दिवाली के त्योहार पर वाहन खरीदना काफी शुभ माना जाता है। जिसको ध्यान में रखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां भी अपने व्हीकल पर जबरदस्त बचत ऑफर (Diwali Discount Offer on Bikes) लागू करती है। जो ग्राहकों के लिए सोने पर सुहागे का काम करता है। दिवाली के त्योहार पर कई कंपनियों द्वारा अपनी बाइक पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। जो ग्राहकों का ध्यान खींच रहा है। इन डिस्काउंट ऑफर में इलेक्ट्रिक और पेट्रोल बाइक के साथ-साथ सीएनजी बाइक का नाम भी शामिल है। आईए इनके बारे में एक-एक करके जानकारी लेते हैं।
Hero Splendor Plus
हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक देश की सबसे ज्यादा भरोसेमंद और टिकाऊ बाइक के तौर पर गिनी जाती है। ज्यादातर लोग हीरो स्प्लेंडर प्लस ही खरीदना पसंद करते हैं। यह बाइक 97.2 सीसी क्षमता के सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ तैयार की गई है। जो 8.02 PS की पावर और 8.05 एनएम का अधिकतम जेनरेट करती है।
हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक की टॉप स्पीड 87-93 Km प्रति घंटा तक पहुंचती है। जिसका औसत माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर रहता है। बाइक की कीमत की बात करें तो यह बाइक 75,441 से लेकर टॉप मॉडल 83,481 रुपए एक्स शोरूम तक पहुंचता है। जिस पर दिवाली बचत ऑफर के दौरान 5,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Bajaj Pulsar N125 Discount Offer on Diwali
बजाज पल्सर एन125 एक स्पोर्टी डिजाइन प्रीमियम सेगमेंट बाइक है। जिसका अपडेटेड मॉडल हाल ही में लॉन्च किया गया था। यह बाइक 124.58 सीसी क्षमता के दमदार इंजन से लैस है। जो 12 Ps की शक्ति और 11Nm का टॉक उत्पन्न करता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलने वाली है। जिसकी टॉप स्पीड 103 किलोमीटर प्रति घंटे और औसत माइलेज 43 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक रहता है। वही बाइक की कीमत की बात करें तो यह 94,707 रुपए से लेकर 98,707 तक पहुंचती है। जिस पर दिवाली डिस्काउंट ऑफर के दौरान ₹10,000 तक की छुट्टी मिल सकती है। इसके अलावा कंपनी की N160, N150 Bike, N200 और 125 बाइक पर भी ₹10,000 तक की छूट ऑफर की जा रही है।
Bajaj Freedom 125 Diwali Offer
बजाज की यह बाइक देश की एकमात्र बाइक है। जो CNG से चलती है। जिसमें 2 लीटर फ्यूल टैंक के साथ-साथ 2 किलोग्राम का CNG टैंक भी लगाया गया है। 1 किलो सीएनजी गैस से बाइक 100 किलोमीटर तक की रेंज देती है। जबकि 1 लीटर पेट्रोल ईंधन के साथ अधिकतम 50 से 52 किलोमीटर तक का माइलेज मिलता है। इसमें 124.58 सीसी क्षमता का इंजन लगाया गया है। जो 9.5 पीएस की शक्ति और 9.7 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।
बजाज फ्रीडम 125 बाइक की टॉप स्पीड 93.4 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचती है। जबकि सीएनजी ईंधन से चलाने पर 90.5 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ती है। बाइक की कीमत 95,000 से लेकर 1.10 लाख एक्स शोरूम तक पहुंचती है। कंपनी की ओर से बजाज की इस नई सीएनजी बाइक पर ईएमआई पर छूट दी जा रही है। इसके साथ ही शोरूम द्वारा फ्री हेलमेट भी दिवाली गिफ्ट में दिया जाएगा।
Discount on Pure EV Bikes
Pure EV Bikes पर भी दिवाली डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की गई है। जिसमें कंपनी की दो इलेक्ट्रिक गाड़ियों eco Dryft और eTryst X पर फ्लैट ₹20000 के डिस्काउंट की घोषणा की गई है। इसके बाद दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत ₹99,999 रुपए एक्स शोरूम तक कम हो जाती है।
दोनों ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों में कई दमदार फीचर्स कि सुविधा मिलती है। जिसमें क्लाउड अलर्ट, कास्टिंग रीजनरेशन, स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट एसिस्ट, पार्किंग असिस्टेंट और रिवर्स मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।
eco Dryft बाइक की सिंगल चार्ज रेंज 171 किलोमीटर तक मिलती है। जो मौजूदा समय में काफी बेहतरीन रेंज मानी जाती है। दूसरी ओर eTryst X बाइक को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 175 किलोमीटर तक की अधिकतम रेंज देने की क्षमता रखती है।