Best Bikes Under 2.5 Lakh 2025: दमदार परफॉमेंस और तेज रफ्तार देख खरीद लोगे तुरंत, यहाँ देखें सभी की लिस्ट

अगर आप 2.5 लाख रुपए के बजट में एक बेहतरीन बाइक की तलाश में है, तो यह लेख आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। इस कीमत रेंज में आपको दमदार परफॉर्मेंस, शानदार फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन वाली बाइक्स मिल सकती है। चाहे आप रोजमर्रा के कामकाजों के लिए बाइक खरीदना चाहते हैं या फिर लॉन्ग राइड के लिए 2.5 लाख के भीतर कई बेहतरीन बाइक्स का आप्शन उपलब्ध है। चलिए Best Bikes Under 2.5 Lakh की जानकारी लेते हैं।

Best Bikes Under 2.5 Lakh 2025 

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350  1 लाख 99 हजार
केटीएम 200 ड्यूक बाइक2 लाख 3 हजार
हार्लि-डेविडसन X4402 लाख 40 हजार
जावा 42 बॉबर बाइक 2,13,572 रुपए

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 

रॉयल एनफील्ड की गाड़ियां खासकर युवा वर्ग को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है। जो अपनी प्रीमियम डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और शानदार साउंड क्वालिटी के चलते भीड़भाड़ में भी अलग ही पहचान बनाती है। यह बाइक 349 cc क्षमता के दमदार इंजन के साथ तैयार की गई है। जो 5 स्पीड में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ बाजार में उपलब्ध है।

बाइक में लगभग 13 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक लगाया गया है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक में औसत माइलेज लगभग 35 किलोमीटर प्रति लीटर का मिलेगा। जो 1 लाख 99 हजार एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है। यह कई कलर विकल्प और वेरिएंट्स में बाजार में लंबे समय से शानदार प्रदर्शन कर रही है।

केटीएम 200 ड्यूक बाइक

KTM 200 Duke बाइक 199.5 सीसी क्षमता के इंजन से लैस है। जो शानदार प्रीमियम आकर्षक डिजाइन के चलते हर किसी को आकर्षित करती है। बाइक में 13.4 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक लगाया गया है। जिसका औसत माइलेज लगभग 35 किलोमीटर प्रति लीटर रहता है। यह बाइक लगभग 142 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ़्तार छूती है। जो एक रेसिंग बाइक (प्रोफेसेशनल राइडर्स) के लिए भी शानदार विकल्प बनती है। बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2 लाख 3 हजार रुपए से शुरू होती है।

हार्लि-डेविडसन X440

एडवेंचरी का शौक रखने वाले राइडर्स के लिए यह बाइक उपयुक्त विकल्प बनती है। जिसमें 440 सीसी क्षमता का दमदार इंजन लगाया गया है। जिसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा। बाइक की फ्यूल टैंक क्षमता 13.5 लीटर है। हार्लि-डेविडसन x440 की माइलेज रेंज लगभग 35 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर बताई जाती है। को लगभग 140 से 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। हार्ले डेविडसन एक्स440 भारतीय ऑटो बाजार में लगभग 2 लाख 40 हजार एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है।

जावा 42 बॉबर बाइक

जावा 42 बॉबर बाइक अपने दमदार प्रदर्शन के साथ-साथ अपने यूनीक डिजाइन के चलते भी प्रसिद्ध है। जिसमें 334 सीसी क्षमता का इंजन लगाया गया है। यह बाइक 1-नीचे और 5-ऊपर गियर शिफ्टिंग पैटर्न के साथ आती है। जिसका औसत माइलेज लगभग 30 किलोमीटर प्रति लीटर रहने वाला है। वही बाइक की टॉप स्पीड की बात करें तो यह बाइक 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलती है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 2,13,572 रुपए है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment