Chat GPT ने लांच किया कमाल का फीचर: अब कॉल और व्हाट्सएप से भी कर सकेंगे चैट जीपीटी का इस्तेमाल, जानें क्या है चैट जीपीटी का नंबर

Chat GPT ने यूजर एक्सपीरियंस में बड़ा बदलाव किया है। जहां पहले Chat GPT का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को Open AI की वेबसाइट पर जाना पड़ता था या एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत पड़ती थी। वहीं अब लोग सीधे Chat GPT को कॉल कर सकते हैं या फिर व्हाट्सएप पर भी Chat GPT का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि यह सुविधा सभी लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है। आईए जानते हैं Chat GPT का कॉलिंग नंबर और व्हाट्सएप नंबर क्या है? और इसे कनेक्ट कैसे करें।

Chat GPT अब CALL और व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध 

Chat GPT ने हाल ही में एक नया फीचर पेश किया है। जिसके बाद लोग Chat GPT का आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे। यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए डेवलप किया गया है, जिन्हें ज्यादा टेक्नोलॉजी का ज्ञान नहीं है। इस फीचर के आने से लोग अब चैट जीपीटी को सीधे कॉल से कनेक्ट कर सकते हैं और अपनी क्वेरी से जुड़ी जानकारी का विवरण हासिल कर सकते हैं। हाल ही में Open AI के प्रोडक्ट चीफ ऑफिसर Kevin Well ने जानकारी दी है, कि ओपन एआई ने यह फीचर कुछ ही हफ्तों में डेवलप किया है। जिसके बाद लोग CHAT GPT तक आसानी से पहुंच बना सकते हैं।

फोन कॉल पर Chat GPT को कनेक्ट करने के लिए ओपन एआई ने रियल टाइम API का इस्तेमाल किया है। जबकि व्हाट्सएप पर Chat GPT 4O Mini API के माध्यम से यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

CHAT GPT को कॉल और व्हाट्सएप पर कनेक्ट कैसे करें?

चैट जीपीटी को कॉल के माध्यम से इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को 1-800-242-8478 पर कॉल लगाना होगा. आप यह कॉल स्मार्टफोन से लेकर प्रीपेड और लैंडलाइन के माध्यम से भी कर सकते है। इसके अलावा व्हाट्सएप पर चैट जीपीटी का एक्सेस हासिल करने के लिए इसी नंबर (1-800-242-8478) पर मैसेज भेजना होगा।

हालांकि चैट जीपीटी का एडवांस स्तर पर इस्तेमाल करने के लिए ऐप और वेबसाइट ही बेहतर माना गया है। चैट जीपीटी को कॉल के माध्यम से इस्तेमाल करने की सुविधा फिलहाल अमेरिका में शुरू की गई है। कोई भी अमेरिका अपने एक नंबर से हर महीने चैट जीपीटी को कॉल के माध्यम से 15 मिनट के लिए इस्तेमाल कर सकता है। समय के साथ यह अवधि बढ़ाई जा सकती है। जबकि व्हाट्सएप के जरिए Chat GPT का इस्तेमाल करने की यह सुविधा सभी जगह उपलब्ध करा दी गई है। जहां पहले Chat GPT उपलब्ध था।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment