रक्षाबंधन पर बहन को दें ये शानदार स्कूटर गिफ्ट, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

अगर आप भी अपनी बहन को रक्षाबंधन के त्योहार पर स्कूटी (Electric Scooter) उपहार करना चाहते हैं, तो यहां हम आपको बहुत ही किफायती और हाई रेंज और बेस्ट माइलेज वाले स्कूटर और इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी शेयर करेंगे। जो लड़कियों के हिसाब से काफी बेहतरीन स्कूटर है। इन स्कूटर की कीमत ₹100000 के नीचे रहने वाली है। इसके साथ ही फाइनेंस पर खरीदने पर यह मात्र 17 से ₹25000 के डाउन पेमेंट के साथ खरीदे जा सकते हैं।

Best Rakhi Gift For Sister

राखी पर बहन को स्कूटर देना एक उपयोगी गिफ्ट होगा। जो उनके सफर का साथी बनेगा। खासकर लड़कियों के लिए स्कूटर का चयन करते समय कई खास पैरामीटर का ध्यान रखा जाता है। जिसमें स्कूटर की हाई परफॉमेंस होने के साथ-साथ वजन में हल्का भी होना चाहिए। ताकि उनको ट्रैफिक में अथवा छोटी गलियों में चलाना आसान हो।

Ola S1 X Electric Scooter

Ola S1 X Electric Scooter
Ola S1 X Electric Scooter
Scooter Ola S1 X 
बैटरी 4Kwh 
रेंज 190 km/charge 
चार्जिग समय7.4H
टॉप स्पीड 85 kmph 
प्राइस 87 हज़ार 

देश के सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर में ओला S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम भी शामिल है। जो 4kwh की बैटरी क्षमता के साथ तैयार किया गया है। इसकी Top & High Speed 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह स्कूटर जीरो से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 4.1 सेकंड समय लेता है। जबकि 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के लिए 8.1 सेकंड का समय लेता है। 

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में कई वेरिएंट्स और कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जिसकी कीमत 87,524 एक्स शोरूम से शुरू होती है। 

यह एक तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जो 85 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ़्तार देता है। इसके साथ ही यह जबरदस्त फीचर्स और किफायती कीमत में मिलने वाला शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है। OLA S1X एक लाख से कम की कीमत में मिलने वाला सबसे ज्यादा रेंज देने की क्षमता रखने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

Honda Activa 6G Electric Scooter

Honda Activa 6G Electric Scooter
Honda Activa 6G Electric Scooter
Scooter Honda Activa G6
टाइप पैट्रोल 
इंजन 109 सीसी
टॉप स्पीड स्पीड 85 kmph 
माइलेज 50 kmpl
फ्यूल टैंक 5.5 L
प्राइस 91,000 /-

होंडा एक्टिवा 6G इलेक्ट्रिक स्कूटर में 109.51 सीसी का इंजन लगाया गया है। जो लगभग 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने के लिए जिम्मेदार है। इसमें 5.3 लीटर क्षमता की फ्यूल टंकी देखने को मिलती है। यह स्कूटर कई बेहतरीन फीचर्स एनालॉग स्पीडोमीटर, पैसेंजर फुट रेस्ट, ओडोमीटर,  ESP टेक्नोलॉजी, ड्रम ब्रेक्स, शटर लॉक जैसे कई फीचर्स के साथ आता है। यह स्कूटर कुल 109 किलोग्राम वजन में तैयार किया गया है। जो मार्केट में शानदार परफॉर्म कर रहा है। स्कूटर का अगला मॉडल G7 भी लांच किया जा चुका है। 

होंडा एक्टिवा 6G की कीमत की बात करें, तो यह स्कूटर ऑन रोड कीमत 91 हज़ार में उपलब्ध है। फाइनेंस कराने पर प्रतिमाह ₹2400 के EMI प्लान के साथ शुरू कर सकते हैं।

Hero Electric Optima Scooter 

Hero Electric Optima Scooter
Hero Electric Optima Scooter
स्कूटर Hero Electric Optima Scooter
टाइप इलैक्ट्रिक
बैटरी 2 kWh 
Top Speed 45 kmph 
Range 140 km/charge 
Charging time 4.5H 
Price 85 हजार एक्स शोरूम 

Hero Electric Optima Scooter CX ड्यूल बैटरी ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। जो 1.53 किलोवाट बैटरी से लैस है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 140 किलोमीटर देने के लिए सक्षम है। जिसकी टॉप एंड हाई स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो मात्र 85000 में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है।

राइडर के नजरिए से सभी आवश्यक फीचर्स इस स्कूटर में देखने को मिलते हैं। इसके साथ ही एक लंबी सीट जो सवारी को भी आरामदायक सफर का अनुभव देने के लिए जिम्मेदार है। यह स्कूटर मात्र 93 किलोग्राम वजनी है, जिसे ट्रैफिक और छोटी सड़कों वाले इलाकों में भी आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। 

Hero Electric Photon Scooter 

Hero Electric Photon Scooter
Hero Electric Photon Scooter
Scooter Hero Electric Photon Scooter 
टाइप Electric 
बैटरी 26Ah
मोटर 1.2 Kw 
रेंज 90 से 108 km 
चार्जिंग समय 4 से 5 घंटे 
टॉप स्पीड 45 kmph 
प्राइस 1.15L

जबरदस्त रेंज और बेहतरीन फीचर्स वाला यह स्कूटर किफायती कीमत में उपलब्ध है। जो 26Ah कैपिसिटी की बैटरी और 1.2 Kwh की मोटर से लैस है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद बेस वेरिएंट 90 किलोमीटर से 108 किलोमीटर तक की अधिकतम रेंज देने के लिए जिम्मेदार है। जिसकी टॉप स्पीड लगभग 45 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फाइनेंस पर खरीदने पर मात्र ₹17000 का डाउन पेमेंट देकर इसे आप घर ला सकते हैं। जिसकी हर महीने (60 महीनों) लगभग ₹2100 की ईएमआई चुकानी होगी। इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.15 लाख से शुरू होती है जो एक शानदार डील की पेशकश करता है। 

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment