजिक पर कड़ी मेहनत की गई है। सीरीज में गाने आने पर फॉरवर्ड करने का ख्याल भी नहीं आता। दर्शक रोमांचक गानों में खो जाते हैं। 

अगर आपने पहला भाग देखा है, तो दूसरे भाग की कहानी समझने में आपको जरा भी देरी नहीं लगेगी। सीरीज में सस्पेंस हमेशा बरकरार रहता है। एक औसत गति के साथ सीरीज आगे बढ़ती है। जिसमें रोमांस ड्रामा और पारिवारिक माहौल का मिश्रण देखने को मिलता है।

कलाकारों की एक्टिंग कैसी है?

कायदे की बात करें तो सीरीज के गानों की धुन और कलाकारों की दमदार एक्टिंग ने सीरीज में जान डाल दी है। ऋत्विक भौमिक के किरदार को देखकर लगता है कि वह अपने किरदार में पूरी तरह से डूब गए हैं और अपने आप को पूरे जुनून के साथ पंडित राजघराने का मान चुके हैं। शीबा चड्ढा ने मुख्य भूमिका में रहते हुए अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है। श्रेया चौधरी की एक्टिंग भी कमाल की है। उन्होंने म्यूजिक और स्टाइल का गजब का तालमेल बिठाया है। सहायक कलाकारों की एक्टिंग भी काफी अच्छी है। उनका जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस हर किसी को पसंद आया है। 

Bandish Bandits Season 2 देखना चाहिए या नहीं

अगर आप एक संगीत संगीत प्रेमी है। साथ ही फैमिली ड्रामा और रोमांटिक कंटेंट आपको पसंद आता है, तो यह सीरीज आपको भूलकर भी मिस नहीं करनी चाहिए। जो आपकी तमाम उम्मीदों पर खरी उतरेगी।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment