Bigg Boss Season 19 का धमाकेदार आगाज़, प्रीमियर से पहले आएगा स्पेशल एपिसोड! जो बदलेगा बिग बॉस शो का इतिहास

By: महेश चौधरी

Last Update: August 3, 2025 12:20 PM

bigg boss season 19
Join
Follow Us

सलमान खान के विवादित रियलिटी शो Bigg Boss Season 19 को लेकर लगातार ताजा अपडेट मिल रही है। अब बिग बॉस 19 से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। इस बार शो के प्रीमियर से पहले एक खास एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा। जो दर्शकों की उत्सुकता को और भी ज्यादा बढ़ा देगा। इस बार बिग बॉस सीजन 19 में थीम, कंटेस्टेंट और शो के फॉर्मेट में बढ़ा बदलाव किया गया है। चलिए बिग बॉस 19 से जुड़ी ताजा अपडेट जानते हैं और साथ ही साथ जाएंगे बिग बॉस 19 रिलीज किया जाएगा।

बिग बॉस 19 क्या प्रीमियर से पहले होगा एक एपिसोड टेलीकास्ट

इस बार बिग बॉस मेकर्स दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज देने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक, बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। मगर इससे पहले ही शो का एक खास एपिसोड टेलीकास्ट होगा। जिसका नाम अग्नि परीक्षा रखा जाएगा। यह एपिसोड जिओ हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। इस एपिसोड को देखने के बाद बिग बॉस प्रेमियों की शो देखने की उत्सुकता और ज्यादा बढ़ने वाली है। हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा होना फिलहाल बाकी है। अगर ऐसा सच में होता है तो यह बिग बॉस के इतिहास में यह पहली बार होगा कि प्रीमियर से पहले ही कोई एपिसोड रिलीज कर दिया गया हो।

बिग बॉस 19 कहाँ देखें

जैसा की 24 अगस्त को शो का प्रीमियर रिलीज होगा। इसके बाद 25 अगस्त से शो की आधिकारिक रूप से शुरुआत की जाएगी। 25 अगस्त से दर्शक बिग बॉस 19 कलर्स टीवी पर देख सकेंगे। इसके अलावा दर्शक इसे 24×7 जिओ सिनेमा ऐप पर भी देख सकेंगे। शो इस बार 4 महीने की बजाए 5.5 महीनों का होगा। जिसमें से 3 महीने सलमान खान खुद होस्ट करेंगे।