Dil Luminati Show की बुकिंग में हुई कालाबाज़ारी, 3 गुना ज्यादा दामों में मिल रहे हैं टिकट

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का Dil Luminati Show (दिल लुमिनाटी शो) 26 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। जो करीब 2 महीने तक जारी रहेगा। इस दौरान दिलजीत को करीब 10 शहरों में सफर करना होगा। यह शो इतना पॉपुलर है, कि चारों ओर इसी के चर्चे हो रहे हैं। इसकी पापुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हो, कि इस शो के टिकट की प्री-बुकिंग में महज 60 सेकंड्स में ही सारे टिकट बिक गए। हर कोई शो को लाइव देखने की पूरी कोशिश कर रहा है। जिसके लिए उसे टिकट मिलना लगभग मुश्किल है। आईए जानते हैं आखिर चंद मिनटों में ही सारें टिकट कैसे बिक गए और इसके पीछे की असली कहानी क्या है।

Dil Luminati Show कब और कहाँ होगा

Dil Luminati Show की शुरु 26 अक्टूबर को दिल्ली से होगी। इसके बाद 16 नवंबर को हैदराबाद, 17 नवंबर को अहमदाबाद, 22 नवंबर को लखनऊ, 24 नवंबर को पुणे, 30 नवंबर को कोलकाता, 6 दिसंबर को बेंगलुरु, 8 दिसंबर को इंदौर, 14 दिसंबर को चंडीगढ़ और 29 को गुवाहाटी में आयोजित किया जाएगा। जो लगभग 2 महीने तक देश की लगभग 10 अलग-अलग लोकेशन पर लाइव देखा जा सकता है। इसी बीच सिंगर दिलजीत को 9 नवंबर को अबूदाबी का भी सफर करना होगा।

कुछ ही मिनटों में बिक गए Dil Luminati Show के सारे टिकट 

शो की टिकट्स की 10 सितंबर दोपहर 1:00 बजे प्री-बुकिंग शुरू की गई थी। जो केवल एचडीएफसी पिक्सल क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए ही थी। मगर प्री-बुकिंग के दौरान ही शो के सारे टिकट कुछ ही मिनटों में सोल्ड आउट हो गए। इसके बाद 12 सितंबर को टिकट्स की आम बिक्री शुरू की गई थी। जिसमें भी कुछ ही सेकंड्स में सारे टिकट खरीद लिए गए। और लाखों फैंस का तो शो देखने का सपना सपना ही रह गया। उन्हें खाली हाथ रहना पड़ा।

Dil Luminati Show Tickt Price List

सिंगर दिलजीत के इस शो के टिकट कई प्रकार के थे। जिनकी कीमतें भी अलग-अलग रखी गई थीं। शो का सबसे सस्ता टिकट 1,499 (सिल्वर टिकट) रूपए का था। जबकि सबसे महंगा टिकट 12,999 रूपये में उपलब्ध था। इसके अलावा 3999 रूपये (गोल्ड टिकट), 49,99 रूपये, 5,999 रूपये और 9,999 रूपये के टिकट उपलब्ध थे। इतनी ज्यादा कीमत होने के बावजूद शो के सभी टिकट 1 मिनट से भी कम समय में आउट ऑफ़ स्टॉक हो गए। आईए इसके पीछे की कालाबाजारी को समझते हैं।

दिल लुमिनाटी शो के टिकट में हुई कालाबाजारी

दिल लुमिनाटी शो बेशक काफी पॉपुलर है। मगर इसमें हुई जबरदस्त टिकट बुकिंग कोई आम बुकिंग नहीं है। बल्कि इसमें कॉर्पोरेट बुकिंग की गई है। जिसमें किसी एक व्यक्ति या एजेंसी द्वारा एक साथ सभी टिकट को रेगुलर/उपलब्ध कीमत पर बुक कर लिया गया है। और बाद में इन्हें ब्लैक मार्केट में ज्यादा कीमत पर बेचा जाता है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दावा किया है, कि दिल लुमिनाटी शो के टिकट ब्लैक में लगभग दो से तीन गुना ज्यादा कीमतों पर बेचें जा रहे हैं। जिसमें 9 से 12000 रुपए वाले टिकटों की कीमत लगभग 30 से 35,000 के बीच बताई जा रही है।

बता दें, कॉर्पोरेट बुकिंग सिर्फ पैसा कमाने के उद्देश्य से ही नहीं की जाती है। बल्कि इसके पीछे फेक हाइट क्रिएट करना भी एक कारण हो सकता है। जब किसी शो या फिल्म के टिकट भारी संख्या में खरीदे जाते हैं, तो उसके टिकट्स की डिमांड ज्यादा बढ़ती है। जो लोगों का ध्यान खींचती है। और एक सामान्य शो या फिल्म भी काफी अच्छी कमाई कर जाता है। इसमें अक्सर शो आयोजित करने वाले या फिल्म मेकर्स का ही हाथ होता है। इसे एक प्रकार से मार्केटिंग का हिस्सा भी मान सकते हैं। हालांकि यह एक प्रकार से दर्शकों की भावनाओं और विश्वास के साथ खिलवाड़ होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment