रोमांटिक हिंदी वेब सीरीज लिस्ट : बंद कमरे में अकेले देखें ये रोमांटिक वेब सीरीज

रोमांटिक हिंदी वेब सीरीज ने OTT पर खास जगह बनाई है। दर्शकों के दिलों को छू लेने वाली कहानी, गहराई भरे रिश्ते और भावनाओं से भरपूर ये वेब सीरीज दर्शकों को प्यार का अलग ही एहसास कराती है। इन रोमांटिक हिंदी वेब सीरीज में पहले मोहब्बत का अनोखा जादू, फिर अधूरी प्रेम कहानियों का दर्द और रिश्तो की खूबसूरती को अनोखे तरीके से पेश किया गया है। ताकि दर्शक एक रोमांचक कहानी में डूबे रहे। अगर आप भी रोमांटिक हिंदी वेब सीरीज के दीवाने हैं, तो यह लेख आपके लिए खास साबित होगा। जिसमें हम आपको रोमांटिक हिंदी वेब सीरीज लिस्ट देंगे। इन वेब सीरीज को आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए।

रोमांटिक हिंदी वेब सीरीज लिस्ट : मिसमैच्ड फ्रैंचाइजी

मिसमैच्ड रोमांटिक हिंदी वेब सीरीज में रोहित सुरेश सराफ और प्राजकता कोली ने मुख्य भूमिका निभाई है। जिसका डायरेक्शन आकर्ष खुराना और निपुण धर्माधिकारी ने किया है। सीरीज का पहला और दूसरा भाग साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। जबकि मिसमैच्ड 3 को 13 दिसंबर को रिलीज किया गया है। मिसमैच्ड फ्रेंचाइजी के तीनों ही भाग जबरदस्त हिट रहे हैं।

सीरीज में युवा दोस्ती, प्यार और सपनों को करीब से दिखाने का काम किया गया है। कहानी डिंपल और ऋषि के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। डिंपल एक ऐप डेवलपर है। जो अपने करियर पर फोकस करना चाहती है। जबकि ऋषि उसे अपना जीवनसाथी मान चुका है। इसके साथ ही दोनों के बीच प्यार, गलतफहमियों और संघर्ष का सिलसिला शुरू होता है। अब दोनों एक दूसरे के होंगे या फिर कहानी में कुछ नया ही ट्वीट है। यह जानने के लिए नेटफ्लिक्स पर देखें और लुफ्त उठाएं।

कॉलेज रोमांस

कॉलेज रोमांस हिंदी वेब सीरीज को 7 अगस्त 2018 को ओल्ट बालाजी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी। जिसका डायरेक्शन सिमरप्रीत सिंह, अपूर्व सिंह कार्की और पारिजात जोशी ने किया है। इस कॉमेडी ड्रामा रोमांटिक वेब सीरीज में कश्मीरा शाह, सुधांशु पांडे और अक्षय भानुशाली ने मुख्य भूमिका निभाई है।

कॉलेज रोमांस वेब सीरीज में युवा प्रेम कहानी देखने को मिलती है। जिसमें कॉलेज के जीवन, युवावस्था की जटिलताओं और रिश्तो की उलझनों को करीब से दर्शाया गया है। सीरीज का केंद्र बिंदु तीन दोस्त है। जो प्यार, दोस्ती और करियर की समस्याओं से जूझ रहे हैं। सीरीज में रोमांटिक रिश्तें, करियर में उतार चढ़ाव और कॉलेज लाइफ के मजेदार पहलुओं को बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है।

कर ले तू भी मोहब्बत

कर ले तू भी मोहम्मद वेब सीरीज को 21 अप्रैल 2017 को ओल्ट बालाजी (ALT Balaji) OTT प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया था। जिसमें प्राजक्ता कोली, सुमित आर्चवि और हितांशु रावत ने मुख्य भूमिका निभाई है. यह सीरीज प्यार और नाजुक रिश्तो के इर्द गिर्द घूमती है। जिसमें न सिर्फ रोमांस बल्कि नफरत और गुस्सा भी दिखाया गया है। प्राजक्ता कोली और सुमित के किरदारों के बीच के रिश्तें की जटिलताओं और रोजमर्रा की जिंदगी को करीब से दिखाने का काम किया गया है।

बंदिश बैंडिट्स

बंदिश बैंडिट्स वेब सीरीज को 4 अगस्त 2020 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था। जिसमें ऋतिक भौमिक, शंकर महादेवन, शीबा चड्ढा और श्रेया चौधरी ने मुख्य भूमिका निभाई है। जिसका डायरेक्शन आनंद तिवारी द्वारा किया गया है। यह रोमांटिक हिंदी वेब सीरीज संगीत आधारित रोमांटिक ड्रामा पर तैयार की गई है। जो भारतीय शास्त्रीय संगीत की खूबसूरती और युवा पीढ़ी के बीच के प्रेम को दर्शाने का काम करती है। बंदिश बैंडिट्स 2 भी 21 नवंबर 2024 को रिलीज की जा चुकी है। जो कहानी को आगे बढ़ाती है।

हाईवे लव फ्रैंचाइजी

हाईवे लव वेब सीरीज में ऋत्विक साहोरे, गयात्री भारद्वाज, सेठी साहिल और अनुप्रिया पंडित जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है। जिसका डायरेक्शन साहिर रजा द्वारा किया गया है। वेब सीरीज का पहला सीजन 16 जून 2023 को अमेजॉन मिनी टीवी पर जबकि दूसरा सीजन 4 अक्टूबर 2024 को अमेजॉन मैक्स प्लेयर पर रिलीज हुआ है।

यह सीरीज एक रोमांटिक और इमोशनल कहानी के साथ तैयार की गई है। जिसमें दिखाया जाता है कि एक सड़क यात्रा के दौरान दो अजनबी लोग एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करने लगते हैं। दोनों के बीच रिश्ते की शुरुआत एक दूसरे के जीवन की निजी समस्याओं को साझा करने से शुरू होती है। आगे चलकर दोनों एक दूसरे का सहारा बनते हैं। सीरीज रिश्तों की गहराई, प्यार और भरोसे पर टिकी है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment