Best Mileage Bikes: अक्सर लोग गाड़ी खरीदते समय उसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन सहित अन्य सभी चीजों के बारे में अच्छे से जानकारी ले लेते हैं। लेकिन उसके माइलेज पर उनका ध्यान अक्सर कम ही जाता है। जिसका आगे चलकर भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। अच्छे माइलेज के चलते बाइक की रनिंग कॉस्ट काफी कम आती है इसको ध्यान में रखते हुए, हम भारत में सबसे अच्छा माइलेज देने वाली कुछ बाइक्स का पोर्टफोलियो लेकर आए हैं। जिसमें अच्छा माइलेज देने वाली बाइक्स शामिल है, और इनकी कीमतें भी काफी कम है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Best Mileage Bikes
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के चलते आजकल हर कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर स्विच हो रहा है। लेकिन कस्टमर को इलेक्ट्रिक व्हीकल में इतनी अच्छी परफॉर्मेंस नहीं मिल पा रही है। इलेक्ट्रिक व्हीकल की सबसे बड़ी खामी है उनकी कम रेंज और लिमिट स्पीड। जो हर किसी को मायूस कर देती है। रेगुलर ईंधन वाली बाइक में खराब माइलेज कस्टमर की सबसे बड़ी और गंभीर समस्या है। इसके समाधान के लिए मार्केट में कई बेहतरीन माइलेज वाली बाइक मौजूद है, जिनमें होंडा लाइव ड्रम, बजाज प्लैटिना 100, हीरो स्प्लेंडर प्लस और टीवीएस सहित कई और बाइक शामिल है। आइए इनके बारे में एक-एक करके जानते हैं।
BAJAJ Freedom 125
बजाज ने हाल ही में दुनिया की सबसे पहले सीएनजी बाइक इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में लॉन्च की है। जो एक सिंगल बटन पर क्लिक करने से सीएनजी और पेट्रोल में स्विच हो जाती है। इस बाइक में 2 लीटर की पेट्रोल टंकी और दो लीटर की सीएनजी टंकी देखने को मिलती है। दोनों को एक बार फुल करने के बाद यह बाइक लगभग 330 किलोमीटर का सफर करने में सक्षम है। ईको फ्रेंडली होने के साथ-साथ यह कस्टमर का मेंटेनेंस खर्च भी काफी हद तक काम कर देगी।
इस बाइक की कीमत मात्र 95,000 है। जिसे हाल में लॉन्च किया है जो फिलहाल देश के लिमिटेड राज्य में ही उपलब्ध है। लेकिन समय के साथ इस देश भर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Honda Live Drum Bike
होंडा की ये Best Mileage वाली Bike जो 109.51 सीसी इंजन के साथ तैयार की गई है जो 8.79 पीएस का पावर और 9.30एनएम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है। कंपनी के अनुसार यह बाइक लगभग 74 किलोमीटर का माइलेज देती है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत मात्र 78,500 रुपए है।
TVS Sports Bike
टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक को Mileage का बाप कहकर भी पुकारा जाता है। यह बाइक माइलेज के मामले में सबसे आगे है। इसकी कीमत भी मात्र 59,000 है। इसके मार्केट में दो मॉडल मौजूद है। दूसरे टॉप मॉडल की कीमत है 71,000 है। जो 109 सीसी के दमदार इंजन के साथ तैयार की गई है। जानकारी के लिए बता दे इस बाइक को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह बाइक लगभग 70 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देती है।
Bajaj Platina 100
देश की पापुलर ऑटो कंपनी बजाज शानदार माइलेज वाली बाइक्स उपलब्ध कराने के लिए जानी जाती है । बजाज प्लैटिना 100 बाइक शानदार हाई रेंज माइलेज देती है। जो 102 सीसी पावर के इंजन के साथ तैयार की गई है । इसकी कीमत मात्र 67 हजार है जो लगभग 72 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज क्षमता के साथ मार्केट में मौजूद है।
Honda Shine 100
होंडा शाइन 100 कंपनी की सबसे पॉपुलर बाइक्स में से एक है। जो 98.98 सीसी पावर के इंजन से लैस है। यह 7.38बीएचपी का पावर और 8.05एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है।
यह शानदार माइलेज देने वाली बाइक मात्र 64,900 में इंडियन मार्केट में बिक्री के लिए लिस्ट की जा चुकी है। यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 65 किलोमीटर का सफर करती है।
- Bajaj Freedoom 125 CNG – 330Km Range
- Honda Livo Drum – 74km
- Bajaj Platine 100 – 72km
- TVS Sport – 70km
- Honda Shine – 65km
Best Mileage के लिए अपनाएं ये Tips
किसी भी बाइक के का माइलेज कई कारकों पर निर्भर करता है। जैसे बाइक का खराब रखरखाव उसकी हेल्थ पर और माइलेज पर काफी बुरा प्रभाव डालता है। बाइक को समय-समय पर सर्विस करवाना एक फायदेमंद काम हो सकता है। बाइक का माइलेज बाइक पर बैठे सवारियों पर भी निर्भर करता है। ज्यादा सवारी बैठाने पर बाइक के इंजन को ज्यादा फ्यूल की जरूरत होती है अथवा माइलेज सवारी के वजन पर भी निर्भर करता है। बाइक का माइलेज अच्छा बनाए रखने के लिए निम्न नीचे दिए गए कदम उठा सकते हैं।
- समय-समय पर बाइक की सर्विस करवाते रहना चाहिए।
- बाइक के रखरखाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी चाहिए। जो बाइक के अनचाहे खर्चे से भी बचाएगी।
- पेट्रोल भरवाते समय पेट्रोल के गुणवत्ता भी जांचना चाहिए। यह उसके माइलेज पर काफी प्रभाव डालती है।
निष्कर्ष: इस लेख में हमने भारत की Best Mileage Bikes को शामिल किया है। जिसमें बाइक की माइलेज क्षमता के साथ-साथ उसके इंजन और कीमतों की भी जानकारी दी है जिसका सोर्स गूगल हैं। इसमें किसी भी प्रकार की छुट्टी पाई जाने पर आप हमारी टीम को सूचित कर सकते हैं।