Best Bikes For Adults जो लड़कों को काफी ज्यादा पसंद है, यहाँ देखे लिस्ट

Best Bikes For Adults: देश के युवाओं में समय के साथ बाइक्स और कार्स के चुनाव में भी बदलाव आ रहा है. अब युवा नार्मल लुक वाली बाइक्स को खरीदने के बजाय स्पोर्टी और आकर्षक बाइक्स को ज्यादा पसंद करते है. जिनमें युवाओं को KTM Duke, और रॉयल एनफील्ड सबसे ज्यादा पसंद आती है. इन बाइक्स का क्रेज इतना बढ़ चूका है की कीमतें हाई-फाई और इनकी रनिंग कॉस्ट भी काफी ज्यादा आने के बाद भी युवा इनकी ओर ही जा रहे है. इस लेख में कुछ ऐसी शानदार बाइक्स की जानकारी देंगे जो आजकल के युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आकर्षित करती है।

Best Bikes For Adults

Best Bikes For Adults की इस लिस्ट में हमने केवल उन बाइक्स को शामिल किया है. जो 2024 में भी हाई डिमांड में है. और इनका ट्रेंड अभी भी युवाओँ में है. इनकी कीमतें अधिकतम 2 लाख रूपये तक पहुँचती है. और इनका प्रीमियम डिज़ाइन और शानदार लुक भीड़-भाड़ में भी इनकी पहचान करा देता है. इसमें रॉयल एनफील्ड सबसे खास रहने वाली है. जिसके लुक से ज्यादा युवा इसकी दमदार साउंड क्वालिटी के लिए इसे पसंद करते है. आइये इनके बारे में एक-एक करके विस्तार से जानते है।

KTM Duke 200 Bike

KTM DUKE 200 Bike | Source : Google

KTM Duke 200 एक शानदार स्पोर्टी लुक बाइक है. जो 200 cc air-cooled इंजन के साथ तैयार की गई है. यह 25 PS @ 10,000 rpm की मैक्स पावर जेनरेट करने की क्षमता के साथ आती है. ये एक बड़ी फ्यूल टैंक के साथ तैयार की गई है. जिसकी क्षमता लगभग 13.4 लीटर है. जो लम्बे सफर के दौरान राइडर को अधिक सुविधाजनक रहती है।

KTM Duke 200 में आपको लगभग 33 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलेगा। KTM Duke 200 की अधिकतम स्पीड 142 किलोमीटर प्रति घंटा है. जो भारत में 2.03 लाख (अक्स शोरूम) प्राइस में मिल रही है।

BikeKTM Duke 200
TypePetrol
Fuel Tank13L
Mileage33Kmpl
Top Speed142Kmph
Price2.03Lakhs
Official SiteCLICK HERE

Royal Enfield Himalayan 450 Bike

Royal Enfield Himalayan 450 Bike
Royal Enfield Himalayan 450 Bike | Source : Google

रॉयल एनफील्ड बाइक्स युवाओं को सबसे ज्यादा पसंद है. इसका मूल कारण कम्पनी की बाइक्स की दमदार साउंड क्वालिटी और धांसू लुक है. वैसे तो रॉयल एनफील्ड की मार्केट में काफी बाइक्स मौजूद है. मगर हम royal enfield himalayan 450 के बारे में बात करेंगे। जिसकी मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है।

royal enfield himalayan 450 में 452cc सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है. जो 8,000 आरपीएम पर 40BHP और 5000 आरपीएम पर 40Nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता के साथ आता है. बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है।

हिमालयन 450 बाइक को मार्केट में 2,85000 रूपये (एक्स शोरूम ) प्राइस के साथ लिस्ट किया गया है. जो ऑन रोड लगभग 2,95000 रूपये तक पहुँचती है. यह 122 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ती है. जिसका माइलेज लगभग 40 किलोमीटर प्रति लीटर मिलता है।

BikeEnfield Himalayan 450
TypePetrol
Fuel Tank17L
Mileage40 Kmpl
Top Speed122 Kmph
Price2.80 Lakhs
Official SiteCLICK HERE

Shoutgun 650 Bike

Best Bikes For Adults की इस लिस्ट में तीसरी और अंतिम बाइक shoutgun 650 है. जो रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली बाइक्स में आती है. इसमें 648cc bs6 इंजन दिया गया है. जो 46.39 bhp की शक्ति और 52.3 एनएम का टॉर्क करने की क्षमता रहता है. यह बाइक डिस्क ब्रेक की सुविधा के साथ आती है. साथ ही इसके खास फीचर्स में एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम सबसे खास है।

शॉटगन 650 की अधिकतम स्पीड लगभग 170 kmph पहुँचती है. जो हिमालयन 450 से काफी बेहतर है. इसमें 13 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी दी गई है. यह बाइक लगभग 23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसकी अक्स शोरूम प्राइस 3,73000 लाख रूपये से शुरू होती है।

BikeShoutgun 650
TypePetrol
Fuel Tank13L
Mileage23Kmpl
Top Speed170 Kmph
Price3.70 Lakhs
Official SiteCLICK HERE

Bullet 350 Bike

Image: Bullet 350 Bike | Source: Google

मार्केट में मौजूद कम्पनी की बुलेट 350 और Continental GT 650 बाइक्स को लेकर भी युवा काफी दिलचस्पी रखते है. जो कम्पनी की शान बनाये रखती है. बुलेट 350 कम्पनी की सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली बाइक है. जो लम्बी बड़ी सीट और दमदार इंजन के साथ पेश की गई थी. बाइक में 349 cc air-cooled इंजन दिया गया है. जो 20.4 PS @ 6100 rpm पावर देता है. इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 13 लीटर है. 37 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. जिसकी कीमत 1.74 लाख रूपये है. इसका टॉप मॉडल 2.16 लाख तक पहुँचता है।

BikeBullet 350
TypePetrol
Fuel Tank13L
Mileage37Kmpl
Top Speed110 Kmph
Price1.74 Lakhs
Official SiteCLICK HERE

निष्कर्ष : इस लेख में हमने कुछ ऐसी बाइक्स को कवर किया है जो Best Bikes For Adults की लिस्ट में आती हैं. और इनकी मार्केट में डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है. इसका सोर्स गूगल है. जिसमे किसी भी प्रकार का प्रचार नहीं किया गया है। लेख में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो हमारी टीम को सूचित करे।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment