BCCI Central Annual Contract 2025: ऋषभ पंत का प्रमोशन और श्रेयस अय्यर- ईशान किशन की वापसी.

By: महेश चौधरी

Last Update: April 21, 2025 2:43 PM

BCCI Central Annual Contract 2025
Join
Follow Us

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साल 2025 के लिए केंद्रीय वार्षिक अनुबंध (BCCI Central Annual Contract) की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में कई अहम बदलाव देखने को मिले हैं। जहां एक ओर ऋषभ पंत को प्रमोशन मिला है, वहीं शार्दुल ठाकुर, संजू सैमसन और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है। सबसे खास बात यह रही कि लंबे विवादों के बाद श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की इस लिस्ट में वापसी हो गई है। चलिए इसके बारें में डिटेल्स में जानते हैं. 

BCCI Central Annual Contract 2025

BCCI ने 2024-25 सीजन (1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025) के सीनियर मेंस टीम इंडिया के खिलाड़ियों के वार्षिक अनुबंध की घोषणा की है। जिसमें कुल 34 खिलाड़ियों का नाम शामिल है। जिन्हें A+, A, B और C कुल चार श्रेणी में बांटा गया है। हालांकि बीसीसीआई की ओर से चारों श्रेणियां के खिलाड़ियों को मिलने वाली राशि को लेकर कोई उल्लेख नहीं किया गया है। मगर पिछले सालों के रिकॉर्ड के आधार पर देखे तो A+ श्रेणी के खिलाड़ियों को 7 करोड़, A श्रेणी 5 करोड़, B श्रेणी 3 करोड़ और C श्रेणी के खिलाड़ियों को एक करोड रुपए की राशि मिलने की संभावना है।

अय्यर और किशन की वापसी

पिछले साल बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था। मगर एक बार फिर दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में वापसी हुई है। श्रेयस अय्यर को ग्रेड “बी” और ईशान किशन को ग्रेड “सी” में जगह मिली है। इनके अलावा वरुण चक्रवर्ती, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, आकाशदीप, हर्षित राणा और अभिषेक शर्मा को भी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया है। 

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया के बयान के मुताबिक जितेश शर्मा, आवेश खान, शार्दुल ठाकुर और जितेश शर्मा को कांटेक्ट लिस्ट से बाहर किया गया है। जबकि ऋषभ पंत का ग्रेड बी से ग्रेड ए में प्रमोशन हुआ है।

BCCI Grade Wise Players List And Salary

क्रमांकग्रेडसालाना सैलरी (₹)खिलाड़ियों के नाम
1A+₹7 करोड़रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा
2A₹5 करोड़हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत
3B₹3 करोड़सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव
4C₹1 करोड़श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अर्शदीप सिंह, रजत पाटीदार, रवि बिश्नोई, जयराज सक्सेना, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, शार्दुल ठाकुर

Leave a Comment