Biggest OLA Season Sale: ओला ने शुरू की डिस्काउंट सेल 50 हजार से कम में मिल रहा है इलेक्ट्रिक स्कूटर

त्योहारी सीजन को देखते हुए ओला इलेक्ट्रिक ने साल की सबसे बड़ी सेल बिगेस्ट ओला सीजन सेल (Biggest OLA Season Sale 2024) की शुरुआत कर दी है। जिसके जरिए कंपनी स्कूटर की बिक्री में बढ़ोतरी करना चाहती है। ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस सेल की जानकारी देते हुए कहा है, कि ओला S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल 49,000 में उपलब्ध है। आईए जानते हैं, ओला की इस सेल का ग्राहकों को किस प्रकार फायदा होगा? और आप इस सेल का फायदा कब तक उठा सकते हैं?

Biggest OLA Season Sale

भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिए BOSE सेल यानी बिगेस्ट ओला सीजन सेल की जानकारी दी है। जिसकी शुरुआत 3 अक्टूबर से हो चुकी है। इस सेल के दौरान ग्राहक कंपनी के रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1 X को केवल 49,000 में खरीद सकते हैं। फेस्टिवल सीजन सेल में कंपनी द्वारा ग्राहकों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। जिनका ग्राहक फायदा उठा सकते हैं।

25 हज़ार तक का होगा फायदा

ओला S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेगुलर कीमत लगभग 74,999 एक्स शोरूम से शुरू होती है। मगर सेल के दौरान यह ग्राहकों को केवल 49,999 में ही उपलब्ध कराया जा रहा है। यानी ग्राहकों को सीधे तौर पर ₹25000 का फायदा हो रहा है। इसके अलावा ओला एस1 सीरीज के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ₹10000 की छुट दी जा रही है।

इस दौरान ग्राहक ₹21000 तक का अतिरिक्त लाभ उठा सकते हैं। जिसमें ₹5000 का एक्सचेंज बोनस, ₹7000 की बैटरी पर 8 साल की एक्सटेंडेड वारंटी, ₹3000 का हाइपर चार्जिंग क्रेडिट और ₹6000 का MoveOS फीचर अपडेट शामिल है। जबकि बड़ी स्टेप की खरीदारी करने पर फ्री स्कूटर कवर और फ्लोर मैट भी ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा।

ओला एस 1 X एलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला S1 X EV में तीन बैटरी विकल्प 2kWh, 3kWh और 4kWh का विकल्प उपलब्ध हैं। जिनकी सिंगल चार्ज रेंज क्रमशः 95Km, 143 किलोमीटर और 190 किलोमीटर है।

मॉडल टॉप स्पीड रेंज 
S1 X  4kWh90 km/h190 km/charge
S1 X  3kWh90km/h151 km/charge
S1 X  2kWh85km/h95 km/charge

बिगेस्ट ओला सीजन सेल कब तक जारी रहेगी

ओला इलेक्ट्रिक कि यह सेल कब तक जारी रहेगी। इसके बारे में कंपनी की ओर से सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। मगर कंपनी का कहना है, कि जब तक स्टॉक अवेलेबल रहेगा (आखिरी यूनिट तक) तब तक इस सेल को जारी रखेंगे। ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर आउट ऑफ स्टॉक होने के साथ ही यह सेल बंद होगी। 

Biggest OLA Season Sale – रेफरल प्रोग्राम

कंपनी ने बिक्री बढ़ाने के लिए मार्केटिंग का एक नया तरीका निकाला है। जिसमें कंपनी ने रेफरल प्रोग्राम लॉन्च किया है। कोई भी व्यक्ति जिसके पास पहले से S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर है। वह अपने दोस्त या परिचित को S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेफर कर सकता है। इसके बाद उसे ₹3000 कंपनी की ओर से दिए जाएंगे। साथ ही रेफरी को भी ₹2000 की छूट मिलेगी। जो भी ज्यादा रेफर करेगा उसे कंपनी 11,11,111 रुपए तक का पुरस्कार भी देने का वादा करती है।

ओला स्कूटर की सेल में आई गिरवाट

ताजा आंकड़ों का नजर डालें तो ओला इलेक्ट्रिक की सेल में तगड़ी गिरावट आई है। पिछले 7 महीने में कंपनी ने जबरदस्त बिक्री की है। मगर सितंबर में यह बिक्री लगभग 27% तक घट गई है। जुलाई में ओला इलेक्ट्रिक की लगभग 40,814 यूनिट्स की बिक्री हुई थीं। जबकि सितंबर में यह घटकर केवल 26,927 रह गई है। कंपनी ज्यादा से ज्यादा बिक्री करने के लिए लगातार अपने नेटवर्क और सेवाओं का विस्तार कर रही है। इसके लिए कंपनी ने हाल ही में OLA Hyper Service की भी घोषणा की है। जिस पर तेजी से काम चल रहा है।

ओला हाइपर सर्विस ग्राहकों की लंबे सफर के दौरान बैटरी डिस्चार्ज होने की असुविधा को दूर करेगी। जिसके लिए कंपनी देश के हर बड़े शहरों में जगह-जगह चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर रही है। जहां ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को बिना किसी शु:ल्क के हर कोई चार्ज कर सकेगा।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment