Border Gavaskar Trophy 2025 Live: कैसे हुई थी शुरुआत, पढ़ें अब तक का इतिहास और BGT से जुड़ी हर अहम जानकारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज 22 नवंबर को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच जारी है। Border Gavaskar Trophy 2025 के लिए खेला जा रहा यह पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होगा। टीम के कप्तानी रोहित शर्मा की जगह उप कप्तान जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं। बीसीसीआई की ओर से खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए टीम इंडिया के नए खिलाड़ियों की जानकारी भी शेयर की है। खेल प्रेमियों की नजर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025 पर टिकी हुई है। आइए इसके Border Gavaskar Trophy History और अब तक की विजेता टीम के बारे में डिटेल में जानते हैं।

Border Gavaskar Trophy 2025 Live Streamin

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुरू हो चुका है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग शुरू की है। जिसमें अब तक टीम इंडिया ने 59 रनों के साथ पांच विकेट भी खो दिए हैं। 5वें विकेट के रूप में ध्रुव जुरल का विकेट गिरा है। दूसरी और पारी की शुरुआत यश्वी जायसवाल ने की थी। जिन्होंने बिना रन बनाए ही विकेट गवा दिया। साथ ही तीसरे नंबर पर देवदत्त पडिक्कल ने भी बिना खाता खोले ही अपना विकेट गवा दिया। विराट कोहली का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। वे पांच रनों के निजी स्कोर के साथ मैदान से बाहर हुए।

भारत vs ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर की जा रही है। जिसका आप लाइव लुफ्त उठा सकते हैं।

Border Gavaskar Trophy 2025 Schedule 

मैचतारीख मैदान 
पहला मैच22 से 25 नवंबर पर्थ 
दूसरा मैच 6 से 10 दिसंबर एडिलेड ओवल 
तीसरा मैच 14 से 18 दिसंबर गाबा 
चौथा मैच 26 से 30 दिसंबर मेलबर्न 
पाँचवा मैच 3 से 7 जनवरीसिडनी

Border Gavaskar Trophy India Squad

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं। इनके अलावा ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), विराट कोहली, केएल राहुल, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर, अभिमन्यु ईश्वरन, नीतीश कुमार रेड्डी, यशस्वी जायसवाल,मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन और अश्विन टीम में शामिल है.

दूसरी और मेजबान टीम की पैट कमिंस कप्तानी कर रहे है. इनके सहित टीम में एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर),मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड,जोश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन का नाम शामिल है. 

Border Gavaskar Trophy History

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 28 नंबर 1947 को हुआ था। हालांकि इस मुकाबले को कोई विशेष नाम नहीं दिया गया। लगातार 50 टेस्ट मैच खेलने के बाद साल 1996 में दोनों देशों के बोर्ड ने मिलकर फैसला किया कि 51वीं टेस्ट सीरीज को एक खास टाइटल के साथ खेला जाए। इसके बाद दोनों देशों के महान क्रिकेटर्स ऐलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया) और सुनील गावस्कर (भारत) के नाम से इस खेल सीरीज को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नाम मिला। 

जिसके मुताबिक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 10 से 14 नवंबर 1996-97 को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला ग्राउंड में, जिसे अब अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से जाना जाता है, यहां हुआ। पहले मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट के साथ जीत का जश्न मनाया और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की पहला विजेता टीम इंडिया बनी। 

1996 से लेकर 2024 तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत कुल 16 टेस्ट सीरीज खेली गई है। इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लगभग 54 टेस्ट मैच हुए हैं। जिनमें से टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा। और कई ऐतिहासिक जीत और रिकॉर्ड भी बनाये हैं।

विवरण भारत का  प्रदर्शनऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
कुल टेस्ट मैच जीत23 16
कुल सीरीज जीत:105
अनिर्णायक 2003-2004 

Border Gavaskar Trophy के रिकॉर्ड

  • बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का खिताब सचिन तेंदुलकर के नाम है। जिन्होंने कुल 3,262 रन बनाए हैं।
  • नाथन लियोन प्ले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लिया है। इन्होंने कुल 26 मैच 47 पारियां खेलते हुए 116 विकेट गिराये है।
  • सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम है। जिन्होंने लगभग 9 शतक लगाये है।
  • सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के पास है। जिन्होंने कुल 46 कैच किये हैं।
Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment