Elon Musk On Open Ai : एलन मस्क ने OpenAi की आलोचना की 

AI टेक्नोलॉजी अब दुनिया का भविष्य है. जिसे लेकर एक्सपर्ट्स अपना-अपना मत देते है. लेकिन Elon Musk हमेशा ही AI टेक्नोलॉजी को घातक बताते आये है. जो सभी इंसानो की नौकरी खत्म कर देगी। और इसके आधार पर इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की बुनियाद में भी काफी उथल पुथल होगी। हालही में एलन मस्क ने OpenAi को लेकर पोस्ट की है की अब OpenAi ओपन नहीं रहा है. और कम्पनी अपने वादों से भटककर मुनाफा कमाने पर ध्यान दे रही है.

Elon Musk On Open AI : एलन मस्क ने अपने X (ट्विटर) पर OpenAi को लेकर एक पोस्ट की है. जिसमे उन्होंने बताया की अब OpenAi ओपन नहीं रही है. अब कम्पनी अपने सभी पुराने वादों से भटक चुकी है. अब कम्पनी का सिर्फ प्रॉफिट बनाने का एकमात्र उद्देश्य रहा है. OpenAi एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन थी. जो अब सिर्फ एक व्यपारिक संघठन बनाकर काम कर रही है.

Open Ai की आलोचना की 

एलन के मुताबिक, ओपन एआई की शुरुआत एक नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन के रूप में की गई थी. जिसका उद्देश्य लोगों के लिए एआई टेक्नोलॉजी को उपयोगी और सुरक्षित बनाना था. लेकिन अब कम्पनी अपने उद्देश्य को भूलकर सिर्फ प्रॉफिट बनाने के लिए काम कर रही है. और सिर्फ अपने फायदे की सोच रही है. जो कम्पनी के उद्देश्य और AI की पारदर्शिता पर सवाल खड़ा करती है.

OpenAI को लेकर एलन के इस ट्वीट का कम्पनी की ओर से कोई जवाब नहीं आया. जानकारी के लिए बता दे एआई टेक्नोलॉजी काफी तेजी से फैल रही है और एक्सपर्ट्स इसके उपयोग को लेकर तरह-तरह की राय और चेतावनियाँ भी दे रहे है.

कई लोग एलन के मत से सहमत है. और उनका मामना है की OpenAI को अपने मूल उद्देश्यों के साथ ही आगे बढ़ना चाहिये। दूसरी और कई लोगों ने इसमें सहमति जताई है की कम्पनी या संगठन में समय के साथ बदलाव आना लाजमी है. इसका व्यापारीकरण आवश्यक हो गया था.

OpenAI ने एलन को जवाब नहीं दिया

एलन मस्क लगातार किसी न किसी मुद्दे को लेकर हमेशा न्यूज़ में बने रहते है. इनके द्वारा open ai की आलोचना का कम्पनी की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है. ऐसा नहीं है की एलन ने पहले बार ओपन एआई को लेकर आलोचना की है. ये लगातार ओपन एआई को निशाने पर ला रहे है. पिछले साल भी एआई में कुछ खास बदलाव किये गए थे. जिनको लेकर भी एलन को शिकायत थी. हालाँकि वो कई बार कम्पनी को सुझाव भी देते नजर आये है.

एलन ने ट्विट कर एक बार फिर एआई टेक्नोलॉजी से होने वाले खतरों और इसकी पारदर्शिता को लेकर बहस छेड़ दी है. अब यह देखना बाकि है की ओपन एआई के संस्थापक एलन के आरोपों का कितना सटीक और संतुष्टिभरा जवाब दे पाते है.

ऐसे हुई थी Open Ai की शुरुआत 

Sam Altman Open Ai CEO
image: Sam Altman Open Ai CEO | Source: Google

ओपन एआई संगठन की शुरुआत साल 2015 में Sam Altman, एलन मस्क, ग्रेग ब्रॉकमैन ने अपने अन्य साथियों के मिलकर एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन के रूप में की थी. जिसका उद्देश्य सिर्फ एआई टेक्नोलॉजी का विकास कर दुनिया के लिए सुरक्षित और उपयोगी बनाना था.

आगे चलकर एलन मस्क ओपन एआई से बाहर हो गए. क्योंकि एलन ने अपने समय, पैसा और ध्यान को खुद की कंपनियों टेस्ला, और स्पेस X के लिए देना सही समझा। उनके पास इन कंपनियों को सफल बनाने के लिए कई योजनायें थी जिसपर वो काम करना चाहते थे. एलन का इस एआई संगठन से दूर होने के पीछे दूसरा बड़ा कारण ये भी था की इसमें कुछ ऐसे बदलाव किये गए जो एलन को खटकने लगे. और उनके चलते सभी के बिच विवाद होने लगा.

एलन के निकल जाने के बाद सैम ने ओपन एआई की कमान संभाली। और इसे आगे बढ़ाया। साल 2022 में पहले बार इसके सभी लोगों के लिए ओपन सोर्स किया गया.

Open Ai को साल 2022 के अंतिम महीने में लांच किया गया था. जिसके लांच होते ही एक ही दिन में मिलियन्स की संख्या में यूजर्स मिल गए है. हालाँकि धीरे-धीरे इसके यूजर्स की संख्या में कमी दर्ज की गई. लेकिन शानदार यूजर इंटरफ़ेस और सटीक जवाब मिलने के कारण लोगों का इसपर विश्वास बना रहा.

कम्पनी ने लगातार इसको इम्प्रूव किया और समय-समय पर अपग्रेड भी किया। हालही में open ai ने लेटेस्ट वर्जन GPT-4o लांच किया है. जो पहले सभी चैटबॉट की तुलना में ज्यादा एक्यूरेट जवाब देने में सक्षम है. चैटजीपीटी GPT-4o इंसानों के भावनाओं, संकेतों और आवाज निकलने में भी सक्षम है. जो एक शानदार उपलब्धि है.

निष्कर्ष : इस न्यूज़ लेख में OpenAI से जुडी जानकारी दी गई है. एलन मस्क के द्वारा हालही में ट्वीट के बाद फिर से ai तकनिकी से जुडी सुरक्षा और पारदर्शिता को लेकर सवाल उठ खड़े हुए है. एलन हमेशा से ही इस टेक्नोलॉजी को काफी खतरनाक बताते आए है. एलन के आरोपों का कम्पनी की तरफ से कोई खास रिएक्शन नहीं आया है.

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment