Emergency Movie Box Office Collection in Hindi: पहले वीकेंड पर हुई बम्पर कमाई, शनिवार को कमायें इतने करोड़

By: महेश चौधरी

Last Update: December 28, 2025 6:38 AM

Emergency Movie Box Office Collection in Hindi
Join
Follow Us

17 जनवरी को कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म रिलीज की गई थी। फिल्म ने पहले ही दिन काफी कमजोर प्रदर्शन के साथ फ्लॉप का रास्ता पकड़ लिया था। मगर पहले वीकेंड पर इमरजेंसी फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है। कंगना की लगातार फ्लॉप फिल्मों की लाइन में इमरजेंसी फिल्म को एक बड़ी सफलता के तौर पर भी गिना जा रहा है। आइये Emergency Movie Box Office Collection in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

Emergency Movie Box Office Collection in Hindi

कंगना रनौत के डायरेक्शन में बनी पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म इमरजेंसी ने ओपनिंग डे पर मात्र 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म का यह हाल उस वक्त हुआ, जब फिल्म के टिकट की कीमत मात्र ₹99 रखी गई थी। पहले ही दिन कमजोर शुरुआत के साथ फिल्म ने फ्लॉप होने के संकेत दे दिए थे। लोगों को यह पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई। 

वीकेंड पर पकड़ी कमाई की रफ्तार

इमरजेंसी फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को पिछले दिन के मुकाबले 44% ज्यादा कलेक्शन किया है। शनिवार को इमरजेंसी फिल्म का कुल 3.60 करोड़ का कलेक्शन हुआ है। जबकि रविवार को Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक इमरजेंसी ने 2.3 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। जो देर रात तक लगभग 3 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल रहेगी। फिल्म का कुल बजट 25 करोड़ बताया जा रहा है.

दिन-1 [पहला शुक्रवार]₹ 2.5 Cr
दिन-2 [ पहला शनिवार]₹ 3.6 Cr
दिन-3 [ पहला रविवार]₹ 2.7 Cr **
इमरजेंसी टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन₹ 8.8 Cr
मूवी बजट₹25 Cr

फिल्म ने अब तक 8.40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। बेशक वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तगड़ा उछाल आया है। मगर यह देखना दिलचस्प होगा कि सोमवार से कमाई की यह रफ्तार बरकरार रहेगी या नहीं।