Devara Movie Review in Hindi: एनटीआर जूनियर और सैफ अली खान स्टारर फिल्म देवरा 27 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज कर दी गई है। जिसे दर्शकों की मिलती-जुलती प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म की कहानी से दर्शन ना खुश है। साथ ही फिल्म का डायरेक्शन भी कमजोर नजर आया है। आईए जानते हैं देवरा का पहला दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा है? और यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती है या नहीं।
Table of Contents
Devara Movie Review in Hindi
देवरा फिल्म में एनटीआर जूनियर और सैफ अली खान के साथ-साथ जान्हवी कपूर का भी मुख्य भूमिका में नाम शामिल है। इनके अलावा मुरली शर्मा, अभिमन्यु सिंह, श्रुति मराठे, चैत्रा राय, राम्या कृष्णन ने सहायक भूमिका निभाई है।
देवरा फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की शुरुआत जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान की अपराधिक दुनिया के साथ होती है। जिसमें वह मिलकर समुद्र के जरिए कई गैरकानूनी काम करते हैं। बंदरगाहों में आने-जाने वाले जहाज जिस रास्ते से गुजरते हैं। वहां चारों ओर चार गांव बसे हैं। हर एक गांव किसी न किसी कला में काफी निपुण है। गांव वाले पहले यहां के राजा के रक्षक हुआ करते थे। मगर अंग्रेजो के जाने के बाद उनकी अगली पीढ़ी समुद्री जहाजों में तस्करी करने लगी। उनमें से ही देवरा और भैरा एक जोड़ी है।
देवरा अवैध हथियारों की तस्करी करने वाला एक गिरोह चलाता है। मगर उसे एक दिन समझ आ जाता है, कि वह जिन हथियारों की तस्करी में मदद करता है। वही हथियार उसके गांव की बर्बादी का कारण भी बनते हैं। जहां से उसका हृदय परिवर्तन होता है। और वह यह सब कुछ बंद करने की भैरा को सलाह देता है। देवरा का यह परिवर्तन भैरा को जरा भी पसंद नहीं आया और वह उसे मारने की योजना बनाना शुरू करता है।
मगर देवरा सभी तस्करों को खत्म करने के बाद अचानक से लापता हो जाता है। फिल्म की कहानी में सस्पेंस की मिठास की कमी है। दर्शक हर दूसरे सीन को पहले ही अनुमान करने में सफल रहे। ऐसा लगता है की फिल्म की कहानी को जबरन खींच जा रहा है।
देवरा फिल्म का निर्देशन कैसा और किसने किया है?
फिल्म के डायरेक्टर कोराटाला शिवा डायरेक्शन में नया प्रयोग करने में असफल रहे। हर एक सीन दर्शकों के मन में सवाल छोड़ता है। जिसका जवाब अगले सीक्वल में मिल सकता है। फिल्म की कहानी भी ज्यादा खास और चौकाने वाली नहीं लगती। हालांकि बैकग्राउंड म्यूजिक और एक्शन सीन दर्शकों को फिल्म देखने के लिए उत्साहित करते हैं। फिल्म की समय सीमा 30 से 40 मिनट तक कम की जा सकती थी। मगर कहानी को जबरन खींचा गया है।
दूसरी और जान्हवी कपूर को बहुत कम स्क्रीन टाइम दिया गया है। फिल्म के दूसरे हाफ के बाद तो वह लगभग फिल्म से गायब सी हो गई है। मुश्किल से दो या तीन सीन में वह नजर आती है।
जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान का अभिनय
जूनियर एनटीआर को लेकर सोशल मीडिया में काफी हाइप बनी हुई थी। जो फिल्म की रिलीज के बाद कमजोर पड़ती नजर आई है। उनका डबल किरदार दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं। हालांकि उनकी एक्टिंग और एक्शन बेमिसाल है। मगर डबल रोल होने के चलते उन्हें काफी ज्यादा स्क्रीन टाइम मिला है। जो कहीं ना कहीं भैरा के किरदार को दबाने की कोशिश करता है। सैफ अली खान के चेहरे पर विलन के हाव-भाव दर्शकों को पसंद आए हैं। मगर फिल्म की कमजोर कहानी यह मजा भी छीन लेती है।
देवरा फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की
फिल्म की प्री-बुकिंग काफी अच्छी हुई। मगर दर्शन जिस उम्मीद से फिल्म देखने गए थे। वह पूरी होती नजर नहीं आ रही है। जो फिल्म की अगले दिनों में होने वाली कमाई को प्रभावित करेगी। फिर भी देवरा फिल्म ने पहले ही दिन लगभग 35 करोड़ का कलेक्शन कर कर लिया है। हालांकि पहले दिन की कमाई अभी भी जारी है। जिसके फाइनल आंकड़े कल तक सामने आएंगे।
देवरा फिल्म देखनी चाहिए या नहीं
अगर आप एक नई कहानी और शानदार डायरेक्शन की उम्मीद से यह फिल्म देखने जाते हैं, तो आप निराश ही होंगे। जबकि फिल्म से थोड़ा बहुत हंसी मजाक, न के बराबर सस्पेंस और औसत एक्शन की उम्मीद पूरी हो सकती है। अंततः ज्यादातर दर्शकों से फिल्म को नकारात्मक रिव्यू मिल रहे हैं। जिसका करण फिल्म की कमजोर कहानी है।